Latest Hindi Banking jobs   »   4th March 2021 Daily GK Update:...

4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi

4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 04 मार्च 2021 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Insurance Ombudsman, World Bank, SBI Mutual Funds, Hurun Global Rich List 2021 आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रिय समाचार 

1. सरकार ने किया बीमा लोकपाल नियम 2017 में संशोधन 


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • भारत सरकार ने बीमा सेवा की कमियों के बारे में, समयबद्ध, लागत प्रभावी और निष्पक्ष तरीके से, बीमाधारकों की शिकायतों के बेहतर समाधान के लिए, बीमा लोकपाल नियम (Insurance Ombudsman Rules), 2017 में व्यापक संशोधन अधिसूचित किए हैं. 
  • इससे समय पर लागत प्रभावी और निष्पक्ष तरीके से बीमा सेवाओं में कमियों के संबंध में शिकायतों के समाधान को सुविधाजनक बनाने में मदद मिलेगी.
  • लोकपाल तंत्र को बीमा कंपनियों के कार्यकारी परिषद द्वारा प्रशासित किया गया था. अब इसका नाम बदलकर बीमा लोकपाल परिषद कर दिया गया है.
  • इससे पहले, लोकपाल को शिकायतों का दायरा केवल विवादों तक सीमित था, लेकिन अब बीमाकर्ताओं, एजेंटों, दलालों और अन्य बिचौलियों की ओर से सेवा में कमियों को शामिल करने के लिए इसे बढ़ा दिया गया है.
  • बीमा दलाल को लोकपाल तंत्र के दायरे में भी लाया गया है. लोकपालों को बीमा दलालों के खिलाफ अधिनिर्णय भी देने का अधिकार दिया गया है.
  • तंत्र की समयबद्धता और लागत-प्रभावशीलता को मजबूत करने के लिए, पॉलिसीधारकों को अब लोकपाल को इलेक्ट्रॉनिक रूप से शिकायत करने के लिए सक्षम किया जाएगा.
  • एक शिकायत प्रबंधन प्रणाली बनाई जाएगी ताकि पॉलिसीधारक अपनी शिकायतों की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकें.
  • नियम यह भी प्रदान करते हैं कि, लोकपाल मामलों को सुनने के लिए वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग का उपयोग कर सकता है.


बैंकिंग समाचार 


2. विश्व बैंक ने सौर रूफटॉप परियोजनाओं के लिए बनाई $100 मिलियन की गारंटी योजना 


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • विश्व बैंक ने भारत के रूफटॉप सौर कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए $100 मिलियन की क्रेडिट गारंटी योजना शुरू करने की योजना बनाई है, जिसने पर्याप्त कर्षण प्राप्त नहीं किया है. 
  • यह योजना सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को रूफटॉप सौर इकाइयां स्थापित करने के लिए रियायती ऋण वित्तपोषण का लाभ उठाने की अनुमति देगी.
  • रूफटॉप सौर इकाइयों को अपनाने में तेजी लाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और MSME मंत्रालय के साथ-साथ विश्व बैंक की योजना MSME को लगभग 1 बिलियन डॉलर के ऋण का उपयोग करने में मदद करेगी. 
  • यह व्यवस्था उन फर्मों के लिए फायदेमंद होगी, जो covid-19 महामारी द्वारा बढ़ते उनके वित्तीय संकट के साथ अक्सर बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के उधार मानदंडों को पूरा नहीं करती हैं.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • विश्व बैंक का मुख्यालय: वाशिंगटन, डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका.
  • विश्व बैंक का गठन: जुलाई 1944.
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड मलपास.

व्यवसाय समाचार 


3. SBI म्यूचुअल फंड्स ने पहला ओवरसीज फंड लॉन्च किया 


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) म्युचुअल फंड ने 1 मार्च 2021 को अपनी पहली विदेशी पेशकश शुरू की है. 
  • SBI इंटरनेशनल एक्सेस नाम का फंड – यूएस इक्विटी FOF म्यूचुअल फंड स्कीम / ETF में निवेश करने वाली फंड स्कीम का एक ओपन-एंडेड फंड है, जो अमेरिकी बाजारों में निवेश करता है, जो विदेशों में अधिवासित हैं. 
  • यह योजना आम तौर पर अमुंडी फंड – यूएस पायनियर फंड (ETF सहित) में अपनी शुद्ध संपत्ति का 95-100 प्रतिशत निवेश करेगी, जो मुख्य रूप से अमेरिकी बाजारों में निवेश करती है.
  • योजना में रुचि रखने वाले ग्राहकों को पहली बार कम से कम 5,000 रुपये का निवेश करना होगा. हालांकि, अतिरिक्त खरीद के लिए, न्यूनतम आवेदन राशि 1,000 रुपये है.
  • इस फंड में निवेश के लिए कोई ऊपरी कैप नहीं है.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • SBI के अध्यक्ष: दिनेश कुमार खारा.
  • SBI का मुख्यालय: मुंबई.
  • SBI की स्थापना: 1 जुलाई 1955.
  • SBI म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ: विनय टोंस.


नियुक्तियां 


4. ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के उच्चायुक्त बने मनप्रीत वोहरा 


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • वरिष्ठ राजनयिक, मनप्रीत वोहरा को ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. 1988 बैच की भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service-IFS) अधिकारी वोहरा, वर्तमान में मैक्सिको में भारत के राजदूत हैं. 
  • वे शीघ्र ही कार्यभार संभाल सकते हैं. वोहरा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भारत-आस्ट्रेलिया के संबंध तेजी से आगे बढ़ रहे हैं और दोनों देश खास तौर पर हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग मजबूत कर रहे हैं.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री: स्कॉट मॉरिसन.
  • ऑस्ट्रेलिया की मुद्रा: ऑस्ट्रेलियाई डॉलर.
  • ऑस्ट्रेलिया की राजधानी: कैनबरा.

रैंक एंड रिपोर्ट 


5. हुरुन की ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में इलॉन मस्क टॉप पर


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • हुरून ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 (Hurun Global Rich List 2021) का 10 वां संस्करण जारी किया गया, जिसमें 2,402 कंपनियों और 68 देशों के 3228 अरबपति शामिल हैं. रिपोर्ट में यह दर्शाया गया है कि COVID-19 महामारी के बावजूद, दुनिया ने 2020 में हर हफ्ते 8 अरबपति जोड़े और एक साल में 421, उनकी कुल संख्या रिकॉर्ड 3,288 तक हो गई है.
  • टेस्ला अध्यक्ष इलॉन मस्क (Elon Musk) ने हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में पहली बार शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जो कि वर्ष 2020 के दौरान बड़े पैमाने पर 151 बिलियन डॉलर जोड़ने के बाद उनकी कुल संपत्ति 197 बिलियन डॉलर हो गई है.
  • एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 में आठवें स्थान पर हैं. अंबानी की कुल संपत्ति 24% बढ़कर 83 अरब डॉलर (लगभग 6.09 लाख करोड़ रुपये) हो गई है.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • हुरुन रिपोर्ट के अध्यक्ष और मुख्य शोधकर्ता: रूपर्ट हुग्वेर्फ़ (हू रन).
  • हुरून रिपोर्ट का मुख्यालय: शंघाई, चीन.
  • हुरुन इंडिया के एमडी और मुख्य शोधकर्ता: अनस रहमान.
  • हुरुन इंडिया का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.


विज्ञान और प्रोद्योगिकी 


6. स्वदेशी रूप से विकसित “स्पेक्ट्रोग्राफ” नैनीताल में स्थापित 


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंसेज (Aryabhatta Research Institute of observational sciences-ARIES), नैनीताल के भारतीय वैज्ञानिकों ने एक कम लागत वाले ऑप्टिकल स्पेक्ट्रोग्राफ को एरीज (ARIES)-देवस्थल फैंट ऑब्जेक्ट स्पेक्ट्रोग्राफ एंड कैमरा (ADFOSC) के रूप में डिजाइन और विकसित किया है. 
  • यह उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 3.6-m देवस्थल ऑप्टिकल टेलीस्कोप (डीओटी) पर स्थापित किया गया है.
  • ADFOSC स्पेक्ट्रोस्कोप भारत में मौजूदा खगोलीय स्पेक्ट्रोग्राफ में अपनी तरह का सबसे बड़ा स्पेक्ट्रोस्कोप है.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • ARIES की स्थापना: 20 अप्रैल 1954.

7. उदयपुर, त्रिपुरा में उदयपुर विज्ञान केंद्र का उद्घाटन  


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • त्रिपुरा के राज्यपाल, रमेश बैस (Ramesh Bais) ने उदयपुर, त्रिपुरा में उदयपुर विज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया. 
  • उदयपुर विज्ञान केंद्र 6 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है जिसे भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के साथ-साथ त्रिपुरा के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण विभाग ने संयुक्त रूप से फंड किया है और इसके साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् (National Council of Science Museums-NCSM) ने सभी उत्तर पूर्वी राज्यों में विज्ञान केंद्र स्थापित किए हैं.
  • विज्ञान केंद्र समाज में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने और आम लोगों के बीच, विशेष रूप से छात्रों के बीच नवाचार की संस्कृति को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री: बिप्लब कुमार देब; राज्यपाल: रमेश बैस. 

महत्वपूर्ण तिथियाँ 


8. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day): 04 मार्च


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Safety Council-NSC) द्वारा हर साल 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day-NSD) मनाया जाता है. 2021 में, हम 50वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मना रहे हैं. 
  • दिन का उद्देश्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित सहायता सेवाएं प्रदान करके लोगों में सुरक्षा जागरूकता की भावना पैदा करना है.
  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2021 का विषय है “सड़क सुरक्षा (रोड सेफ्टी) (Sadak Suraksha (Road Safety))”.
  • यह दिवस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की नींव रखने के लिए भी मनाया जाता है, जिसे 4 मार्च 1966 को भारत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था. 1972 में पहला राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया था. 
  • इसके अतिरिक्त, सप्ताह भर चलने वाले सुरक्षा अभियानों का आयोजन करके 4 मार्च से 10 मार्च तक राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है.


9. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Security Day): 04 मार्च 


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • भारत में, 4 मार्च को भारतीय सुरक्षा बलों के सम्मान में हर साल राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Security Day) के रूप में मनाया जाता है. 
  • इस दिन का उद्देश्य पुलिसकर्मियों, अर्ध-सैन्य बलों, कमांडो, गार्ड, सेना के अधिकारियों, और सुरक्षा में शामिल अन्य व्यक्तियों सहित सभी सुरक्षा बलों के प्रति आभार प्रकट करना है, जो देश की जनता की शांति और सुरक्षा बनाए रखने में अपना जीवन बलिदान करते हैं.
  • 4 मार्च उस दिन को भी चिह्नित करता है जब भारत सरकार के तहत श्रम मंत्रालय द्वारा 1966 में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (National Security Council-NSC) की स्थापना की गई थी. पहला राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (NSD) 1972 में आयोजित किया गया था.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना: 19 नवंबर 1998.
  • भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का मुख्यालय: नई दिल्ली.

विविध 


10. विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने


4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • भारत के कप्तान विराट कोहली दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर 100 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 32 वर्षीय कोहली इंस्टाग्राम पर चौथे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी हैं.
  • अर्जेंटीना फुटबॉल कप्तान और एफसी बार्सिलोना के दिग्गज लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) और ब्राजील के नेमार (Neymar) जो क्रमशः 186 मिलियन और 147 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सूची में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, के बाद पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) 265 मिलियन फॉलोअर्स के साथ शीर्ष पर हैं. 
  • 100 मिलियन क्लब में अन्य हॉलीवुड अभिनेता और पूर्व प्रो-रेसलर ड्वेन (द रॉक) जॉनसन (Dwayne (The Rock) Johnson), अमेरिकी गायक-गीतकार बेयोंस (Beyonce) और एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) हैं.

4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

27th February 2021 Current Affairs | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2021

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

All the Best BA’ians for RBI Mains!

4th March 2021 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1