Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जुलाई, 2021 – Revision Test

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 17 july 2021 की क्विज़ Revision Test पर आधारित है…

 Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

सात डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे गए है। डिब्बा M और डिब्बा N के मध्य केवल दो डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा O, डिब्बा M के ऊपर रखा गया है लेकिन डिब्बा M के ठीक ऊपर नहीं है। डिब्बा P और डिब्बा R के मध्य केवल एक डिब्बा रखा गया है। डिब्बा R और डिब्बा N के मध्य तीन से अधिक डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा M और डिब्बा Q के मध्य जितनी संख्या में डिब्बे रखे गए हैं उतनी ही संख्या में डिब्बा S और डिब्बा N के मध्य डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा Q, डिब्बा S के ऊपर नहीं रखा गया है। S, M के ठीक नीचे नहीं रखा गया है। डिब्बा N, डिब्बा M के ऊपर रखा गया है।


Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा डिब्बा शीर्ष पर रखा गया है?

(a) Q

(b) S

(c) O

(d) N

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. निम्नलिखित में से डिब्बा Q के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा गया है?

(a) N

(b) S

(c) R

(d) M

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. डिब्बा Q और डिब्बा O के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं? 

(a) एक

(b) तीन

(c) दो

(d) तीन से अधिक

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q4. निम्नलिखित में से डिब्बा N के ठीक ऊपर कौन-सा डिब्बा रखा गया है?  

(a) S

(b) P

(c) M

(d) कोई नहीं

(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. निम्नलिखित में से डिब्बा O के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा गया है?  

(a) S

(b) M

(c) N

(d) P

(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों का पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है। 

(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।

(d) यदि न तो निष्कर्ष I और  न ही II अनुसरण करता है।

(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं। 


Q6. कथन:

केवल कुछ एयर ब्रीज है

सभी ब्रीज डेज़ी हैं

कुछ अर्थ डेज़ी हैं

निष्कर्ष:

सभी एयर के ब्रीज होने की सम्भावना है

कुछ अर्थ ब्रीज है 


Q7. कथन:

सभी बॉल क्रिकेट हैं

केवल कुछ फील्ड बॉल हैं

कोई बैट फील्ड नहीं हैं

निष्कर्ष:

कोई बैट क्रिकेट नहीं हैं

सभी बैट के क्रिकेट होने की सम्भावना है


Q8. कथन:

सभी केले आम हैं

कोई सेब अमरुद नहीं है

कोई आम सेब नहीं है

निष्कर्ष:

सभी अमरुद के आम होने की सम्भावना है

कोई केला सेब नहीं है 


Q9. कथन:

केवल व्हाइट ग्रीन है

कुछ वाइट येलो है

सभी येलो ब्लू हैं

निष्कर्ष:

सभी येलो व्हाइट हो सकते हैं

सभी ग्रीन ब्लू हो सकते हैं 


Q10. कथन:

सभी ब्लेंक अलोन हैं

कुछ कोल्ड ब्लेंक है 

कोई अलोन डार्क नहीं है

निष्कर्ष:

सभी डार्क के ब्लेंक होने की सम्भावना हैं

सभी अलोन के कोल्ड होने की सम्भावना है 


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये. एक निश्चित कूट भाषा में,

‘Shape plastic around lost’ को ‘mx fe fm pz’ के रूप में लिखा जाता है

‘Plastic Feature heavy around’ को ‘fm pz xe kx’ के रूप में लिखा जाता है

‘Shape around smog Feature’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में लिखा जाता है

‘Export lost around phone’ को ‘hb mx yz fm’ के रूप में लिखा जाता है



Q11. निम्नलिखित में से ‘around’ का कूट कौन-सा है? 

(a) mx

(b) xe

(c) fe

(d) fm

(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. निम्नलिखित में से किसे ‘pz’ के रूप में कूटित किया गया है? 

(a) smog

(b) Shape

(c) plastic

(d) around

(e) इनमें से कोई नहीं


Q13. ‘word Shape’ का कूट क्या हो सकता है? 

(a) fe fm

(b) fe kx

(c) fe xi

(d) fe zx

(e) इनमें से कोई नहीं 


Q14. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Feature’ का कूट है? 

(a) fe

(b) xe

(c) pz

(d) xi

(e) इनमें से कोई नहीं


Q15. ‘export’ का कूट क्या है? 

(a)hb 

(b) xi

(c) yz

(d) या तो (a) या (c)

(e) इनमें से कोई नहीं


Solutions

Solutions (1-5):
Sol.
IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_4.1

S1. Ans.(d)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(a)

 

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 17 जुलाई, 2021 – Revision Test | Latest Hindi Banking jobs_8.1