प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. और उसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हम 47 दिन के स्टडी प्लान के अनुसार आपको Seating Arrangement प्रश्न उपलब्ध करा रहे हैं. IBPS PO Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Q1. शब्द DEVISED में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में उनके बीच होते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. D, E, F, G और H में से, प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है। F, केवल D से लंबा है तथा G, E से छोटा है और H से लंबा है। निम्नलिखित में से कौन सबसे लंबा है?
(a) E
(b) H
(c) G
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक निश्चित कूट में PIPE को ‘5954’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और REST को ‘8426’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट में SITE को कैसे लिखा जाता है?
(a) 2468
(b) 9526
(c) 2964
(d) 2694
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक निश्चित कूट भाषा में FEMALES को OFHBUFN के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में ORDINAL को कैसे लिखा जायेगा?
(a) NBPFSQJ
(b) PSEJOBM
(c) FSQJPBN
(d) FSQJNBP
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि लाल का अर्थ नारंगी है, नारंगी का अर्थ नीला है, नीला का अर्थ हरा है, हरा का अर्थ काला है, काला का अर्थ सफ़ेद है और सफ़ेद का अर्थ गुलाबी है, तो कौवे का रंग कैसा है?
(a) नारंगी
(b) सफ़ेद
(c) गुलाबी
(d) नीला
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A ÷ B का अर्थ है A, B का पुत्र है।
A × B का अर्थ है A, B की बहन है।
A + B का अर्थ है A, B का भाई है।
A – B का अर्थ है A, B की माँ है।
Q6. व्यंजक ‘G × R + V ÷ H’ में G, H से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दर्शाता है, कि ‘B, A का पति है’?
(a) A × I – E + B
(b) A – I + E ÷ B
(c) A + I ÷ E × B
(d) A ÷ I × E + B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. व्यंजक ‘T ÷ R + V × N’ में V, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) पिता
(c) अंकल
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. व्यंजक ‘J × K ÷ M – P’ में P, J से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) पिता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दर्शाता है, कि ‘J, E की पत्नी है’?
(a) E ÷ F × G + H – J
(b) E × G ÷ H + F – J
(c) J – H × G ÷ E + F
(d) दोनों (a) और (b)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F और G सात मित्र हैं। वे तीन प्रकार के खेल खेलते हैं, अर्थात- हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट। प्रत्येक खेल कम से कम दो खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है। उनमें से प्रत्येक का एक पसंदीदा रंग है, अर्थात- गुलाबी, नीला, सफ़ेद, हरा, पीला, लाल और काला, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
B पीला रंग पसंद करता है और क्रिकेट नहीं खेलता है। जो व्यक्ति काला रंग पसंद करता है, E के समान खेल खेलता है। C नीला रंग पसंद करता है और G के समान खेल खेलता है। D केवल उस व्यक्ति के साथ फुटबॉल खेलता है, जो गुलाबी रंग पसंद करता है। G न तो फुटबॉल न ही क्रिकेट खेलता है। F काला रंग पसंद नहीं करता है। G न तो हरा रंग पसंद करता है न ही सफ़ेद। D हरा रंग पसंद नहीं करता है। E गुलाबी रंग पसंद नहीं करता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा समूह हॉकी खेलता है?
(a) B, G
(b) A, B, C
(c) B, C, G
(d) D, G, B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. सफ़ेद रंग कौन पसंद करता है?
(a) A
(b) G
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. A, निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद करता है?
(a) सफ़ेद
(b) काला
(c) गुलाबी
(d) या तो काला या लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) A–काला–क्रिकेट
(b) G–गुलाबी–क्रिकेट
(c) B–पीला–फुटबॉल
(d) D–सफ़ेद–हॉकी
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. गुलाबी रंग कौन पसंद करता है?
(a) G
(b) A
(c) E
(d) C
(e) F
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. D, E, F, G और H में से, प्रत्येक की ऊंचाई अलग-अलग है। F, केवल D से लंबा है तथा G, E से छोटा है और H से लंबा है। निम्नलिखित में से कौन सबसे लंबा है?
(a) E
(b) H
(c) G
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक निश्चित कूट में PIPE को ‘5954’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और REST को ‘8426’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो उसी कूट में SITE को कैसे लिखा जाता है?
(a) 2468
(b) 9526
(c) 2964
(d) 2694
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. एक निश्चित कूट भाषा में FEMALES को OFHBUFN के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में ORDINAL को कैसे लिखा जायेगा?
(a) NBPFSQJ
(b) PSEJOBM
(c) FSQJPBN
(d) FSQJNBP
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. यदि लाल का अर्थ नारंगी है, नारंगी का अर्थ नीला है, नीला का अर्थ हरा है, हरा का अर्थ काला है, काला का अर्थ सफ़ेद है और सफ़ेद का अर्थ गुलाबी है, तो कौवे का रंग कैसा है?
(a) नारंगी
(b) सफ़ेद
(c) गुलाबी
(d) नीला
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A ÷ B का अर्थ है A, B का पुत्र है।
A × B का अर्थ है A, B की बहन है।
A + B का अर्थ है A, B का भाई है।
A – B का अर्थ है A, B की माँ है।
Q6. व्यंजक ‘G × R + V ÷ H’ में G, H से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) पुत्र
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दर्शाता है, कि ‘B, A का पति है’?
(a) A × I – E + B
(b) A – I + E ÷ B
(c) A + I ÷ E × B
(d) A ÷ I × E + B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. व्यंजक ‘T ÷ R + V × N’ में V, T से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नीस
(b) पिता
(c) अंकल
(d) आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. व्यंजक ‘J × K ÷ M – P’ में P, J से किस प्रकार संबंधित है?
(a) बहन
(b) भाई
(c) पिता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा व्यंजक दर्शाता है, कि ‘J, E की पत्नी है’?
(a) E ÷ F × G + H – J
(b) E × G ÷ H + F – J
(c) J – H × G ÷ E + F
(d) दोनों (a) और (b)
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
A, B, C, D, E, F और G सात मित्र हैं। वे तीन प्रकार के खेल खेलते हैं, अर्थात- हॉकी, फुटबॉल और क्रिकेट। प्रत्येक खेल कम से कम दो खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है। उनमें से प्रत्येक का एक पसंदीदा रंग है, अर्थात- गुलाबी, नीला, सफ़ेद, हरा, पीला, लाल और काला, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों।
B पीला रंग पसंद करता है और क्रिकेट नहीं खेलता है। जो व्यक्ति काला रंग पसंद करता है, E के समान खेल खेलता है। C नीला रंग पसंद करता है और G के समान खेल खेलता है। D केवल उस व्यक्ति के साथ फुटबॉल खेलता है, जो गुलाबी रंग पसंद करता है। G न तो फुटबॉल न ही क्रिकेट खेलता है। F काला रंग पसंद नहीं करता है। G न तो हरा रंग पसंद करता है न ही सफ़ेद। D हरा रंग पसंद नहीं करता है। E गुलाबी रंग पसंद नहीं करता है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा समूह हॉकी खेलता है?
(a) B, G
(b) A, B, C
(c) B, C, G
(d) D, G, B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. सफ़ेद रंग कौन पसंद करता है?
(a) A
(b) G
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. A, निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद करता है?
(a) सफ़ेद
(b) काला
(c) गुलाबी
(d) या तो काला या लाल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) A–काला–क्रिकेट
(b) G–गुलाबी–क्रिकेट
(c) B–पीला–फुटबॉल
(d) D–सफ़ेद–हॉकी
(e) कोई सत्य नहीं है
Q15. गुलाबी रंग कौन पसंद करता है?
(a) G
(b) A
(c) E
(d) C
(e) F
You may also like to Read: