Latest Hindi Banking jobs   »   31 December 2020 Daily GK Update:...

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 31 दिसम्बर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Akash Missile System, Pollinator park, SAHAYAK-NG, GAVI, TiHAN, Eminent Engineer Award आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राष्ट्रीय समाचार

1. मंत्रिमंडल ने देश में विकसित आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात को दी मंजूरी 

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्वदेशी रूप से विकसित आकाश मिसाइल प्रणाली के निर्यात के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। 

    साथ ही, मंत्रिमंडल ने निर्यात की मंजूरी में तेजी लाने के लिए एक समिति गठित करने की भी मंजूरी दी है। 

  • आकाश का निर्यात संस्करण वर्तमान में भारतीय सशस्त्र बलों में तैनात सिस्टम से अलग होगा।
  • आकाश कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जो 25 किलोमीटर की दूरी में मौजूद सैन्य ठिकानों और अहम बिंदुओं की हवाई हमलों से सुरक्षा करता है। 
  • इसे 2014 में IAF और 2015 में भारतीय सेना में कमीशन किया गया था।

राज्य समाचार

2. उत्तराखंड में खोला गया भारत का पहला पोलिनेटर पार्क  

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • उत्तराखंड के हल्द्वानी में चार एकड़ में तितलियों, मधुमक्खियों, पक्षियों और कीटो की 40 प्रजातियों के साथ देश का पहला परागणकर्ता पार्क (Pollinator Park) विकसित किया गया है। 
  • इस पार्क को विकसित करने का उद्देश्य विभिन्न परागण प्रजातियों का संरक्षण करना, इन प्रजातियों के संरक्षण के महत्व के बारे में सामान्य रूप से लोगों में जागरूकता पैदा करना और परागण के विभिन्न पहलुओं पर शोध को बढ़ावा देना, जिसमें प्रवास के लिए खतरा और परागणकर्ताओं पर प्रदूषण का प्रभाव शामिल है।
  • पार्क में वर्तमान में परागणकों की 40 प्रजातियाँ हैं, जिनमें आम ज़ेज़ेबेल, कॉमन इमिग्रेंट, रेड पायरोट, कॉमन सेलर, प्लेन टाइगर, कॉमन लेपर्ड, कॉमन मोरन, कॉमन ग्रास यलो, कॉमन ब्लू बॉटल, कॉमन फोर-रिंग, पीकॉक पैंसी, पेटेंट लेडी, पायनियर वाइट, पीले-नारंगी टिप और लाइम तितली शामिल हैं। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत
  • उत्तराखंड के राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य

रक्षा समाचार

3. नौसेना-DRDO ने पहले एयरड्राप कंटेनर ‘SAHAYAK-NG’ का किया सफल उड़ान परीक्षण

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDOने भारतीय नौसेना के साथ मिलकर गोवा तट से कुछ दूर समुद्र में IL 38SD एयरक्राफ्ट (इंडियन नेवी) से भारत के पहले स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित एयर कंटेनर ‘SAHAYAK-NG’ का सफल उड़ान परीक्षण पूरा किया। 
  • भारतीय नौसेना ने इसकी परिचालन लॉजिस्टिक क्षमता में वृद्धि करने और तट से 2,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर तैनात पोतों को महत्‍वपूर्ण इंजीनियरिंग भंडारण सुविधा मुहैया कराने के लिए यह परीक्षण किया।
  • SAHAYAK-NG, SAHAYAK Mk I का आधुनिक संस्करण है।
  • नए विकसित जीपीएस एडेड एयर ड्रॉप कंटेनर, 50 किलोग्राम तक वजन ले जाने में सक्षम है और इसे किसी भारी विमान से सतह पर उतारा जा सकता है। 
  • इस कंटेनर का विकास डीआरडीओर की दो प्रयोगशालाओं – विशाखापत्तनम स्थित नौसेना विज्ञान और तकनीकी प्रयोगशाला और आगरा स्थित हवाई वितरण अनुसंधान और विकास संस्थान ने अपने उद्योग साझेदार मैसर्स अवान्‍टेल के साथ मिलकर किया है। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • DRDO के अध्यक्ष: डॉ. जी. सतीश रेड्डी
  • DRDO मुख्यालय: नई दिल्ली
  • DRDO स्थापना: 1958

