Latest Hindi Banking jobs   »   NBE Notification 2020 out : Online...

NBE Notification 2020 out : Online Apply link, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो आदि पदों के लिए अभी करें आवेदन

NBE Notification 2020 out : Online Apply link, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो आदि पदों के लिए अभी करें आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_2.1


NBE Recruitment 2020: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जाम (NBE) ने विभिन्न पदों में भर्ती के लिए NBE 2020 नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के  तहत सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो और अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के तहत राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.natboard.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी की है. इन पदों के  लिए आवेदन प्रक्रिया natboard.edu.in पर शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट में जा कर  NBE 2020 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आप यहाँ educational qualification, age limit, selection criteria, exam pattern, salary और अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 


IBPS RRB Apply Online 2020: IBPS RRB Application Form @ibps.in IBPS Calendar 2020-21 Download PDF: Exam Dates and Schedule SBI PO 2020: SBI PO Notification (Out Soon), Exam Dates, Online Application, Syllabus, Exam Pattern & Cut-Off Importance of Spoken English and How to Improve it?


NBE Recruitment 2020: Notification out

Senior assistantjunior assistant और अन्य पदों के लिए कुल 90 रिक्त  पद हैं, जिनमें भर्ती NBE Recruitment 2020 के माध्यम से की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है. उम्मीदवारों का चयन 31 अगस्त 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाली भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. छात्र नीचे दिए गए NBE Recruitment 2020 Notification PDF डाउनलोड करके विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

Download NBE official notification PDF

NBE Notification 2020 out : Online Apply link, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो आदि पदों के लिए अभी करें आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_3.1

NBE Recruitment 2020: Overview

Organization Name National Board of Examinations, NBE
Post
  1. Senior Assistant, SA
  2. Junior Assistant
  3. Junior Accountant
  4. Stenographer.
Total Vacancy      90
Starting date to apply 11th July 2020
Last Date To Apply 31st July 2020
Advt. No. 21005/RECT/2020
Category Govt. Job
Selection Process CBT, Skill Test
Official Site www.natboard.edu.in/


NBE Vacancy  2020 : रिक्तियां 

NBE Recruitment 2020 के तहत कुल 90 रिक्तियां जारी की गई हैं. हालांकि, पूर्व सूचना के बिना रिक्तियों की संख्या बढ़ सकती है और घट सकती है. पद वार रिक्ति (post wise vacancy) इस प्रकार हैं:

NBE Recruitment 2020: Vacancy

Post Vacancies
Senior Assistant 18
Junior Assistant 57
Stenographer 8
Junior Accountant 7

NBE भर्ती 2020: Important Dates

NBE Recruitment 2020 For 90 Vacancies Important Dates
Date of Eligibility 31-Jul-2020
Starting Date To Apply 11-Jul-2020
Last Date To Apply 31-Jul-2020
Computer Based Test (CBT) Date 31-Aug-2020
Admit Card Release Date To be notified
Date of Skill Test 20-Sep-2020

Eligibility Criteria :  NBE  भर्ती 2020 में विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड

यदि आप एनबीई भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आप पात्र हैं या नहीं, इसलिए विभिन्न पदों के लिए पात्रता मापदंड की जाँच करें :



Post Name Pay Matrix Level Total Posts Qualification
Junior Assistant Level 2 57
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं पास
  • विंडोज / नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम / लैन आर्किटेक्चर जैसे कंप्यूटर और बेसिक सॉफ्टवेयर पैकेज की अच्छी समझ
Senior Assistant Level 7 18 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री
Junior Accountant Level 4 07
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित / सांख्यिकी / वाणिज्य में स्नातक डिग्री
  • कंप्यूटर आधारित लेखांकन के ज्ञान के साथ कुछ सरकारी संस्थानों में Accounts में तीन साल का अनुभव
Stenographer Level 2 08
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं पास
  • Shorthand/Typing में Stenographic skill  80/30 W.P.M
  • सरकार / पीएसयू / स्वायत्त निकाय में स्टेनो के रूप में दो वर्षों का अनुभव और कंप्यूटर पर work processing की क्षमता
Total 90

NBE में इन पदों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की आयु सीमा 31 जुलाई 2020 तक 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Category Wise Total Posts

Post Name UR OBC SC ST Total
Junior Assistant 28 17 07 05 57
Senior Assistant 11 04 02 01 18
Junior Accountant 05 01 01 0 07
Stenographer 05 02 01 0 08

Application Fee for NBE Recruitment 2020

आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है, छात्र एक या अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा और प्रत्येक पद के लिए शुल्क का भुगतान अलग से करना होगा

  1. General Category: Rs 1500/- + GST
  2. SC/ST/PWD/OBC-NCL/EWS Category & Women Candidates: Rs 750/- + GST

NBE 2020 ऑनलाइन अप्लाई के स्टेप्स 

Step-1: सबसे पहले, सभी आवेदकों को TCS द्वारा आयोजित किए जाने वाले कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उपस्थित होने के लिए खुद को register  करना होगा. टीसीएस की वेबसाइट पर जाने के लिए Click Here, जहां आप register कर सकते हैं.
Step-2: यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर रजिस्टर करें.
Step-3: अब लॉगिन करें, उस पोस्ट को चुनें जिसके लिए आप आवेदन कर रहे हैं.
Step-4: व्यक्तिगत विवरण, शिक्षा योग्यता, और अन्य संपर्क विवरण जैसे सभी विवरणों को भरकर आवेदन पत्र को पूरा करें, उम्मीदवारों को अपना स्वयं का functional mobile number और वैध और सक्रिय व्यक्तिगत ईमेल आईडी देना चाहिए. एनबीई आवेदन जमा करने के बाद मोबाइल नंबर और ईमेल पते को बदलने के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा  नहीं है. 
Step-5: हस्ताक्षर, फोटोग्राफ और आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें.
Step-6: भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें. अंत में, भरे हुए NBE भर्ती आवेदन पत्र 2020 का प्रिंट आउट लें.
Step-7: इसके अलावा, आगे के उपयोग के लिए अपने NBE भर्ती फॉर्म को ले जाएं

NBE भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन लिंक 

NBE  भर्ती 2020 ऑनलाइन आवेदन और फीस भुगतान प्रक्रिया शुरू हो गई है और NBE  भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 है. Senior Assistant, Junior Assistant, Junior Accountant और  Stenographer आदि की भर्ती के लिए एनबीई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है.

NBE Recruitment 2020 Exam Pattern : परीक्षा पैटर्न

चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया जाएगा, जिसका  आयोजित  31.08.2020 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) करेगा. परीक्षा समय और सम्बन्धी further communications के लिए उम्मीदवारों को टीसीएस की वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा.


वरिष्ठ सहायक और जूनियर लेखाकार (स्नातक स्तर की परीक्षा), जूनियर सहायक और आशुलिपिक (10 + 2 स्तर परीक्षा) परीक्षा पैटर्न;

Section name Marks per question No. of questions
General Intelligence&Reasoning: 1 50
General Awareness: 1 50
Quantitative aptitude 1 50
English Comprehension 1 50
Total 4 200



परीक्षण की अवधि 180 मिनट या 3 घंटे है, और आपको 3 घंटे में 200 सवालों के जवाब देनें होंगे.


Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.

      नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

      Frequently Asked Questions

      Q. NBE भर्ती 2020 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?
      Ans:- इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम  आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को future reference के लिए प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेना आवश्यक है.

      Q. NBE भर्ती 2020 में रिक्तियों की संख्या क्या है?
      Ans:- राष्ट्रीय बोर्ड परीक्षा एक वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक और अन्य पदों की 90 रिक्तियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

      Q. What are the Important Dates for NBE Recruitment 2020?
      Ans:- राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने 11 जुलाई 2020 से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं. पात्र उम्मीदवार 31 जुलाई 2020 तक पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

      Q. NBE भर्ती 2020 के लिए पात्रता मापदंड क्या है?
      Ans:-पूर्वोक्त पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12 वीं पास होना आवश्यक है. डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं.

      Q. NBE भर्ती 2020 में नौकरियां क्या हैं?
      Ans:- राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत Senior Assistant, Junior Assistant, Stenographer और अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है

      NBE Notification 2020 out : Online Apply link, सीनियर असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो आदि पदों के लिए अभी करें आवेदन | Latest Hindi Banking jobs_4.1

      TOPICS:

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *