Latest Hindi Banking jobs   »   SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021...

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic: Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति एक 32मी की परिधि वाले वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. प्रत्येक व्यक्ति अन्य व्यक्ति से समान दूरी पर बैठा है. कुछ व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ अंदर की ओर उन्मुख हैं. F और C के मध्य की दूरी 12मी है, C, E के दायें से 8मी की दूरी पर है. G, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. G और B के मध्य की दूरी 12मी है. D, B के 8मी दायें बैठा है. A, F के 16मी दायें बैठा है. E के बाएं से गिनने पर E और H के मध्य की दूरी 20मी है. G, C का निकटतम पडोसी नहीं है. D उस व्यक्ति के 12मी बाएं बैठा है जो H के 8मी बाएं बैठा है. G उस व्यक्ति के समान दिशा की ओर उन्मुख है जो C के 8मी बाएं बैठा है. D और G एकदूसरे के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. C केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है और H, C के ठीक बाएं बैठा है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति D के बाएं से 12मी पर बैठा है?

(a) E

(b) F 

(c) A

(d) G

(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन G के 4मी दायें बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है? 

(a) F

(b) A

(c) C

(d) B

(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?

(a) F

(b) H

(c) G

(d) D

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. E के दायें से गिनने पर E और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) तीन

(b) एक

(c) दो

(d) तीन से अधिक

(e) कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से कौन H के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है? 

(a) C

(b) E

(c) D

(d) F

(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-8): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रतीक #, &, @, * , $, % और © का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया गया है. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

A@B- A, B की संतान है.

A©B- A, B का अभिवावक है

A%B- A, B का ससुर है

A&B- A, B का ब्रदर इन लॉ है

A$B- A, B का भाई है

A*B- A, B की पत्नी है

A#B- A, B की सिस्टर इन लॉ है

Q6. यदि समीकरण “P@R©S$T*U” सत्य है, तो U, P से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) बहन

(c) भाई

(d) ब्रदर इन लॉ

(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि समीकरण “L*M@K©N$R@P%L” सत्य है, तो K, R से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पिता

(b) माँ

(c) ससुर

(d) पुत्रवधू

(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. यदि समीकरण “U$V#X©W$R, Z%X*U” सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?

(a) Z, R की दादी है

(b) X, R की माँ है

(c) U, V का भाई है

(d) V, W की आंट है

(e) दोनों (C) और (A)

Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

एक परिवार में सात सदस्य हैं अर्थात P, Q, R, S, T, U और V जिसमें 3 पीढियां हैं और 2 विवाहित युगम हैं. P, S का पिता है, S जिसका सिस्टर इन लॉ U है. Q, V की पैटरनल आंट है. T, R का पुत्र है लेकिन उसका कोई भाई नहीं है. T, S का भाई है. V परिवार का पुरुष सदस्य नहीं है.

Q9. R, V से किस प्रकार संबंधित है?

(a) ग्रैंडमदर

(b) ग्रैंडफादर

(c) सिस्टर इन लॉ

(d) आंट

(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. परिवार में कितनी महिलायें हैं?

(a) चार

(b) पांच

(c) तीन

(d) दो

(e) कोई नहीं

Directions (11- 15): नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रतीक @, &, %, $ और # का प्रयोग निम्नलिखित अर्थों के साथ किया गया है. निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

‘P @ Q’ का अर्थ ‘P, Q से छोटा नहीं है’

‘P &Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उसके बराबर है’

‘P# Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से बड़ा न ही उस से छोटा है’

‘P $ Q’ का अर्थ ‘P, Q से बड़ा नहीं है’

‘P % Q’ का अर्थ ‘P न तो Q से छोटा न ही उसके बराबर है’.

अब नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गये कथन को सत्य मानते हुए, ज्ञात कीजिये दिए गये तीन निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.

Q11. कथन: A%B#C%D$E; G@F%B

                    निष्कर्ष:  I. G@A          II. A&G

(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Q12. कथन: R%T@J%A$S#H; I%T

                    निष्कर्ष:  I. H#A           II. H%A

(a) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.

Q13. कथन: C@A%R&P@W; A@N#T

          निष्कर्ष: I. T$C      II. T&P

(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Q14. कथन: P%T#D$H@S; H%N;T#G; H&M

          निष्कर्ष: I.G&M       II. P%G

(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Q15. कथन: N@V$R#M%I#K; F&M; V%C; R%D

          निष्कर्ष: I. N#C           II. D%F

(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.

(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.

(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.

(d) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Solutions

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_5.1

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_6.1

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_7.1

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_170.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 27th December_180.1

SBI/IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज 2021 : 30th December -Seating Arrangement, Blood Relation, Inequality | Latest Hindi Banking jobs_11.1