नियुक्तियां

4. डॉ. हर्षवर्धन चुने गए GAVI के बोर्ड में बतौर सदस्य 

 

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को टीका और प्रतिरक्षा के लिए गठित वैश्विक गठबंधन (Global Alliance for Vaccines and Immunisation-GAVI) के बोर्ड का सदस्य नामित किया गया है। 
  • वर्तमान में इस सीट का प्रतिनिधित्व म्यांमार के मिंत ह्टवे कर रहे है। डॉ. हर्वषर्धन GAVI बोर्ड में दक्षिण पूर्व क्षेत्र क्षेत्रीय कार्यालय (SEARO)/पश्चिमी प्रशांत क्षेत्रीय कार्यालय (WPRO) निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
  • डॉ। हर्वषर्धन 1 जनवरी, 2021 से कार्यभार ग्रहण करेंगे और 31 दिसंबर, 2023 तक सेवा प्रदान करेंगे।
  • टीकाकरण गठबंधन जीएवीआई एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो संतुलित रणनीतिक निर्णय लेने, नवाचार और साझेदार सहयोग के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • यह दुनिया के गरीब देशों में रहने वाले बच्चों के लिए कई वैक्सीन-रोकथाम योग्य बीमारियों के लिए नए और अप्रयुक्त टीकों की पहुंच में सुधार करने के लिए बनाया गया था।
  • GIVA बोर्ड रणनीतिक दिशा और नीति-निर्माण के लिए जिम्मेदार है, जो वैक्सीन एलायंस के संचालन की निगरानी करता है और कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी करता है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • GAVI मुख्यालय स्थान: जिनेवा, स्विट्जरलैंड.
  • GAVI स्थापित: जनवरी 2000.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

5. IIT हैदराबाद में लॉन्च किया गया भारत का पहला टेस्टेड TiHAN सिस्टम

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने आईआईटी हैदराबाद में भारत के ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम (स्थलीय और हवाई) के लिए भारत के पहले टेस्टेड “तिहान-आईआईटी हैदराबाद” की नींव रखी। 

  • आईआईटी हैदराबाद में मानव रहित वायुयानों तथा दूरस्थ नियंत्रित वाहनों के लिए ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम पर आधारित प्रौद्योगिकी नवाचार केन्द्र को ‘तिहान फाउंडेशन’ के रूप में जाना जाता है। 
  • भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने राष्ट्रीय अंतर-विषयी साइबर-फिजिकल सिस्टम (NM-ICPS) मिशन के तहत ऑटोनोमस नेविगेशन और डेटा अधिग्रहण प्रणाली  (यूएवी, आरओवीएस आदि) पर एक प्रौद्योगिकी नवाचार केन्द्र स्थापित करने हेतु आईआईटी हैदराबाद के लिए 135 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
  • IIT हैदराबाद परिसर में दो एकड़ जमीन पहले ही आवंटित की जा चुकी है और सुविधाओं की योजना बनाई गई है।
  • सभी स्मार्ट खंभों को संचार प्रदान करने वाली तकनीक से लैस किया गया है, जबकि कुछ खंभों को बारिश का दृश्य दिखाने के लिए स्प्रिंकलर से लैस किया गया है। 
  • विकसित परीक्षण स्थल सभी उद्योगों, ऑटोनोमस नेविगेशन के व्यापक क्षेत्रों में अनुसंधान एवं विकास के लिए कार्यरत संचालन करने वाले अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशालाओं, शिक्षाविदों द्वारा उपयोग के लिए उपलब्ध होगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-  

  • आईआईटी-हैदराबाद के निदेशक: बुदराजू श्रीनिवास मूर्ति.

पुरस्कार एवं सम्मान

6. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी.के. यादव को प्रतिष्ठित इंजीनियर पुरस्कार 2020 से किया गया सम्मानित 

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और CEO विनोद कुमार यादव को वर्ष 2020 के लिए “प्रतिष्ठित इंजीनियर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET) द्वारा भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और सुधारों के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
  • हर साल इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, दिल्ली लोकल नेटवर्क भारत रत्न सर एम विश्वेश्वरैया की जयंती के उपलक्ष्य में 15 सितंबर को इंजीनियर्स डे के रूप में मनाता है। 
  • इस अवसर पर, तकनीकी कार्यक्रमों के अलावा, संस्थान इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग हस्तियों को प्रतिष्ठित इंजीनियर का पुरस्कार भी प्रदान करता है।

7. मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड्स फॉर सोशल जस्टिस 2020

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • हार्मोनी फाउंडेशन ने सामाजिक न्याय के लिए दिए जाने वाले मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड्स की मेजबानी की। अपने 16 वें वर्ष में पुरस्कार सिस्टर प्रेमा, मिशनरीज ऑफ चैरिटी के सुपीरियर जनरल, मदर टेरेसा द्वारा शुरू किया गया एकमात्र पुरस्कार है। इस वर्ष के पुरस्कारों का विषय ‘सेलिब्रेटिंग कम्पैशन इन टाइम्स ऑफ कोविड’ था
इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में शामिल हैं:
  • डॉ. एंथोनी फौसी (Anthony Fauci) संयुक्त राज्य अमेरिका के एलर्जी और संक्रामक रोगों के राष्ट्रीय संस्थान के निदेशक हैं। वह और उनकी टास्क फोर्स इस महामारी की गंभीरता का पता लगाने वाले पहले लोगों में से थे।
  • फादर फैबियो स्टीवेनाज़ी (Father Fabio Stevenazzi) (मिलान, इटली) ने कोविड-​19 से संक्रमित लोगों की मदद करने के लिए चिकित्सा पद्धति में लौटने का फैसला किया, उन्होंने सेंट चार्ल्स बोर्रोमो का आधुनिक उदाहरण दिया, जिन्होंने 1576 में ग्रेट प्लेग के हिट के दौरान मिलान शहर की आबादी होने पर बीमार और पुनर्निर्मित अस्पतालों को नर्स करने के लिए वापस चिकित्सा प्रणाली की तरफ रुख किया था।
  • डॉ प्रदीप कुमार (चेन्नई) ने आदि रात में शहर के एक कब्रिस्तान में, दो वार्ड लड़कों की मदद से अपने सहयोगी को मुखाग्नि दी।
  • आईपीएस संजय पांडे (डीजी होम गार्ड्स, महाराष्ट्र) ने मुंबई पुलिस उपनगरों में प्रवासी श्रमिकों के लिए पहला राहत शिविर खोलने के लिए एक पुलिस अधिकारी के रूप में ड्यूटी के आह्वान से परे चले गए, जिनकी आजीविका महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन से बाधित थी।
  • विकास खन्ना (मैनहट्टन, यूएसए) का दिल आज भी भारत में अकेले और दलित की सेवा के लिए चलता है।
  • केके शैलजा (स्वास्थ्य मंत्री, केरल), उनके असाधारण प्रयासों और विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह के बाद महामारी से निपटने में सक्रियता ने अनगिनत केरलवासियों को इस महामारी के क्षेत्रों से बचने में मदद की, अन्य राज्यों के देशों की सरकारों का अनुसरण करने के लिए एक उदाहरण के रूप में सेवा की।

8. पं. सतीश व्यास को विश्व संगीत समारोह में तानसेन सम्मान से किया गया सम्मानित 

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 96वें तानसेन संगीत समारोह का आयोजन COVID-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए किया गया। 
  • उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध संतूर वादक पंडित सतीश व्यास को प्रतिष्ठित तानसेन सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • भोपाल स्थित संस्था अभिनव कला परिषद को राजा मानसिंह तोमर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 
  • यह समारोह अकबर के दरबार के 9 रत्नों में से एक तानसेन को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया जाता है।

निधन

9. वयोवृद्ध ब्रॉडकास्टर इंदिरा जोसेफ वेनियूर का निधन

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • वयोवृद्ध ब्रॉडकास्टर इंदिरा जोसेफ वेनियूर का निधन। 
  • वह एक प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर, ऑल इंडिया रेडियो की दिग्गज और त्रावणकोर रेडियो की पहली अंग्रेजी समाचार उद्घोषक थी, जब 1949 में इसकी अंग्रेजी सेवा की शुरूआत हुई थी। 
  • वह प्रसिद्ध साहित्यिक विद्वान और कला समीक्षक दिवंगत ई.एम.जे. वेनियूर की पत्नी थी।

विविध समाचार

10. भारतीय रेलवे ने नए विस्टाडोम कोचों की 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार का किया सफल परीक्षण 

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • भारतीय रेलवे द्वारा नए डिज़ाइन किए गए विस्टाडोम पर्यटक कोच के 180 किमी प्रति घंटे की गति से चलने के परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। 
  • ये विस्टाडोम कोच यात्रियों के लिए रेल यात्रा को यादगार बनाने के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देंगे।
  • इन लक्ज़री पर्यटक कोचों का निर्माण चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा किया गया है।
  • यूरोपीय शैली के डिज़ाइन के इन कोचों में बाहरी दृश्यों को देखने के लिए छतों को कांच से बनाया गया है, और खिड़कियां चौड़ी रखी गई हैं।
  • वर्तमान में, नीलगिरि माउंटेन रेलवे लाइन, दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे, कालका-शिमला रेलवे, कांगड़ा वैली रेलवे, माथेरान हिल रेलवे, मुंबई में दादर और मडगांव की अरकू घाटी के बीच के साथ-साथ कश्मीर घाटी में 13 विस्टाडोम कोचों का परिचालन किया जा रहा है। 
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • भारतीय रेलवे की स्थापना: 16 अप्रैल 1853.
  • भारतीय रेलवे मुख्यालय: नई दिल्ली
  • भारतीय रेल के केंद्रीय मंत्री: पीयूष गोयल.

11. डॉ. हर्षवर्धन ने लेह में किया भारत के सबसे ऊंचे मौसम विज्ञान केंद्र का उद्घाटन 

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लद्दाख के लेह में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विज्ञान केंद्र (meteorological centre) का उद्घाटन किया। 
  • केंद्र क्षेत्र में स्थानीय मौसम पूर्वानुमान प्रदान करेगा, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र के लिए मौसम संबंधी प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली को मजबूत किया जाएगा।
  • लेह में स्थापित किया गया मौसम विज्ञान केंद्र हिमालय में स्थित दूसरा MC है, इससे पहले ऐसा सुविधा केंद्र अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में स्थित है।
  • यह सुविधा केंद्र 3,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है, जो इसे भारत का सबसे ऊचा मौसम विज्ञान केंद्र बनाता है।
  • यह नया MC केंद्र शासित प्रदेश क्षेत्र के लेह और कारगिल जिलों के लिए शोर्ट-रेंज (तीन दिन), मध्यम-रेंज (12 दिन) और लंबी-रेंज (एक महीने) का पूर्वानुमान प्रदान करेगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर: राधा कृष्ण माथुर.

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर 2020 तक | Download PDF

The Hindu Review NOVEMBER 2020 in Hindi : हिन्दू रिव्यू नवम्बर 2020, Download PDF

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

31 December Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 

Youtube Adda247

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

All the Best BA’ians for SBI PO Prelims!

31 December 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1