Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Exam Date

IBPS Clerk Exam Date 2026 Out: प्रीलिम्स और मेन्स का पूरा शेड्यूल जारी, यहां देखें CRP PSBs कैलेंडर

IBPS Clerk Exam Date 2026: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। IBPS Clerk Exam Date 2026 आधिकारिक रूप से घोषित कर दी गई है। Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा जारी CRP PSBs 2026–27 शेड्यूल के अनुसार, क्लर्क भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर और दिसंबर 2026 में किया जाएगा।

हर साल की तरह इस बार भी IBPS Clerk परीक्षा सबसे ज्यादा आवेदन पाने वाली बैंकिंग परीक्षा मानी जा रही है, जिसमें देशभर से लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में परीक्षा तिथियों का ऐलान होते ही उम्मीदवारों की तैयारी अब फुल मोड में आ गई है।

 

IBPS Clerk 2026 परीक्षा तिथियां (Prelims & Mains)

परीक्षा चरण तिथि
IBPS Clerk Prelims 2026 10–11 अक्टूबर 2026
IBPS Clerk Mains 2026 27 दिसंबर 2026

प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

PSBs (Public Sector Banks) – CRP शेड्यूल 2026–27

IBPS Clerk भर्ती CRP (Common Recruitment Process) के तहत आयोजित की जाती है, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों की नियुक्ति विभिन्न Public Sector Banks (PSBs) में की जाती है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए चयनित उम्मीदवारों को भारत के प्रमुख सरकारी बैंकों में क्लर्क (कस्टमर सर्विस एसोसिएट) के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

IBPS Clerk परीक्षा क्यों है सबसे लोकप्रिय?

IBPS Clerk परीक्षा को सबसे ज्यादा आवेदन मिलने के पीछे कई बड़े कारण हैं:

  • स्थायी सरकारी नौकरी
  • आकर्षक वेतन और भत्ते
  • कम प्रतिस्पर्धी इंटरव्यू (केवल लिखित परीक्षा)
  • बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस
  • देशभर में पोस्टिंग का मौका

इसी वजह से हर साल यह परीक्षा युवाओं की पहली पसंद बनी रहती है।

IBPS Clerk 2026 की तैयारी अब कैसे करें?

अब जब परीक्षा की तारीखें सामने आ चुकी हैं, उम्मीदवारों को चाहिए कि वे:

  • प्रीलिम्स और मेन्स के लिए अलग-अलग स्टडी प्लान बनाएं
  • मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें
  • स्पीड और एक्यूरेसी पर फोकस करें
  • करेंट अफेयर्स और बैंकिंग अवेयरनेस को रोज़ पढ़ें

Related Posts
IBPS Clerk Syllabus IBPS Clerk Salary
IBPS Clerk Selection Process IBPS Clerk Cut Off
IBPS Clerk Eligibility Criteria Can 12th Pass Apply For Bank Clerk?
Is There Any Percentage Criteria For IBPS Clerk IBPS Clerk Previous Year Question Papers in Hindi

prime_image

FAQs

IBPS Clerk Prelims 2026 कब होगी?

IBPS Clerk प्रीलिम्स परीक्षा 10 और 11 अक्टूबर 2026 को आयोजित की जाएगी।

IBPS Clerk Mains 2026 की तारीख क्या है?

IBPS Clerk मेन्स परीक्षा 27 दिसंबर 2026 को होगी।

IBPS Clerk परीक्षा सबसे ज्यादा लोकप्रिय क्यों है?

यह परीक्षा स्थिर नौकरी, अच्छा वेतन, बिना इंटरव्यू चयन प्रक्रिया और बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस के कारण सबसे ज्यादा आवेदन पाने वाली बैंकिंग परीक्षा है।

IBPS Clerk भर्ती किन बैंकों के लिए होती है?

IBPS Clerk भर्ती Public Sector Banks (PSBs) के लिए CRP प्रक्रिया के तहत आयोजित की जाती है।

IBPS Clerk 2026 की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

परीक्षा तिथियां जारी हो गई है इसलिए उम्मीदवारों को तुरंत तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि प्रीलिम्स और मेन्स दोनों में अच्छा स्कोर किया जा सके।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.