Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रश्नों में तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की परवाह किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।

Q1. कथन: केवल कुछ ICICI, AXIS हैं।
कोई AXIS, HDFC नहीं है।
सभी HDFC, HSBC हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ ICICI, HSBC हो सकते हैं
II. कुछ HSBC, AXIS नहीं हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q2. कथन: कोई नेपच्यून, प्लूटो नहीं है।
सभी प्लूटो, यूरेनस हैं।
केवल कुछ प्लूटो, सैटर्न हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ यूरेनस, नेपच्यून नहीं है।
II. सभी सैटर्न, यूरेनस नहीं हो सकते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q3. कथन: केवल वायलेट, इंडिगो हैं।
कुछ येलो, वायलेट हैं।
कुछ ऑरेंज, येलो हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ इंडिगो, ऑरेंज है।
II. कुछ वायलेट, ऑरेंज हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q4. कथन: कोई भी गूगल, सफारी नहीं है।
कुछ सफारी, फायरफॉक्स हैं।
केवल फायरफॉक्स ही इंटरनेट एक्सप्लोरर हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ सफारी निश्चित रूप से इंटरनेट एक्सप्लोरर हैं।
II. कुछ इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल हो सकते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Q5. कथन: कोई हाथी, जिराफ नहीं है।
केवल कुछ हाथी, गैंडे हैं।
अधिकतर गैंडे, मगरमच्छ हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी हाथी, गैंडा हो सकते हैं।
II. कुछ जिराफ, मगरमच्छ हो सकते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(e) न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
12 व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में इस प्रकार बैठते हैं कि प्रत्येक पंक्ति में छह व्यक्ति बैठते हैं। P, Q, R, S, T और U पंक्ति 1 में बैठे हैं जबकि A, B, C, D, E और F पंक्ति 2 में बैठे हैं। दोनों पंक्तियों में व्यक्ति एक-दूसरे की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति 1 में बैठे व्यक्तियों का मुख दक्षिण की ओर है जबकि पंक्ति 2 में बैठे व्यक्तियों का मुख उत्तर की ओर है।
P, T के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है लेकिन किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठा है। S, P के आसन्न नहीं है। Q, U के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, U जो E के विपरीत बैठा है, E जो D के ठीक बायें बैठा है। D और C के बीच एक व्यक्ति बैठा है। F, B के ठीक बायें बैठा है लेकिन Q के विपरीत नहीं बैठा है।

Q6. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं। उनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) F
(b) S
(c) T
(d) D
(e) U

Q7. निम्नलिखित में से कौन C के ठीक दायें बैठा है?
(a) F
(b) E
(c) A
(d) या तो F या E
(e) या तो E या A

Q8. निम्नलिखित में से कौन T के विपरीत बैठा है?
(a) D
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) B
(d) A
(e) F

Q9. निम्नलिखित में से कौन Q के ठीक दायें बैठा है?
(a) R
(b) T
(c) या तो T या S
(d) S
(e) P

Q10. निम्नलिखित में से कौन A के विपरीत बैठा है?
(a) R
(b) या तो R या T
(c) T
(d) Q
(e) S

Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति A, B, D, E, G, H, M और N एक वर्गाकार मेज के चारों ओर बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं समान क्रम में हो। उनमें से चार मेज के कोनों पर बैठे हैं जबकि उनमें से चार मेज की भुजाओं के बीच में बैठे हैं। मेज के कोने पर बैठे व्यक्तियों का मुख केंद्र के बाहर की ओर है जबकि मेज की भुजाओं के मध्य में बैठे व्यक्तियों का मुख केंद्र की ओर है।
N मेज के किसी एक कोने पर बैठा है। M, D के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A, M का निकटतम पड़ोसी है। जब D के बायें से गणना की जाती है, तो H, D और E के ठीक बीच में बैठता है। B, E का निकटतम पडोसी है। N और D के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। G, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। B मेज के किसी भी कोने पर नहीं बैठा है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन G के बायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) D
(c) M
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. A और B के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) पांच से अधिक
(d) पांच
(e) या तो एक या पांच

Q13. यदि A का स्थान G के स्थान से बदल जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) B
(c) M
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. दी गई व्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) N, E के निकटतम पड़ोसियों में से एक है
(b) A और H के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठते हैं।
(c) G मेज के किसी एक कोने पर बैठा है।
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) G, D के ठीक बायें बैठा है

Q15. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा युग्म D का निकटतम पडोसी है?
(a) M और A
(b) H और A
(c) G और H
(d) G और M
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 30th March | Latest Hindi Banking jobs_10.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023