Latest Hindi Banking jobs   »   All India Mock Test for IBPS...

All India Mock Test for IBPS Clerk Prelims 2020 on 10 दिसम्बर 2020 : अभी रजिस्टर करें

All India Mock Test for IBPS Clerk Prelims 2020 on 10 दिसम्बर 2020 : अभी रजिस्टर करें | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS Clerk Prelims 2020: आईबीपीएस (IBPS) ने 5 दिसंबर 2020 को आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया। जो उम्मीदवार 12 और 13 दिसंबर 2020 को आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की आगामी शिफ्ट में शामिल हो रहे हैं, वे भी अपना बेस्ट देकर इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं है।  हम यहाँ आपकी IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए तैयारी को एक लेवल और बढाने में आपकी मदद के लिए लेकर आये हैं – All India Mock Test.

ADDA247, 10 दिसम्बर 2020 को IBPS Clerk Prelims Exam के लिए All India Mock Test का आयोजन कर रहा है. जो उम्मीदवार, 12 और 13 दिसम्बर 2020 को IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2020 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट ज़रूर देना चाहिए.  

All India Mock Test for IBPS Clerk Prelims 2020 से आपको अपनी प्रिपरेशन का स्तर समझने में मदद मिलेगी और आपको यह पता चल सकेगा कि आपको अपनी प्रिपरेशन कहाँ फोकस करना है. इस IBPS clerk All India Mock test का आयोजन 10 दिसम्बर 2020 को किया जायेगा. 

Click here to Register for IBPS Clerk Prelims 2020 All India Mock Test

10th December 

11 am Onwards

इस ऑल इंडिया मॉक टेस्ट की मदद से आपको अपनी प्रिपरेशन का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. इस  All India Mock की मदद से  All India Rank, Percentile, उम्मीदवार द्वारा लिया गया Sectional time, उम्मीदवार द्वारा per question time, किसी विशेष प्रश्न पर सभी उम्मीदवार द्वारा लिए गए औसत समय के साथ-साथ टॉपर द्वारा लिया गया समय आदि का विशेलेषण कर सकते हैं.  Adda247 इस मॉक टेस्ट की मदद से उम्मीदवारों की प्रिपरेशन में मदद करता है और उन्हें बेस्ट प्रदर्शन के लिए तैयार करता  है. 


Adda247 वर्षों से बैंकिंग सेक्टर में जॉब की प्रिपरेशन कर रहे उम्मीदवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता  है और हमारी मदद से अभी तक हजारों बच्चों ने बैंकिंग भर्ती में सफलता भी प्राप्त की है, ऐसी ही सफ़ल  उम्मीदवारों ने यह स्वीकार है कि उनकी प्रिपरेशन के दौरान All India Mock test ने उनकी बहुत मदद की है. आप उम्मीदवारों की सक्सेस स्टोरी पढ़ सकते हैं. आप भी इसका  लाभ उठा कर अपने सपनो को साकार कर सकते हैं. आपको बस दिए गए लिंक से प्रयास करना है और इसके लिए तैयारी शुरू करनी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *