Latest Hindi Banking jobs   »   29th December Daily Current Affairs 2022:...

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 29 दिसंबर, 2022 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Atal Samman Award, Wharton-QS Reimagine Education Awards, Reserve Bank of India, Bekal International Beach Festival, E-Sushrut आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 15 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 15 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

पुरस्कार

 

IIT मद्रास ने व्हार्टन-क्यूएस रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स 2022 जीता

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) ने व्हार्टन-क्यूएस रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स (शिक्षा का ऑस्कर) में महत्वपूर्ण पहचान हासिल की है। डेटा साइंस और एप्लिकेशन में बीएस ने सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन कार्यक्रम श्रेणी में रजत जीता, जबकि आईआईटी और आईआईएससी की संयुक्त पहल एनपीटीईएल (नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एनहैंस्ड लर्निंग) ने आजीवन सीखने की श्रेणी में स्वर्ण जीता।

व्हार्टन-क्यूएस रीइमेजिन एजुकेशन अवार्ड्स शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों, संस्थानों और संगठनों की उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दिये जाने का उत्सव है। पुरस्कार श्रेणियों को शिक्षा क्षेत्र की विविधता और विस्तार को दर्शाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

बांग्लादेश में शुरू हुई पहली मेट्रो सेवा, जानें विस्तार से

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_4.1

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में पहली मेट्रो रेल का उद्घाटन किया। दियाबारी और अगरगांव स्टेशन के बीच पहली यात्रा के लिए मेट्रो ट्रेन को ढाका में हरी झंडी दिखाई गई। मेट्रो रेल 2030 तक पूरा होने वाली मास रैपिड ट्रांजिट की बांग्लादेश परियोजना का हिस्सा है।

रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश में यह मेट्रो सेवा जापान ने फंड की है। इसके साथ ही नवनियुक्त जापानी राजदूत किमिनोरी इवामा और इचिगुची तोमोहाइड मौजूद थे।

 

पुरस्कार

 

प्रभु चंद्र मिश्र को अटल सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_5.1

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान भवन में नवम् राष्ट्रीय ‘अटल सम्मान समारोह’ और संगीतमय अटल गाथा का आयोजन किया गया। आयोजन अटल सम्मान समारोह ट्रस्ट ने किया. समारोह के प्रारम्भ में प्रसिद्ध कथा वाचक अजय भाई ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन संस्मरणों और उनकी कविताओं का संगीतमय पाठ किया।

अटल गाथा के पश्चात अटल सम्मान समारोह के दौरान देश भर से चयनित सभी 12 लोगों का सम्मान सांसद मनोज तिवारी, विधायक अजय महावर और समारोह के आयोजक भुवनेश सिंघल ने किया। सभी अवॉर्ड विजेता को 51 वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा शंखनाद और मंत्रोच्चार के बीच विशेष सम्मान भेंट किया गया।

 

राष्ट्रीय

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने तेलंगाना में दो मंदिरों के लिए प्रसाद परियोजना की आधारशिला रखी

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘‘तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान’’ (प्रसाद) योजना के तहत तेलंगाना के भद्राचलम तीर्थ में सुविधाओं के विकास के लिए परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने भद्राचलम के प्रसिद्ध भगवान राम मंदिर में पूजा-अर्चना की।

मुर्मू ने कहा कि पर्यटन लोगों की आजीविका के अवसरों और आय को बढ़ाता है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूत करता है। राष्ट्रपति ने ‘प्रसाद’ के तहत तीर्थ स्थलों के विकास के माध्यम से आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय की सराहना की।

 

राष्ट्रपति मुर्मू ने श्रीशैलम मंदिर में 43.08 करोड़ रुपये की परियोजना का उद्घाटन किया

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 27 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम मंदिर में तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक, विरासत संवर्धन अभियान (प्रसाद)’ योजना के तहत श्रीशैलम मंदिर के विकास की परियोजना और एक पर्यटन सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया।

परियोजना को प्रसाद योजना के तहत स्वीकृत और क्रियान्वित किया गया है। इन हस्तक्षेपों का उद्देश्य आगंतुकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करके श्रीशैलम मंदिर को एक विश्व स्तरीय तीर्थ और पर्यटन स्थल बनाना है।

 

खेल

 

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन ने की संन्यास की घोषणा

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

दक्षिण अफ्रीका की टी-20 टीम के पूर्व कप्तान ऑलराउंडर फरहान बेहरदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने निर्णय का एलान किया। 39 साल के फरहान बेहरदीन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 59 वनडे मैच खेले।

साल 2013 में अपना डेब्यू करने वाले बेहरदीन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए नवंबर 2018 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से ही उन्हें दोबारा फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली। आखिर में 18 साल लंबे करियर को उन्होंने समाप्त करने की घोषणा कर दी।

 

राज्य

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने चमोली के लिए एसबीआई फाउंडेशन और हेस्को की परियोजना का शुभारंभ किया

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_9.1

SBI फाउंडेशन ने हिमालयन पर्यावरण अध्ययन और संरक्षण (HESCO) के सहयोग से एक परियोजना तैयार की है जिसका उद्देश्य चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में 10 आपदा-प्रवण गांवों में समान आर्थिक और पारिस्थितिक विकास को बढ़ावा देना है।

उत्तराखंड जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का सामना कर रहा है जिसमें मौसमी परिवर्तन, कम बर्फबारी, अचानक बाढ़ और अप्रत्याशित वर्षा शामिल है। पर्वतीय जिलों में लगभग 70% आबादी निर्वाह के लिए कृषि पर निर्भर है और छोटी और खंडित भूमि के कारण समस्याओं का सामना करती है।

 

यूपी सरकार ने यूपी मेडिकल कॉलेजों में ‘ई-सुश्रुत’ एचएमआईएस का उद्घाटन किया

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने 22 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में ‘ई-सुश्रुत’ अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) का उद्घाटन किया। यह पहल राज्य चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (CDAC) के सहयोग से शुरू की गई थी।

यूपी के सभी अस्पतालों में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम लागू हो गया है। इस सुविधा से मेडिकल कालेजों में अब ऑनलाइन बेड पंजीकरण, डॉक्टर, आईसीयू और ऑपरेशन की बुकिंग की सुविधा मिलेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसकी औपचारिक शुरुआत करते हुए इस व्यवस्था से बड़े बदलाव आने की बात कही।

 

उत्तराखंड के टिहरी में होगी विश्व स्तरीय कयाकिंग कैनोइंग अकादमी की स्थापना

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि टिहरी में विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। सिन्हा ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेंटर में बेहतर खेल प्रतिभाओं को टीएचडीसी द्वारा विदेश में भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

ऊर्जा मंत्रालय द्वारा यह तय किया गया है कि ऊर्जा मंत्रालय की हर एक कंपनी एक खेल को अंगीकृत करेगी, इसी क्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा कयाकिंग कैनोइंग खेल को अंगीकृत किया गया है।

 

केरल में पहला अंतर्राष्ट्रीय समुद्र तट महोत्सव

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_12.1

केरल के सुदूर उत्तर में ‘स्पाइस कोस्ट’, जिसे उत्तर मालाबार के रूप में जाना जाता है, 24 दिसंबर से असंख्य रंगों और ‘बेकल इंटरनेशनल बीच फेस्टिवल’ का आयोजन कर रहा है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने 10 दिवसीय पहले अंतर्राष्ट्रीय समुद्र तट उत्सव का उद्घाटन किया।

यह महोत्सव राज्य की सांस्कृतिक और कलात्मक विशिष्टता की संपूर्णता और सार को दर्शाता है। यह राजसी बेकल बीच पार्क में देश की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भव्यता को प्रदर्शित करता है।

 

अर्थव्यवस्था

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया मुक्त व्यापार समझौता लागू हुआ

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरिम मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) 29 दिसंबर से लागू हो गया है। इसके बाद अब भारत के छह हजार से ज्यादा उत्पादों के निर्यात पर ऑस्ट्रेलिया में कोई शुल्क नहीं लगेगा।

इस समझौते पर दो अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे। इससे ऑस्ट्रेलियाई बाजार में हजारों घरेलू सामान जैसे कपड़ा, चमड़ा आदि को शुल्क मुक्त पहुंच प्रदान की जा सकेगी।

 

बैंकिंग

 

भारतीय बैंकों की बैलेंस शीट्स में 7 साल बाद दिखा इतना सुधार, जानें विस्तार से

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

भारत के केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के बैंकों की सेहत को लेकर ‘भारत में बैंकिंग के रुझान और प्रगति’ रिपोर्ट जारी की है। इसमें सबसे दमदार बात ये है कि देश के बैंकों की सेहत सुधरने को लेकर आरबीआई ने जो आंकड़े पेश किए हैं वो काफी उत्साहजनक हैं, हालांकि आरबीआई ने बैंकों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है।

आरबीआई ने अपनी समीक्षा रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा है कि देश के बैंकों की वित्तीय सेहत में सुधार दिखने लगे हैं और इसके लिए इस आधार को ध्यान में रखना होगा कि वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों की बैलेंस शीट की ग्रोथ दो अंकों में आ गई है और ऐसा सात साल बाद हुआ है।

 

बिज़नेस

 

सरकारी स्वामित्व वाली वैपकोस को Asian Development Bank द्वारा शीर्ष परामर्श फर्म घोषित

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_15.1

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपनी वार्षिक वार्षिक खरीद रिपोर्ट 2022 में भारत सरकार के स्वामित्व वाली वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (वैपकोस) कंपनी को जल और अन्य बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में शीर्ष परामर्श सेवा फर्म के रूप में स्थान दिया है।

एडीबी द्वारा जारी अपने सदस्यों की फैक्ट शीट – 2022 पर एक अन्य रिपोर्ट में, वैपकोस को एडीबी ऋण, ऊर्जा, परिवहन और जल और अन्य शहरी बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में तकनीकी सहायता परियोजनाओं के तहत परामर्श सेवा अनुबंधों में शामिल भारत के शीर्ष 3 सलाहकारों में शामिल किया गया है।

 

साइंस

 

भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन तैयार

 

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_16.1

नाक के जरिए दी जाने वाली भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन INCOVACC की कीमत तय कर दी गई है। भारत सरकार के अनुसार प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 800 रुपये होगी।

इसके अलावा पांच फीसदी जीएसटी भी देनी होगी। रिपोर्ट के अनुसार निजी अस्पतालों को एक डोज के लिए 150 रुपये का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लगाने की भी मंजूरी है। इस प्रकार इस वैक्सीन की एक खुराक की कीमत फिलहाल लगभग 1000 रुपये पड़ेगी।

Check More GK Updates Here

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_17.1

29th December | Current Affairs 2022 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

Click Here to Register for Bank Exams 2022 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

All the Best BA’ians for the Bank exam!

29th December Daily Current Affairs 2022: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *