Latest Hindi Banking jobs   »   20th October 2020 Daily GK Update:...

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

 20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 20 अक्टूबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे  Statistics Day, mooPay, Kati Bihu, Safe City Project, IDBI Bank आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !


राज्य समाचार

1. IIT मद्रास के स्टार्टअप ने राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए शुरू किया ‘mooPay’ पेमेंट प्लेटफॉर्म

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • आईआईटी-मद्रास के डेयरी-टेक स्टार्टअप “Stellapps” ने राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए अपनी तरह का पहला, पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट भुगतान प्लेटफॉर्म ‘mooPay’ लॉन्च किया है। 
  • डिजिटल प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता Stellapps भारत की अपनी तरह की पहली एंड-टू-एंड डेयरी प्रौद्योगिकी समाधान कंपनी है। 
  • साथ ही यह विश्व आर्थिक मंच (WEF) के प्रौद्योगिकी दिग्गजों में से एक है।
  • mooPay डेयरियों और डेयरी किसानों के लिए एक भुगतान गेटवे है जहां डेयरी अधिकारी डेयरी किसानों के मौजूदा बैंक खाते से किसानों के बचत बैंक खाते में दूध के भुगतान को डिजिटल रूप से स्थानांतरित कर सकेंगे।
  • यह सीधे किसानों के बैंक खातों में भुगतान जमा करने से किसान की बचत को बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह डेयरी के लिए किसान लॉयल्टी को भी विकसित करेगा।
  • इससे सैकड़ों गांवों के हजारों किसानों को नकदी में नकदी हस्तांतरित करने के जोखिम और लागत को दूर किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • स्टेलॅप्स के सीईओ: रंजीथ मुकुंदन.
  • स्टेलप्प्स मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक.

2. असम में हर्षौल्लास के साथ मनाया काती बिहू फेस्टिवल

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • काती बिहू (Kati Bihu) असम के उन तीन बिहू त्योहारों (कृषि त्योहारों) में से एक है, जिसे राज्य में धूम-धाम से मनाया जाता है। 
  • काती बिहू को कंगाली बिहू यानि गरीबों का त्योहार (शब्द “कोंगाल” का अर्थ है “गरीब”) के नाम से भी जाना जाता है, जिसे अक्टूबर के मध्य में मनाया जाता है जब फसलें उगने की अवस्था में होती हैं और किसानों के भंडार घट रहे होते हैं।
  • काती बिहू को ‘साकी’ नामक दीपक के साथ मनाया जाता है, जो खेतों में बांस के खंभों की युक्तियों पर जलाया जाता है, जो आत्माओं के लिए एक मार्गदर्शिका का प्रतिनिधित्व करता है और बगीचे में तुलसी के पौधों के नीचे और दानों में मिट्टी के दीपक जलाए जाते हैं।
  • इसके दौरान किसान खेतों में नकारात्मकता और कीटों को दूर करने के लिए मंत्रो का जाप करते हैं और एक समृद्ध फसल के लिए प्रार्थना करते हैं।
  • असम के स्थानीय लोग इस दिन अपने खेतों और घरों में दीपक जलाकर त्योहार मनाते हैं और पारंपरिक नृत्य करते हैं और उत्सव का आयोजन करते हैं।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • असम के मुख्यमंत्री: सर्बानंद सोनोवाल; राज्यपाल: प्रो जगदीश मुखी.

3. यूपी की गवर्नर ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए “सेफ सिटी प्रोजेक्ट” का किया शुभारंभ 

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ में एक महिला सुरक्षा अभियान- “Safe City Project” का शुभारंभ किया है। 
  • यह परियोजना 180-दिनों तक चलने वाल एक अभियान है जिसके तहत पुलिस और अन्य विभाग सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे। 
  • इस अभियान में लखनऊ में महिलाओं के लिए गर्व और सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए महिला पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा। 
  • अभियान के तहत यूपी की राज्यपाल ने 100 गुलाबी स्कूटर और 10 चार पहियाँ पुलिस वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
  • यह वाहन प्राथमिक चिकित्सा किट, फ्लैशलाइट और अन्य सुविधाओं से लैस हैं।
  • यह गृह मंत्रालय (MHA) की एक मिशन मोड पहल है। सेफ सिटी प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के लिए सुरक्षित, संरक्षित और सशक्त माहौल तैयार करना है।
  • इस परियोजना के पहले चरण में कार्यान्वयन के लिए आठ शहरों (दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ) की पहचान की गई है।
  • कुल 2919.55 करोड़ की लागत की इस परियोजनाओं को निर्भया फंड के तहत वित्तपोषित किया जाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ.
  • उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य: कथक, रामलीला, ब्रज रासलीला, चरकुला, और रसिया.

बैंकिंग समाचार

4. IDBI बैंक ने व्हाट्सएप पर शुरू की अपनी बैंकिंग सेवाएं 

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • आईडीबीआई बैंक ने WhatsApp पर अपनी बैंकिंग सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की। 
  • बैंक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा एक समर्पित व्हाट्सएप वेरिफाईड नंबर के माध्यम से मुहैया कराई जाएंगी, जो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुनिश्चित करेगी।
  • इस सुविधाओं के जरिए आईडीबीआई बैंक ग्राहकों को विभिन्न आवश्यक सेवाओं जैसे खाता में बकाया राशि की जानकारी, अंतिम पांच लेनदेन, चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट और ईमेल स्टेटमेंट, ब्याज दरों के साथ-साथ आस-पास की आईडीबीआई बैंक शाखाओं / एटीएम की जानकारी प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 

  • आईडीबीआई बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
  • आईडीबीआई बैंक के सीईओ: राकेश शर्मा

पुरस्कार एवं सम्मान

5. पहली बार प्रदान किए गए ISA सौर पुरस्कार 

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ( International Solar Alliance) की तीसरी बैठक के दौरान आईएसए के फ्रेमवर्क समझौते के बाद पहली बार सौर क्षेत्र में काम करने वाले देशों के साथ-साथ संस्थानों को सौर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
  • विश्वेश्वरैया पुरस्कार: यह पुरस्कार आईएसए के चार क्षेत्रों में से प्रत्येक में अधिकतम सौर क्षमता का इस्तेमाल करने वाले देशों को प्रदान किया जाता है।
  • कल्पना चावला पुरस्कार: यह पुरस्कार सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाले वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उनके  उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है।
  • दिवाकर पुरस्कार: यह पुरस्कार उन संगठनों और संस्थानों को दिया जाता है जो दिव्‍यांग लोगों के हितों के लिए काम करते हैं और जिन्‍होंने  मेजबान देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को काफी अधिक बढ़ाया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईएसए मुख्यालय स्थान: गुरुग्राम, हरियाणा.
  • आईएसए नेता: उपेंद्र त्रिपाठी.
 

रैंक और रिपोर्ट

6. एशिया पावर इंडेक्स 2020 में भारत रहा चौथा सबसे शक्तिशाली देश

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • सिडनी स्थित लोवी इंस्टीट्यूट (Lowy Institute) द्वारा जारी एशिया पावर इंडेक्स 2020 में भारत को 100 में से 39.7 अंक के साथ 4 वें स्थान पर रखा गया है। 
  • एशिया पावर इंडेक्स 2020 एशिया में देशों की सापेक्ष शक्ति का आकलन करने के लिए 26 देशों और क्षेत्रों को रैंक प्रदान करता है।
  • इस इंडेक्स में एशिया-प्रशांत को प्रभावित करने वाले सबसे शक्तिशाली देश के रूप में अमेरिका ने 81.6 के स्कोर के साथ अपनी स्थिति बरकरार रखी है। 
  • इसके बाद क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर चीन (76.1) और जापान (41) हैं। 
  • वार्षिक एशिया पॉवर इंडेक्स एक विश्लेषणात्मक साधन है जो एशिया में प्रमुख शक्ति रखने वाले देशों को उनके पास क्या है और वे क्या करते हैं (संसाधन और प्रभाव) के आधार पर रैंक प्रदान करता है।

बैठक एवं सम्मलेन

7. खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने Y20 ग्लोबल समिट में की शिरकत 

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • पहली बार वर्चुअल G20 (ग्रुप ऑफ़ ट्वेंटी) यूथ 20 (Y20) ग्लोबल समिट की मेजबानी अल खोबार, सऊदी अरब द्वारा की गई, जिसमें युवाओं को COVID के पश्चात् सशक्त बनाने के लिए विचारों और संवादों का आदान-प्रदान किया गया था, जहाँ भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा किया गया। 
  • भारतीय ने दुनिया भर में COVID 19 महामारी से पैदा हुई चुनौतियों का सामना करने के लिए युवाओं को प्रेरित करने पर जोर दिया।
  • इस शिखर सम्मेलन का विषय “Government – Youth dialogue on post-COVID-19 opportunities” था। 
  • शिखर सम्मेलन का समापन तीन व्यापक प्राथमिकता वाले क्षेत्रों Future Fit; Youth Empowerment; and Global Citizenship (भविष्य स्वस्थ्य; युवा सशक्तीकरण; और वैश्विक नागरिकता) में Y20 कम्युनिटी के प्रारूपण के साथ किया गया।

खेल समाचार

8. नोज़ोमी ओकुहारा और एंडर्स एंटोनसेन ने जीता डेनमार्क ओपन 2020 खिताब 

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • बैडमिंटन में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा (Nozomi Okuhara) ने विमेंस सिंगल्स की तीन बार की विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन (Carolina Marin) को हराकर डेनमार्क ओपन 2020 खिताब जीत लिया है। 
  • वहीँ दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन (Anders Antonsen) ने अपने हमवतन रैसमस जेमके (Rasmus Gemke) को मेन्स सिंगल के फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
विजेताओं की सूची:

टाइटल

खिलाड़ी का नाम

Women’s Single

Nozomi Okuhara (Japan)

Men’s Single

Anders Antonsen (Denmark)

Men’s Double

Marcus Ellis and Chris Langridge (England)

Women’s Double

Yuki Fukushima and Sayaka Hirota (Japan)

Mixed Double

Mark Lamsfuss and Isabel Herttrich (Germany)

 

महत्वपूर्ण दिन

9. विश्व सांख्यिकी दिवस: 20 अक्टूबर

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • World Statistics Day: तीसरा विश्व सांख्यिकी दिवस 20 अक्टूबर 2020 को विश्व स्तर पर मनाया जाएगा। 
  • विश्व सांख्यिकी दिवस 2020 एक वैश्विक सहयोगात्मक प्रयास है, जिसे संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है।
  • विश्व सांख्यिकी दिवस 2020 की थीम “Connecting the world with data we can trust” हैं। 
  • यह विषय विश्वास, आधिकारिक डेटा, नवाचार और राष्ट्रीय सांख्यिकीय प्रणालियों में लोगों की भलाई के महत्व को दर्शाता है।

10. वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे: 20 अक्टूबर

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • हर साल 20 अक्टूबर को विश्व स्तर पर वर्ल्ड ऑस्टियोपोरोसिस डे (WOD) मनाया जाता है। 
  • यह दिन ऑस्टियोपोरोसिस और चयापचय हड्डी रोग की रोकथाम, निदान और उपचार के बारे में वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। 
  • WOD का आयोजन इंटरनेशनल ओस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन (IOF) द्वारा एक विशिष्ट विषय के साथ एक साल के लंबे अभियान के लॉन्च के द्वारा किया जाता है। 
  • WOD का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों, मीडिया, नीति निर्माताओं, रोगियों और बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचकर ऑस्टियोपोरोसिस और फ्रैक्चर की रोकथाम को वैश्विक स्वास्थ्य प्राथमिकता बनाना है।
  • विश्व के सभी क्षेत्रों में ऑस्टियोपोरोसिस के साथ भावनात्मक रूप से प्रभावशाली दृश्यों और ऑस्टियोपोरोसिस से पीड़ित लोगों की कहानियों पर प्रकाश डालते हुए 2020 में ग्लोबल WOD कैंपेन थीम “THAT’S OSTEOPOROSIS” है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • अंतर्राष्ट्रीय ऑस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन मुख्यालय स्थान: Nyon, स्विट्जरलैंड.
  • अंतर्राष्ट्रीय ऑस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन के अध्यक्ष: साइरस कूपर.
  • अंतर्राष्ट्रीय ऑस्टियोपोरोसिस फाउंडेशन की स्थापना: 1998

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

20th October Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

20th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1