Latest Hindi Banking jobs   »   एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए...

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठक,

banking-quiz

SBI PO Mains परीक्षा के लिए केवल कुछ ही दिन शेष है. यह समय SBI PO Mains के लिए Banking Awareness की आपकी तैयारी में तेजी लाने का है. यह upcoming banking recruitment examination की तैयारी में आपकी सहायता करेगा. 

Q1. बंगाल में बैंकिंग संकट के बाद ________ वर्ष में पहली बार बैंकों के साथ जमा जमा बीमा की अवधारणा को ध्यान में रखा गया है.
(a) 1941
(b) 1933
(c) 1961
(d) 1948
(e) 1919

Q2. जमा बीमा निगम (डीआईसी) विधेयक 21 अगस्त, 1961 को संसद में पेश किया गया था. इसे संसद द्वारा पारित करने के बाद, विधेयक को 7 दिसंबर, 1961 को राष्ट्रपति की सहमति मिली और जमा बीमा अधिनियम, 1961, 01 जनवरी ______को लागू किया गया था
(a) 1962
(b) 1975
(c) 1956
(d) 1949
(e) 1935
Q3.  भारतीय रिज़र्व बैंक को 14 जनवरी 1971 को प्रवर्तित कर सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी को सीजीसीआई नामित किया गया था. CGCI में पहले “C” का क्या अर्थ है?
(a) Common
(b) Conclusion
(c) Corporation
(d) Concept
(e) Credit
Q4. DIC विधेयक 21 अगस्त 1 9 61 को संसद में पेश किया गया था. DIC में “D” का क्या अर्थ है?
(a) Distance
(b) Development
(c) Deposit
(d) Demand
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. DICGC का पूर्ण रूप क्या है
(a) Deposit Investment and Credit Guarantee Corporation
(b) Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation
(c) Deposit Insurance and Credit Guarantee Company
(d) Demand Insurance and Credit Guarantee Corporation
(e) Deposit Installment and Credit Guarantee Corporation
Q6. DICGC कब अस्तित्व में आया था
(a) 15 जुलाई 1949
(b) 15 जुलाई 1961
(c) 15 जुलाई 1982
(d) 15 जुलाई 1972
(e) 15 जुलाई 1978
Q7. डीआईसीजीसी की अधिकृत पूंजी 50 करोड़ है, जो पूरी तरह से किसके द्वारा जारी और अभिदा है-
(a) भारत सरकार
(b) सिडबी
(c) नाबार्ड
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
(e) सेबी
Q8. जमा बीमा (डीआईसीजीसी) योजना के तहत किस प्रकार के बैंक आते है?
(a) भारत में कार्यरत विदेशी बैंकों की शाखाओं सहित सभी वाणिज्यिक बैंक
(b) स्थानीय क्षेत्र बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) उपरोक्त सभी
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. प्रारंभ में (1968 से पहले), डीआईसीजीसी अधिनियम की धारा 16 (1) के प्रावधानों के तहत, प्रति जमाकर्ता के लिए बैंक की सभी शाखाओं में “उसी अधिकार में और उसी क्षमता” में उनके (उन) द्वारा आयोजित जमाराशियों के लिए बीमा कवर को केवल _____ तक सीमित किया गया था.
(a) 1500 रूपये
(b) 2500 रूपये
(c) 10000 रूपये
(d) 50000 रूपये
(e) 100 रूपये
Q10. डीआईसीजीसी के वर्तमान अध्यक्ष कौन है??
(a) हर्ष कुमार भंवला
(b) एस.एस. मुंद्रा
(c) एन.एस. विश्वनाथन
(d) आर. गांधी
(e) अजय त्यागी

एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1
एसबीआई पीओ मैन्स परीक्षा के लिए बैंकिंग जागरूकता की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_5.1