Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज...

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 29 अप्रैल, 2021 – Miscellaneous

SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 29 अप्रैल, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
आठ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से कुछ अंदर की ओर जबकि कुछ बाहर की ओर उन्मुख हैं. V, W के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. S, P के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. T, S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. दोनों T और Q, V के समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. U, Q के विपरीत बैठा है और Q, S का निकटतम पडोसी नहीं है, S जो P के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. V, U का निकटतम पडोसी नहीं है. R न तो T के न ही P के विपरीत बैठा है.  दोनों V और W समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. W वृत्त के केंद्र की ओर उन्मुख है. जबकि दोनों R और U एक दूसरे  की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन S के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. 
Q1. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक दायें बैठा है? 
(a) R
(b) V
(c) U
(d) P
(e) Q
Q2. U के संदर्भ में घडी की सुई की दिशा में गिनने पर Q और U के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन V की ओर उन्मुख है? 
(a) P
(b) R
(c) S
(d) T
(e) W
Q4. निम्नलिखित में से कौन R के विपरीत बैठा है?
(a) W
(b) T
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है? 
(a) V
(b) P
(c) Q
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): ये प्रश्न निम्नलिखित संख्याओं के सेट पर आधारित हैं।
758   625   417   843   236    
Q6. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को दूसरे अंक से बदल दिया जाता है, दूसरे अंक को तीसरे अंक से बदल दिया जाता है और तीसरे अंक को पहले अंक से बदल दिया जाता है, तो कौन सी संख्या दूसरी न्यूनतम संख्या होगी?
(a) 625
(b) 843
(c) 236
(d) 758
(e) 417
Q7. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और तीसरे अंक को आपस में बदल दिया जाता है, तो उच्चतम संख्या कौन सी होगी?
(a) 843
(b) 417
(c) 236
(d) 758
(e) 625
Q8. यदि सभी संख्याओं को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो उच्चतम संख्या के दूसरे अंक और दूसरी उच्चतम संख्या के तीसरे अंक के बीच का अंतर कितना होगा?
(a) 1
(b) 2
(c) 4
(d) 5
(e) 0
Q9.  यदि सभी संख्याओं में सभी सम अंकों में ‘1’ को जोड़ा जाता है, तो निम्नलिखित में से किस संख्या में पहले और दूसरे अंक के बीच का अंतर दो से कम होगा?
(a) 625 
(b) 843
(c) 236
(d) 758
(e) 417
Q10. यदि प्रत्येक संख्या में सभी अंकों को संख्या में ही आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित न्यूनतम और उच्चतम संख्या के बीच कितना अंतर होगा?
(a) 431
(b) 469
(c) 530
(d) 433
(e) 429
Q11. एक कक्षा में 23 विद्यार्थी हैं। सुमित कक्षा में लड़कों में से चौथे रैंक पर है। शिवानी कक्षा में लड़कियों में पाँचवीं रैंक पर है। सुमित कक्षा में शिवानी से एक रैंक नीचे है। कोई भी दो विद्यार्थी कक्षा में समान रैंक पर नहीं हैं। कक्षा में शिवानी की रैंक क्या है?
(a) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(b) 5वां 
(c) 8वां 
(d) 7वां
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12.  पचपन (55) विद्यार्थियों की एक पंक्ति में करण बाएँ से 39वें स्थान पर है और मयंक दाएं से 36वें स्थान पर है, तो उनके मध्य कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 19
(b) 17
(c) 16
(d) 20
(e) 18
Q13. दी गई संख्या “91487536” में (पीछे और आगे दोनों ओर) ऐसे कितने संख्या युग्म है जिनके मध्य उतनी ही संख्या है जितनी संख्या श्रृंखला में उनके मध्य होती है?
(a) तीन
(b) पांच
(c) दो
(d) एक 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. यदि संख्या ‘83526794’ में 2 को प्रत्येक विषम संख्या से घटाया जाता है और प्रत्येक सम संख्या में 1 जोड़ा जाता है, तो इस प्रकार निर्मित नई संख्या में निम्नलिखित में से कौन सा अंक दो बार आयेगा?
(a) केवल 3
(b) केवल 3 और 5
(c) 3, 5 और 7
(d) 1, 5 और 9
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q15. ‘LUNCHBOX’ शब्द के वर्णों को बाएं से दाएं वर्णानुक्रम में व्यवस्थित करने पर शब्द में कितने वर्ण/वर्णों का स्थान समान रहेगा?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
SOLUTIONS:


SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 29 अप्रैल, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_4.1SBI PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 29 अप्रैल, 2021 – Miscellaneous | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *