TOPIC: Blood relation and Input-output
Directions (1-5): एक 4-अंकीय संख्या व्यवस्था मशीन में जब संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: 4562 7594 6595 9257 6425
चरण I: 5373 5375 7373 7335 7533
चरण II: 3735 5735 3737 5337 3357
चरण III: 2115 3515 2121 1521 935
चरण IV: 5211 5531 2211 5211 953
चरण V: 9 14 6 9 17
चरण V उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
ऊपर दिए गए चरणों में पालन किए गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: 6598 8645 7569 4856 7296
Q1. चरण IV में, दिए गए इनपुट के दायें छोर से तीसरी संख्या कौन सी है?
(a) 9541
(b) 5421
(c) 6321
(d) 6531
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. अंतिम चरण में दायें छोर से अंतिम तीन संख्याओं का योग कितना है?
(a) 60
(b) 55
(c) 50
(d) 65
(e) 40
Q3. दिए गए इनपुट के चरण II में बाएं छोर से चौथी संख्या कौन सी है?
(a) 7735
(b) 7395
(c) 3579
(d) 9737
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. दिए गए इनपुट के चरण III में बाएं छोर से गिने जाने पर निम्नलिखित में से अंतिम संख्या कौन सी है?
(a) 1563
(b) 2145
(c) 4915
(d) 6321
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. दिए गए इनपुट के चरण I में दाएं छोर से दूसरी संख्या और चरण II में बाएं छोर से दूसरी संख्या के बीच पूर्ण अंतर (absolute difference) क्या है?
(a) 2358
(b) 4216
(c) 3176
(d) 3712
(d) 4417
Directions (6-10): एक संख्या और शब्द व्यवस्था मशीन में जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट लाइन दी जाती है तो प्रत्येक चरण में एक विशेष नियम का पालन करते हुए उन्हें पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण है।
इनपुट: 71 mean 26 half 34 plays help 14 knife 45 stays 52
चरण I: stays 15 71 mean 26 half 34 plays help knife 45 52
चरण II: plays 28 stays 15 71 mean half 34 help knife 45 52
चरण III: mean 37 plays 28 stays 15 71 half help knife 45 52
चरण IV: knife 49 mean 37 plays 28 stays 15 71 half help 52
चरण V: help 57 knife 49 mean 37 plays 28 stays 15 71 half
चरण VI: hall 77 help 57 knife 49 mean 37 plays 28 stays 15
चरण VI उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
ऊपर दिए गए चरणों में पालन किए गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: nuts 36 black solid 11 63 many 23 curd tent 51 77
Q6. ‘many 55 nuts 39 solid 25 tent 12 black 63 curd 77’ दिए गए इनपुट की पुनर्व्यवस्था में कौन-सा चरण है?
(a) चरण III
(b) चरण IV
(c) चरण II
(d) चरण V
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q7. दिए गए इनपुट की पुनर्व्यवस्था में चरण V में शब्द ‘tent’ का स्थान कौन-सा है?
(a) दाएं छोर से चौथा
(b) बाएँ छोर से चौथा
(c) दाएं छोर से छठा
(d) बाएँ छोर से आठवां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. चरण IV में ’25’ वें तत्व के दायें से तीसरे स्थान पर कौन सा तत्व है?
(a) Tent
(b) 12
(c) Black
(d) Many
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. अंतिम चरण में प्राप्त सबसे बड़ी और दूसरी सबसे छोटी संख्या के बीच का अंतर कितना है?
(a) 63
(b) 65
(c) 58
(d) 68
(e) 66
Q10. अंतिम चरण में कौन सा तत्व दायें छोर से तीसरे तत्व के बायें से चौथा है?
(a) 55
(b) Tent
(c) Many
(d) Nuts
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
तीन पीढ़ियों के एक परिवार में दस व्यक्ति V, W, X, Y, Z, M, N, O, P और Q हैं। तीन विवाहित युगल हैं। Y, X की सिस्टर-इन-लॉ है। V, N का पुत्र है। O, Z का भाई है और दोनों अविवाहित हैं। Q, W का ससुर है। M, P की माता है और X के भाई से विवाहित है। W की केवल एक बहन है। P का कोई सहोदर नहीं है। Q का केवल एक ग्रैंडसन है। W और Y सहोदर हैं लेकिन Y अविवाहित है। परिवार में कोई एकल व्यक्ति पैरेंट नहीं है। प्रत्येक युगल के कम से कम एक सन्तान है। X, O की माता नहीं है।
Q11. यदि K, P से विवाहित है तो K, V से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्रवधू
(b) पुत्र
(c) दामाद
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. W, N से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सास
(b) पुत्रवधू
(c) ग्रैंडमदर
(d) माँ
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. M, O से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) आंट
(c) ग्रैंडमदर
(d) नेफ्यू
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
J, K का दामाद है। J, L का पुत्र है। L की दो सन्तान हैं। M, N की ग्रैंडडॉटर है। K की केवल एक पुत्री है। N, L से विवाहित नहीं है। O, P का पिता है और Q से विवाहित है। K, R का पिता है। Q, J का सहोदर है। Q की कोई पुत्री नहीं है।
Q14. यदि W, Q का पिता है, तो L, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) ग्रैंडडॉटर
(d) ग्रैंडमदर
(e) ग्रैंडफादर
Q15. O, J से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) ससुर
(d) ब्रदर-इन-लॉ
(e) सिस्टर-इन-लॉ
Solutions: