Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains 2020 : English...

IBPS RRB Mains 2020 : English या Hindi, किसका करें चुनाव, कौन है बेहतर?

IBPS RRB Mains 2020 : English या Hindi, किसका करें चुनाव, कौन है बेहतर? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Hindi or English Which Language you should opt for IBPS RRB Mains Exam 2020

30 जून 2020 को Institute Of Banking Personnel & Selection ने RRBs में IBPS RRB PRELIMS 2020 का आयोजन सफलता पूर्वक कर लिया है और अब IBPS RRB mains 2020 परीक्षा का आयोजन जल्द ही होने वाल है. IBPS RRB PO 2020 और IBPS RRB CLERK 2020 परीक्षा का  आयोजन क्रमशः 18 और 31 अक्टूबर 2020 को होने  वाला है. यह सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है.  हम यहाँ बताएँगे कि IBPS RRB 2020 MAINS में किस भाषा का  चुनाव एक विषय के रूप में करना चाहिए. 




IBPS RRB परीक्षा उन हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अवसर है जो बैंक सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं पर English में कमजोर है.  IBPS RRB परीक्षा में IBPS आपको मेंस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा की जगह हिंदी भाषा के चुनाव का  अवसर देता है. आप हिंदी या अंग्रेजी भाषा में से एक को चुन सकते हैं. कई स्टूडेंट्स IBPS RRB Mains exam में English और Hindi में से एक को चुनने में बहुत confused रहते हैं, उनके दिमद में एक ही प्रश्न बार-बार घूमता है कि the language what should they choose for IBPS RRB Mains.  ऐसे ही उम्मीदवारों की मदद के लिए यह लेख है. यहाँ हम बताएँगे कि आपको IBPS RRB Mains 2020 में किसका  चुनाव करना चाहिए. 

 

आप परीक्षा को केवल तभी उत्तीर्ण कर पाएंगे जब आपका स्कोर अच्छा होगा, परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के लिए आपको स्मार्ट तरीके से सोचना चाहिए और उन चीजों को लेना चाहिए जहाँ आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं, उस भाषा को चुनें जहाँ आपका स्कोर अधिक कर सकते हैं. IBPS RRB परीक्षा भाषा चुनने का अवसर देती है, यह हमारे साथ जुड़े हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है. आप तौर में यह देखा गया है कि हिंदी भाषी क्षेत्र से आने वाले उम्मीदवारों की हिंदी में पकड़ औरों के कहीं मजबूत होती है. ऐसे में IBPS RRB परीक्षा में सफलता चांस भी बढ़ जाते हैं. 
यह भी पढ़ें – 


IBPS RRB Mains 2020 में अंग्रेजी या हिंदी भाषा, चयन करने के लिए क्या करें

  • सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि आपके पास किस विषय पर अच्छी कमांड है या आप किस विषय में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इसके  लिए आप पिछले वर्ष के अंग्रेजी और हिंदी सेक्शन के कुछ प्रश्न या मेमोरी बेस्ड प्रश्न solve करके  देख सकते हैं. 
  • अगर आप अंग्रेजी भाषा नहीं समझ रहे हैं तो हिंदी भाषा चुनें, अगर आपको हिंदी भाषा में कोई समस्या आ रही है तो अंग्रेजी भाषा चुनें
  • जो स्टूडेंट्स दोनों भाषा में अच्छे हैं, वे मजबूत भाषा का विकल्प चुन सकते हैं जहां वे बेहतर स्कोर कर सकते हैं.
  • परीक्षा में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं का समान भार है, इसलिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार चयन करना चाहिए.

Comparative Analysis between the English and Hindi Subjects

(अंग्रेजी और हिंदी विषयों के बीच तुलनात्मक विश्लेषण)
आईबीपीएस आरआरबी मेन्स परीक्षा में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में 40 अंकों के 40 प्रश्न होते हैं

IBPS RRB PO Mains Exam Pattern (Officer Scale-I) 2020

S. No. Section Question Marks
1 Reasoning Paper 40 50
2 General Awareness Paper 40 40
3 Numerical Ability Paper 40 50
4 English Language / Hindi Language 40 40
5 Computer Knowledge Paper 40 20
Total 200 200


IBPS RRB PO English Language Syllabus

Grammar (Verb, Prepositions, Adverbs, Articles, Tenses)
Reading Comprehension Vocabulary based questions
Cloze Test Error Spotting
Para jumbles Sentence Improvement
Fillers – Single, Double Synonyms/ Antonyms
Odd One Out Idioms and Phrases
Correct Usage One Word Substitution
Paragraph Completion Word/Phrase Replacement

IBPS RRB PO Hindi Language Syllabus : हिंदी भाषा पाठ्यक्रम 

विपरीतार्थक शब्द वाक्यों में त्रुटियाँ
पर्यायवाची शब्द वाक्यों में रिक्त-स्थानों की पूर्ति
मुहावरे तथा लोकोक्तियां वर्तनी अशुद्धियाँ
गुढार्थी (क्लोज टाइप) प्रकार का गद्यांश वाक्यांश के लिए एक शब्द
वाक्यक्रम व्यवस्थापन अपठित गद्यांश

Levels of both the sections : दोनों का स्तर

  • अंग्रेजी और हिंदी दोनों सेक्शन का स्तर मध्यम से आसान है. 
  • जिन छात्रों ने तैयारी की है वे आसानी से अंग्रेजी और हिंदी दोनों वर्गों में अंक प्राप्त कर सकते हैं
  • अपनी सहूलियत के हिसाब से चालाकी से चुनें कि आपको किस भाषा का ज्ञान है और बेहतर स्कोर कर सकते हैं
बहुत से छात्र सोचते हैं कि वे हिंदी भाषा में अच्छा कर सकते हैं क्योंकि हिंदी उनकी मूल भाषा है और वे चीजों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं लेकिन वास्तविकता अलग है आजकल हिंदी भाषा की कट-ऑफ बढ़ जाती है, इसलिए आपको उस भाषा का अच्छा ज्ञान और अभ्यास होना चाहिए जो जिसे चुन रहे हैं. आपको किस भाषा का चुनाव करना चाहिए, इसके लिए आप सेक्शनल प्रैक्टिस सेट हल करके देख सकते हैं. 


IBPS RRB स्केल 1 हिंदी और अंग्रेजी भाषा कट-ऑफ  2019 
Section Maximum Marks General cut-off
English Language 40 11.75
Hindi Language 40 9.75
IBPS RRB स्केल 1 हिंदी और अंग्रेजी भाषा कट-ऑफ  2018
Section Maximum Marks General cut-off
English Language 40 10.50
Hindi Language 40 15.50

IBPS RRB स्केल 1 हिंदी और अंग्रेजी भाषा कट-ऑफ 2017
Section Maximum Marks General cut-off
English Language 40 5.25
Hindi Language 40 19.75
पिछले वर्ष के कट-ऑफ का अच्छे से विश्लेषण करें, आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा में Sectional के साथ-साथ समग्र कट-ऑफ दोनों हैं, इसलिए आपको परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी विषयों में अच्छा स्कोर करना होगा.

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.



      नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
      IBPS RRB Mains 2020 : English या Hindi, किसका करें चुनाव, कौन है बेहतर? | Latest Hindi Banking jobs_3.1
      IBPS RRB Mains 2020 : English या Hindi, किसका करें चुनाव, कौन है बेहतर? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

      TOPICS: