IBPS Clerk Exam Date 2026: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। IBPS Clerk Exam Date 2026 आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा जारी CRP PSBs 2026–27 शेड्यूल के अनुसार, क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और दिसंबर 2026 में किया जाएगा।
हर साल की तरह इस बार भी IBPS Clerk परीक्षा सबसे ज्यादा आवेदन पाने वाली बैंकिंग परीक्षा मानी जा रही है, जिसमें देशभर से लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में परीक्षा तिथियों का ऐलान होते ही उम्मीदवारों की तैयारी अब फुल मोड में आ गई है।
IBPS Clerk 2026 परीक्षा तिथियां (Prelims & Mains)
| परीक्षा चरण | तिथि |
|---|---|
| IBPS Clerk Prelims 2026 | 10–11 अक्टूबर 2026 |
| IBPS Clerk Mains 2026 | 27 दिसंबर 2026 |
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
PSBs (Public Sector Banks) – CRP शेड्यूल 2026–27
IBPS Clerk भर्ती CRP (Common Recruitment Process) के तहत आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न Public Sector Banks (PSBs) में की जाती है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित उम्मीदवारों को भारत के प्रमुख सरकारी बैंकों में क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।
IBPS Clerk परीक्षा क्यों है सबसे लोकप्रिय?
IBPS Clerk परीक्षा को सबसे ज्यादा आवेदन मिलने के पीछे कई बड़े कारण हैं:
- स्थायी सरकारी नौकरी
- आकर्षक वेतन और भत्ते
- कम प्रतिस्पर्धी इंटरव्यू (केवल लिखित परीक्षा)
- बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस
- देशभर में पोस्टिंग का मौका
इसी वजह से हर साल यह परीक्षा युवाओं की पहली पसंद बनी रहती है।
IBPS Clerk 2026 की तैयारी अब कैसे करें?
अब जब परीक्षा की तारीखें सामने आ चुकी हैं, उम्मीदवारों को चाहिए कि वे:
- प्रीलिम्स और मेन्स के लिए अलग-अलग स्टडी प्लान बनाएं
- मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें
- स्पीड और एक्यूरेसी पर फोकस करें
- करेंट अफेयर्स और बैंकिंग अवेयरनेस को रोज़ पढ़ें


BPSC Auditor Recruitment 2026 Notificati...
SBI CBO भर्ती 2026: 2050 पदों पर निकली ब...
MP Rajya Sahakari Bank Recruitment 2026:...



