Latest Hindi Banking jobs   »   Sbi Clerk Bharti 2021 : SBI...

Sbi Clerk Bharti 2021 : SBI क्लर्क 2021 प्रिपरेशन टिप्स: इस स्ट्रेटेजी से करें SBI क्लर्क के लिए तैयारी शुरू (Preparation Strategy | How to start your preparation?)

Sbi Clerk Bharti 2021 : SBI क्लर्क 2021 प्रिपरेशन टिप्स: इस स्ट्रेटेजी से करें SBI क्लर्क के लिए तैयारी शुरू (Preparation Strategy | How to start your preparation?) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

एसबीआई क्लर्क तैयारी टिप्स 2021, Sbi Clerk Bharti 2021, Know Sbi Clerk Recruitment 


SBI Clerk Recruitment 2021: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 26 April 2021  को SBI क्लर्क भर्ती 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. एसबीआई क्लर्क अधिसूचना 2021 (SBI Clerk Notification 2021) के अनुसार, एसबीआई ने इस साल 5000+ वैकेंसी जारी की हैं. हमें उम्मीद है कि SBI क्लर्क बनने के इच्छुक उम्मीदवारों ने इस आवेदन करने की लास्ट डेट 20 मई 2021 (पहले 17 मई 2021) से पहले अपना आवेदन कर दिया होगा थी. साथ ही पहले एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 को जून 2021 में आयोजित किया जाना था, लेकिन भारत में COVID-19 के प्रकोप कारण SBI क्लर्क परीक्षा तिथि (SBI Clerk Exam date) को अगली सुचना तक स्थगित (Postponed) कर दिया है, यानि उम्मीदवारों को अब तैयारी के लिए और थोड़ा समय मिल गया हैं. हमें उम्मीद है कि ऐसे में सभी उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी, लेकिन तैयारी शुरू करने से पहले स्टूडेंट्स के मन में प्रश्न उठता है कि SBI क्लर्क, 2021 की तैयारी कैसे और कहाँ से शुरू करनी है? इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देंगे, जो आपकी तैयारी को बेहतर बनाने आपकी मदद करेंगे. 
  

एसबीआई क्लर्क 2021 अधिसूचना (SBI Clerk Notification) देखने के लिए यहाँ क्लिक करें  

SBI Clerk Prime 2021: SBI क्लर्क परीक्षा के लिए 100+ बैंकिंग क्लर्क मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट सीरिज

SBI भर्ती 2021:  भारतीय स्टेट बैंक में क्लर्क की 5000+  भर्ती, ऐसे करें तैयारी, एसबीआई क्लर्क भर्ती की तैयारी  


SBI Clerk Recruitment 2021: प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी

जैसा कि आप जानते हैं कि इस साल SBI क्लर्क की परीक्षा आसान नहीं होने वाली, ऐसे में बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को अच्छे मार्गदर्शन के साथ तैयारी करना बहुत जरूरी हैं. SBI क्लर्क में दो चरणों में परीक्षा होती है-

1. प्रीलिम्स

2. मेंस

प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे. SBI क्लर्क परीक्षा में इंटरव्यू राउंड नहीं है. SBI क्लर्क के पदों के लिए इन चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं-

  • English language
  • Reasoning ability
  • Quantitative aptitude
  • General awareness (For Mains)

 

 ऐसे करें SBI क्लर्क 2021 की तैयारी : SBI Clerk preparation tips in hindi 2021

SBI Clerk 2021 परीक्षा की के लिए आप को आज से खुद को तैयार करना चाहिए। छात्रों की सहायता के लिए  अब हम सेक्शन वाइज तैयारी के बारे में बात करेंगे जिससे आप परीक्षा में अधिक से अधिक मार्क्स स्कोर कर पाएँ-

English Language for SBI Clerk 

यदि उम्मीदवारों की इंग्लिश के बेसिक पर अच्छी पकड़ है तो उन्हें इस सेक्शन में दिक्क़त नहीं आएगी लेकिन अगर आपका बेस कमजोर है तो आप इन पॉइंट्स को फॉलो करके इस सेक्शन को मजबूत कर सकते हैं-

  • SBI Clerk 2021 E-Book Kit के साथ अपनी प्रैक्टिस शुरू करें और अभी से अपनी इंग्लिश मजबूत करने पर काम करें
  • Daily newspaper पढ़िए और उसमें से difficult शब्दों को एक अलग कॉपी में नोट करिये। रोजाना सोने से पहले इन शब्दों को बस एक बार दोहरा लें, इससे आपकी vocabulary मजबूत होगी।
  • नए शब्दों को ढूंढिए और उनके साथ उसके अर्थ, synonyms and antonyms भी याद करिये। इस तरह के प्रश्न भी परीक्षा में आते हैं।
  • अधिक से अधिक क्विज और मॉक हल कीजिये जिससे आप अपनी प्रोग्रेस खुद चैक कर पाएँ।
 

Reasoning Ability for SBI Clerk 

Reasoning एक कठिन सेक्शन माना जाता है लेकिन आप अपनी लगन और मेहनत से इस सेक्शन पर अच्छी पकड़ हासिल कर सकते हैं। इस सेक्शन में अधिकतर puzzle पूछी जाती हैं और बाकी अन्य चैप्टर्स से सम्बन्धित प्रश्न। आइये इस सेक्शन की स्ट्रेटेजी पर ध्यान देते हैं-

  • सबसे पहले हर चैप्टर का बेसिक तैयार कीजिये उसके बाद रोजाना Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज लगाइये। इससे आपको नए पैटर्न के प्रश्न मिलेंगे जो आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद करेंगे।
  • Puzzle टॉपिक से आपको न्यूनतम 15 मार्क्स के प्रश्न आते हैं। इसके लिए आपको रोज puzzle हल करने की कोशिश करनी चाहिए।
  • नकारात्मक मूल्यांकन से बचने के लिए आपको अपनी एक्यूरेसी पर ध्यान देना होगा। ध्यान रखिये कि अधिक प्रश्न करना जरूरी नहीं है, बल्कि अधिक एक्यूरेसी के साथ करना जरूरी है।
 

Quantitative Aptitude for SBI Clerk 

इस सेक्शन की तैयार करने के लिए स्ट्रेटेजी है-

  • सबसे पहले बेसिक चैप्टर्स से शुरुआत करिये जैसे – Simplification, Percentage, Average, Profit and Loss, आदि।
  • एक बार इन्हें तैयार कर लेने के बाद अन्य कठिन चैप्टर्स की तरफ ध्यान दें। मजबूत बेस के साथ आप आसानी से आगे के चैप्टर्स को समझ पाएँगे।
  • रोजाना प्रैक्टिस करिये जिससे प्रश्नों को हल करने की आपकी स्पीड भी बढ़े और आप परीक्षा में अधिक प्रश्न हल कर पाएँ।
  • DI के प्रश्नों को भी हल करने की कोशिश करें क्योंकि इस चैप्टर से न्यूनतम 10 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जो कि आपके मार्क्स बढ़ाने में आपकी मदद करेंगे।
  • मॉक टेस्ट एटेम्पट करते रहे और उनका रिव्यु जरूर करें जिससे आपको अपनी weakness और strength वाले टॉपिक्स पता चल जाएगा. इसलिए बाद weak टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दे कर आप अभी से उन्हें मजबूत बनाने की कोशिश करें. 

General Awareness for SBI Clerk 

General Awareness सेक्शन मेंस परीक्षा में देखा जाता है जहाँ एक उम्मीदवार की सामाजिक जागरूकता चैक की जाती है। ज्यादातर उम्मीदवारों के लिए ये एक मुश्किल सेक्शन होता है लेकिन आप इन पॉइंट्स को फ़ॉलो कर के इसे अपने लिए आसान बना सकते हैं-

  • न्यूज़पेपर्स पढ़ते समय ऐसी घटनाएँ पढ़िए जो आपके परीक्षा में आ सकती हैं। इसी के साथ क्या, कब, कैसे, क्यों और किसके द्वारा जैसे पाँच सवालों को हर न्यूज़ के साथ जोड़ने की आदत बनाइये। इससे आपको न्यूज़ याद करने में आसानी होगी।
  • कुछ शब्दों की फुलफॉर्म भी परीक्षा में पूछी जाती है। ऐसा मुख्यतः कंप्यूटर टर्म्स या सरकारी योजनाओं के नामो के साथ होता है। इस पर भी ध्यान दे।
  • अंतिम 5-6 महीनों के करंट अफेयर्स को तैयार करने के लिए उम्मीदवार bankersadda.com पर उपलब्ध The Hindu Review Monthly Capsule की मदद ले सकते हैं।
Also Read:-

 

SBI Clerk 2021: परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी से पहले उसके पैटर्न का भी पता होना चाहिए-

 

Prelims

 

S. No.

Name of
Tests(Objective

No. of
Questions

Maximum Marks

Duration

1

English Language

30

30

20 minutes

2

Quantitative Aptitude

35

35

20 minutes

3

Reasoning Ability

35

35

20 minutes

Total

100

100

60 minutes

 

Mains

 

S. No.

Name of
Tests(Objective)

No. of
Questions

Maximum Marks

Duration

1

Reasoning Ability & Computer Aptitude

50

60

45
minutes

2

General English

40

40

35 minutes

3

Quantitative Aptitude

50

50

45 minutes

4

General/Financial Awareness

50

50

35 minutes

Total

190

200

2 Hours 40 Minutes


 SBI Clerk 2021 Books Kit English Edition (By ADDA247)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *