रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Input-Output के प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. RRB PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह &, @, #, % और $ का प्रयोग विभिन्न अर्थो में किया गया है.
I. ‘P & Q’ का अर्थ है ‘P, Q से छोटा नहीं है’.
II. ‘P @ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से बड़ा नहीं है’.
III. ‘P # Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो छोटा है और न हीं बड़ा है’.
IV. ‘P % Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो छोटा है न ही समान है’.
V. ‘P $ Q’ का अर्थ है ‘P, Q से न तो बड़ा है न ही समान है’.
नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, चार कथन दिए गए संबंधो को दर्शाते है, जोकि चार निष्कर्षो I, II, III और IV द्वारा अनुसरण किये जाते है. ज्ञात कीजिये कि दिया गया कथन सत्य है, ज्ञात कीजिये निम्नलिखित में से कौन सा कथन निश्चित रूप से सत्य है.
Q1. कथन: M @ N, N $ O, O & P, P # Q
निष्कर्ष:
I. Q $ O
II. Q @ O
III. M $ O
IV. Q # M
(a) I और III सत्य है
(b) II और III सत्य है
(c) III और IV सत्य है
(d) I और II सत्य है
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. कथन: A # B, B & C, C % D, E $ D
निष्कर्ष:
I. A & C
II. E $ B
III. B % D
IV. A % D
(a) कोई भी सत्य नहीं है
(b) I और II सत्य है
(c) II और III सत्य है
(d) I, II और III सत्य है
(e) सभी सत्य है
Q3. कथन: A & B, B $ C, C @ D, D % E
निष्कर्ष:
I. B % E
II. A & D
III. B @ E
IV. A $ D
(a) या तो I या III सत्य है
(b) या तो II या IV सत्य है
(c) II और III सत्य है
(d) या तो I या III और या तो II या IV सत्य है
(e) कोई भी सत्य नहीं है
Q4. कथन: A % B, B @ C, C & D, D # E
निष्कर्ष:
I. C % E
II. A & C
III. A $ C
IV. B # D
(a) या तो II या III सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल IV सत्य है
(d) I और II सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. कथन: T % U, U & V, V $ Z, Z @ X
निष्कर्ष:
I. T & V
II. T % V
III. X & V
IV. X % V
(a) I और III सत्य है
(b) II और III सत्य है
(c) II और IV सत्य है
(d) सभी सत्य है
(e) इनमे से कोई नहीं
Q6. यदि एक ‘Bus’ को ‘Car’ कहा जाता है, ‘Car’ को ‘tractor’ कहा जाता है, ‘tractor’ को ‘ship’ कहा जाता है, ‘ship’ को ‘airplane’ कहा जाता है, ‘airplane’ को ‘Laptop’ कहा जाता है और ‘Laptop’ को ‘computer’ कहा जाता है, निम्नलिखित में से कौन उड़ सकता है?
(a) Ship
(b) Airplane
(c) Laptop
(d) Tractor
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘te da ka ni’ का अर्थ ‘mark is in genes’ है, ‘se po lo ni’ का अर्थ ‘genes are not harm’ है और ‘ba da fu te’ का अर्थ ‘mark is through experience’ है. तो इस कूट भाषा में ‘ka’ से क्या तात्पर्य है?
(a) genes
(b) through
(c) mark
(d) in
(e) harm
Directions (8-11): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में, ‘ze lo ka gi’ को ‘may spend some cash’ कोडित किया गया है, ‘fe ka so ni’ को ‘he made good cash’ कोडित किया गया है, ‘ni lo da so’ को ‘he may be good’ कोडित किया गया है और ‘we so ze da’ को ‘be good spend habit’ कोडित किया गया है.
Q8. कूट भाषा में ‘may’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है?
(a) so
(b) da
(c) lo
(d) ni
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. ‘ze’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है??
(a) some
(b) may
(c) be
(d) habit
(e) spend
Q10. ‘good’ के लिए क्या कोड प्रयुक्त है??
(a) so
(b) we
(c) ze
(d) lo
(e) fe
Q11. ‘habit of cash’ को किस प्रकार कोडित किया जायेगा
(a) ka da fe
(b) we ka so
(c) ja da we
(d) ka we sx
(e) ja ka ze
Directions (12-13): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: उम्मीद्वारो P, Q, R, S, T और U में से प्रत्येक ने PO प्री परीक्षा में 100 में से अलग-अलग अंक प्राप्त किये है. R ने T से अधिक अंक प्राप्त किये है परन्तु U से कम अंक प्राप्त किये है. Q ने P से कम अंक प्राप्त किये है. T के सबसे कम अंक नहीं है. T के 50 अंक है. वह छात्र जिसने तीसरे सबसे अधिक अंक प्राप्त किये है उसके 63 अंक है.
Q12. निम्नलिखित में से किसके अंक 49 होने की संभावना है?
(a) S
(b) Q
(c) P
(d) R
(e) U
Q13. निम्नलिखित में से कौन से अंक संभावित रूप से R के अंको को दर्शाते है?
(a) 65
(b) 48
(c) 67
(d) 61
(e) 63
Q14. एक निश्चित राशी को छ: व्यक्तियों– A, B, C, D, E और F के बीच वितरित की जाती है. B ने केवल A से अधिक राशी प्राप्त की है. F ने B से अधिक राशी प्राप्त की है. F ने C से कम राशी प्राप्त की है. E ने C से अधिक परन्तु सबसे अधिक राशी प्राप्त नहीं की है. निम्नलिखित में से किसने C से कम राशी प्राप्त की है?
(a) केवल A और F
(b) केवल A और B
(c) केवल B और F
(d) A, B और F
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. जय, विनोद से लम्बा है जोकि प्रमोद से छोटा है. उषा, प्रियंका से लम्बी है परन्तु विनोद से छोटी है. प्रमोद, जय से छोटा है. इनमे सभी में से सबसे लम्बा कौन है?
(a) प्रियंका
(b) विनोद
(c) प्रमोद
(d) जय
(e) इनमे से कोई नहीं
यहाँ भी देखें: