किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में करंट अफेयर्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इसलिए, उम्मीदवारों को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करते समय इस पर पूरा ध्यान देना आवश्यक होता है। बैंकिंग या बीमा परीक्षाओं में “सामान्य जागरूकता” / “General Awareness” का एक सेक्शन शामिल होता है, जिससे यह देखा जाता है कि उम्मीदवार को दुनिया में होने वाली दैनिक घटनाओं की कितनी जानकारी है। आपकी तैयारी को पूरा करने के लिए, हम आपको पिछले सप्ताह के करेंट अफेयर्स का संकलन प्रदान कर रहे हैं। Hindi Bankersadda आपको डेली बेसिस पर करेंट अफेयर क्विज़ प्रदान करता है. आज हम आपकी तैयारी को आसान बनाने के लिए पूरे सप्ताह के करंट अफेयर्स प्रदान कर रहे हैं.
Weekly One-Liners में 2 से 8 मई 2022 तक पिछले सप्ताह की सबसे महत्वपूर्ण खबरों की सूची दी गई है जो कि निम्नलिखित है-
- RBI Monetary Policy: RBI hikes Repo Rate by 40 bps to 4.40 percent
- World Food Prize 2022 received by NASA’s Cynthia Rosenzweig
- World Press Freedom Index 2022: India ranked 150th
- International Labour Day
- The Times Higher Education 2022 edition
To revise the current affairs from 02nd to 8th of May 2022, click on the below link to download the PDF:
Download the Weekly One-Liners from 02nd to 08th of May 2022
इन्हें भी पढ़ें :
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com