Latest Hindi Banking jobs   »   Banking Awareness Questions for IBPS RRBs...

Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 in hindi

प्रिय पाठकों,

Banking-Awareness-Questions-for-IBPS-RRBs-Exam-2017

IBPS RRBs PO और Clerk Exam 2017 के प्रश्न

IBPS RRBs Mains. में अब कुछ ही माह शेष है. यह समय है  IBPS RRBs PO and Clerk Mains. .के लिए बैंकिंग जागरूकता की तैयारी में तेज़ी लाने का. बैंकिंग के प्रश्न आगामी बैंकिंग भर्ती परीक्षा की तैयारी में आपकी सहायता करेंगे.

Q1. NPCI भारत में सभी खुदरा भुगतान प्रणाली की शीर्ष संस्था है. जिसकी स्थापना भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंकों के मार्गदर्शन और समर्थन से की गई थी. NPCI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) National Payments Corporation of Industry
(b) National Payments Council of India
(c) Nominal Payments Corporation of India
(d) National Payments Corporation of India
(e) National Product Corporation of India

Q2. निम्नलिखित में से किस वर्ष में NPCI को शामिल किया गया था?
(a) दिसम्बर 2008
(b) जनवरी 2006
(c) अप्रैल 2010
(d) जुलाई 2012
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) दुनिया का सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संगठन है. बीआईएस की स्थापना कब हुई थी?
(a) 26 मई 1961
(b) 01 अक्टूबर 1949
(c) 14 फ़रवरी 1914
(d) 21 अगस्त 1945
(e) 17 मई 1930

Q4. बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल सेटलमेंट (बीआईएस) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) ज़ुरीच, स्विट्ज़रलैंड
(b) न्यू यॉर्क, यू.एस.ए.
(c) बसेल, स्विट्ज़रलैंड
(d) बर्लिन, जर्मनी
(e) जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड

Q5. किस अधिनियम के अंतर्गत NPCI को धारा 8 के रूप में शामिल किया गया था?
(a) बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1 9 4 9
(b) कंपनी अधिनियम 2013
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1 9 34
(d) सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं


Q6. PSLCs बैंकों की प्राथमिकता वाले क्षेत्र ऋण के खिलाफ जारी किए गए व्यापार योग्य प्रमाणपत्र हैं. PSLCs में “Cs” का अर्थ है?
(a) Cess
(b) Cities
(c) Census
(d) Certificates
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q7. बैंकिंग लोकपाल योजना, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35 A के तहत आरबीआई द्वारा कब लागू की गई थी –
(a) 1995
(b) 1999
(c) 1990
(d) 1982
(e) 1988

Q8. एमटीएसएस, भारत में लाभार्थियों के लिए विदेश से व्यक्तिगत प्रेषण स्थानांतरित करने का एक तरीका है. MTSS का पूर्ण रूप क्या है –
(a) Mobile Transfer Service Scheme
(b) Money Transfer System Scheme
(c) Money Timing Service Scheme
(d) Market Transfer Service Scheme
(e) Money Transfer Service Scheme

Q9. भारत में MTSS के अंतर्गत लाभार्थी को कितना नकद भुगतान किया जा सकता है?
(a) 2, 00,000 रूपये
(b) 50,000 रूपये
(c) 1, 00,000 रूपये
(d) 10,000 रूपये
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q10. आरडीए विदेशी न्यायालयों से सीमा पार प्रेषण प्राप्त करने के लिए एक चैनल है. RDA में “A” का क्या अर्थ है?
(a) Account
(b) Assembly
(c) Arrangement
(d) Association
(e) Amount

Q11. ओएलटीएएस के तहत, चालान करदाता के लिए केवल एक कॉपी का एक हिस्सा फाड़ कर प्रयोग किया जाता है. ओएलटीएएस का क्या अर्थ है?
(a) On-line Tax Accounting Service
(b) On-line Tax Amounting System
(c) On-line Timing Accounting System
(d) On-line Tax Association Service
(e) On-line Tax Accounting System

Q12. वाणिज्यिक पत्र (सीपी) के लिए निर्धारित न्यूनतम अवधि कितनी है?
(a) 17 महीने
(b) 14 दिन
(c) 01 वर्ष
(d) 07 दिन
(e) 05 वर्ष

Q13. किस बैंक का जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) द्वारा बीमा किया जाता है?
(a) भारत में कार्यरत विदेशी बैंक
(b) स्थानीय क्षेत्र बैंक
(c) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
(d) उपरोक्त सभी
(e) दिए गये विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q14. वाणिज्यिक पत्र (सीपी) के लिए निर्धारित अधिकतम परिपक्वता अवधि कितनी है?
(a) 10 वर्ष
(b) 06 वर्ष
(c) 01 वर्ष
(d) 02 वर्ष
(e) 05 वर्ष

Q15. एक बैंक में प्रत्येक जमाकर्ता को उसके द्वारा आयोजित दोनों मूलधन और ब्याज राशि के लिए अधिकतम _____________________ राशी तक समान क्षमता और समान अधिकार के साथ बैंक के लाइसेंस के परिसमापन/रद्द करने की तारीख या वह तारीख, जिस पर समामेलन/विलय/पुनर्निर्माण की योजना के अस्तित्व आने तक डीआईसीजीसी द्वारा बीमाकृत किया गया है.
(a) 1, 00,000 रुपये
(b) 2, 00,000 रुपये
(c) 300,000 रुपये
(d) 4, 00,000 रुपये
(e) 5, 00,000 रुपये

You may also like to Read:

Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Banking Awareness Questions for IBPS RRBs PO and Clerk Exam 2017 in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1