Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April

Topic – Series, Syllogism, Puzzle

Directions (1-5): संख्याओं और प्रतीकों की दी गई व्यवस्था को ध्यान से पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

7 @ 8 5 # 4 7 1 % 2 & 8 9 1 2 > 6 7 ? 1 2 ! 5 9 3

Q1. दी गई व्यवस्था में कितनी विषम संख्याओं के ठीक बाद एक प्रतीक आता है?
(a)एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2. दी गई व्यवस्था में ‘>’ के बाईं ओर कितनी सम संख्याएँ हैं?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3. उन सभी संख्याओं का योग क्या होगा जिनके ठीक पहले एक प्रतीक है?
(a) 32
(b) 33
(c) 34
(d) 35
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व दाएं छोर से 10वें तत्व के बाएँ से 11वां है?
(a) 4
(b) #
(c) 5
(d) 8
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. यदि उपरोक्त व्यवस्था से सभी प्रतीकों को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या बाएँ छोर से चौथे के दाएं से छठी होगी?
(a) 8
(b) 9
(c) 1
(d) 2
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।

Q6. कथन:
कुछ चेयर, टेबल हैं
कुछ रनिंग, जॉगिंग हैं
कुछ जॉगिंग, फायर हैं
कोई टेबल, जॉगिंग नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ रनिंग, फायर हैं
II. कोई फायर, रनिंग नहीं हैं
III. कुछ जॉगिंग, चेयर हैं
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) या तो I या II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) सभी सत्य हैं

Q7. कथन:
केवल ब्राउन, पिंक है
कुछ ब्राउन, व्हाइट है
सभी व्हाइट, क्ले हैं
निष्कर्ष:
I. कुछ व्हाइट, पिंक हो सकते है
II. कुछ क्ले, ब्राउन हो सकते है
III. सभी ब्राउन, क्ले हो सकते हैं
(a) केवल II सत्य है
(b) II और III दोनों सत्य हैं
(c) केवल I सत्य है
(d) कोई अनुसरण नहीं करता है
(e) या तो II या III सत्य है

Q8. कथन:
सभी फॉन्ट, लैटर हैं
कोई लैटर, फिंगर नहीं हैं
कोई फॉन्ट, हैण्ड नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ लैटर, हैण्ड नहीं हैं
II. कोई फॉन्ट, फिंगर नहीं है
III. कुछ हैण्ड, फिंगर नहीं हैं
(a) II और III दोनों सत्य हैं
(b) केवल III सत्य है
(c) I और II दोनों सत्य हैं
(d) I और III दोनों सत्य हैं
(e) केवल I सत्य है

Q9. कथन:
कुछ नेचर, कलर हैं
सभी कलर, प्रीमियम है
कुछ कलर, प्राइस है
निष्कर्ष:
I. कुछ प्राइस, नेचर हैं
II. कोई प्रीमियम, नेचर नहीं है
III. कोई नेचर, प्राइस नहीं है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) या तो I या III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q10. कथन:
कुछ टाइम, वर्क हैं
कोई वर्क, वेजिस नहीं है
केवल स्पीड, वेजिस है
निष्कर्ष:
I. कुछ वर्क, स्पीड है
II. कुछ स्पीड, वर्क नहीं है
III. कुछ टाइम, वेजिस नहीं है
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
दस व्यक्ति A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T पांच महीनों अर्थात् जनवरी, अप्रैल, जुलाई, अगस्त और नवंबर की दो अलग-अलग तारीखों अर्थात् 15 और 20 को छुट्टियों पर जाते हैं।
C और E के मध्य चार व्यक्ति जाते हैं, E जो C के बाद जाता हैं। T, C से पहले किसी एक महीने में छुट्टी पर जाता है। C और T दोनों समान तारीख में जाते हैं। B और T के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं। Q उन महीनों में से एक में छुट्टी पर जाता है जिसमें 30 दिन हैं लेकिन 20 तारीख को नहीं। D, T के ठीक बाद जाता है। A और S के मध्य चार व्यक्ति जाते हैं। S, R से पहले और P के बाद छुट्टी पर जाता है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन 15 अप्रैल को जाता है?
(a) T
(b) C
(c) Q
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से कौन B से ठीक पहले जाता है?
(a) Q
(b) C
(c) D
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन 20 अगस्त को जाता है?
(a) P
(b) A
(c) R
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. A निम्नलिखित में से किस तारीख को छुट्टी पर जाता है?
(a) 15 जनवरी
(b) 20 जनवरी
(c) 15 अगस्त
(d) 20 अगस्त
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q15. S से पहले कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) पांच
(d) छह
(e) या तो (a) या (d)

Solutions:

Solution (1-5):
S1. Ans. (d)
Sol. Given series – 7 @ 8 5 # 4 7 1 % 2 & 8 0 1 2 > 6 7 ? 1 2 ! 5 9 3
Hence, there are four such odd numbers are immediately followed by a symbol.

S2. Ans. (a)
Sol. Given series – 7 @ 8 5 # 4 7 1 % 2 & 8 0 1 2 > 6 7 ? 1 2 ! 5 9 3
Hence, there are five such even numbers are to the left of >.

S3. Ans. (c)
Sol. Given series – 7 @ 8 5 # 4 7 1 % 2 & 8 0 1 2 > 6 7 ? 1 2 ! 5 9 3
Required sum of all the numbers which are immediately preceded by a symbol = (8 + 4 + 2 + 8 + 6 + 1 + 5) = 34.

S4. Ans. (b)
Sol. Given series – 7 @ 8 5 # 4 7 1 % 2 & 8 0 1 2 > 6 7 ? 1 2 ! 5 9 3
10th element from the right end = >
11th element to the left of > = #
Hence, # is the correct answer.

S5. Ans. (c)
Sol. Given series – 7 @ 8 5 # 4 7 1 % 2 & 8 0 1 2 > 6 7 ? 1 2 ! 5 9 3
After dropping symbols – 7 8 5 4 7 1 2 8 0 1 2 6 7 1 2 5 9 3
4th element from the left end = 4
6th element to the right of 4 = 1
Hence, 1 is the correct answer.

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 03rd April | Latest Hindi Banking jobs_8.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *