Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk 2021 Recruitment : SBI...

SBI Clerk 2021 Recruitment : SBI क्लर्क भर्ती 2021 कैसे शुरू करें SBI Clerk 2021 की तैयारी (SBI Clerk 2021 Notification)

SBI Clerk 2021 Recruitment : SBI क्लर्क भर्ती 2021 कैसे शुरू करें SBI Clerk 2021 की तैयारी (SBI Clerk 2021 Notification) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

SBI क्लर्क भर्ती 2021 |  एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन |  SBI क्लर्क 2021 | SBI clerk in hindi 2021 | एसबीआई क्लर्क भर्ती (SBI Clerk Recruitment) 2021 

SBI Clerk Recruitment 2021:  बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका आने वाला है। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाले एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन अप्रैल महीने में आने की उम्मीद हैं। इस परीक्षा में प्रीलिम्स और मेंस दो चरण हैं। इस परीक्षा में इंटरव्यू तथा सेक्शनल कटऑफ नहीं है। वे सभी छात्र जो स्नातक यानि ग्रेजुएशन कर चुके हैं या निश्चित तिथि तक स्नातक कर लेंगे, वे सभी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हम सभी छात्रों को यही कहेंगे कि नोटिफिकेशन का इंतज़ार किये बिना अभी से अपनी तैयारी शुरू करिये क्योंकि नोटिफिकेशन के बाद आपके पास ज्यादा वक़्त नहीं रह जाता है। आज इस आर्टिकल में हम SBI क्लर्क 2021 को क्लियर करने की स्ट्रेटेजी बताएंगे।

 

adda247

SBI Clerk Exam Pattern 2021: SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न 

 

एसबीआई क्लर्क भर्ती 2021 : किसी भी परीक्षा की तैयारी से पहले आपको उसका पैटर्न पता होना चाहिए इसलिए आइये पहले SBI क्लर्क परीक्षा का पैटर्न देखते हैं।

 

SBI Clerk Prelims exam pattern 2021 (SBI क्लर्क परीक्षा पैटर्न)

 

Serial
No.

Section

No. of
Question

Total
Marks

Duration

1

English Language

30

30

20 minutes

2

Numerical Ability

35

35

20 minutes

3

Reasoning

35

35

20 minutes

 

Total

100

100

60 minutes

 

SBI Clerk Mains Exam Pattern

 

Serial Number

Section

No. of Question

Total Marks

Duration

1.

General English

40

40

35 minutes

2.

Quantitative Aptitude

50

50

45 minutes

3.

Reasoning Ability and Computer
Aptitude

50

60

45 minutes

4.

General/Financial Awareness

50

50

35 minutes

 

Total

190

200

2 hours 40 minutes

 

Preparation strategy For SBI Clerk 2021: 

आइये अब उन पॉइंट्स को देखते हैं जिनकी मदद से आप परीक्षा में एक अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं-

  •  सबसे पहले हर सेक्शन का डिटेल्ड सिलेबस देखिये क्योंकि तैयारी से पहले आपको ये पता होना चाहिए कि आपके सिलेबस में क्या-क्या है। बिना सिलेबस की जानकारी के आप तैयारी नहीं कर सकते।
  •  अब बेसिक से शुरुआत करें। बेसिक को अच्छे से क्लियर करने के बाद ही आगे बढ़े। जरूरत हो तो बेसिक को ही 2-3 बार करें जिससे आपका पूरा कांसेप्ट क्लियर हो जाये और आप आगे आने वाले कठिन प्रश्नों को हल कर पाएँ।
  •  एक नियमित टाइम टेबल बनाइये और परीक्षा पास होने तक सिर्फ उसे हो फॉलो करें।
  •  टाइम टेबल में सभी विषयों को बराबर समय दें। आप चाहे तो कमजोर विषयों को ज्यादा वक़्त दे सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप अपने स्ट्रांग चैप्टर्स को छोड़ दें।
  •  बैंकिंग परीक्षा में स्पीड महत्वपूर्ण रोल अदा करती है इसलिए प्रश्नों को हल करने की ट्रिक्स पर भी काम करिये। टाइमर लगाकर प्रश्नों को हल करने पर आपको अपनी स्पीड का आईडिया लग जायेगा।
  •  Adda247 ऐप पर उपलब्ध क्विज की मदद लीजिये और रोजाना उन patterns के प्रश्नों को हल करिये जो परीक्षा में पूछे जाते हैं।
  •  पढ़ते समय शॉर्ट नोट्स बनाते रहिये जिससे परीक्षा से पहले रिवाइज़ करने में आसानी रहे।
  •  मॉक देने के बाद उसका रिव्यु भी करें और अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करें।
  •  रीजनिंग में पज़ल अहम् भूमिका निभाता है इसलिए रोजाना पज़ल सॉल्व करें जिससे आप हर तरह की पज़ल कम वक़्त में सॉल्व करने लगे। ये आपको परीक्षा के समय मदद करेगा।
  •  इंग्लिश सेक्शन के लिए रीडिंग हैबिट, vocabulary, और ग्रामर पर काम करें।

 

adda247

हमें उम्मीद है कि ये सभी पॉइंट्स परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करेंगे।

Also check: Study Plan for SBI & IBPS PO & Clerk Exams 2021- Daily Quizzes- Attempt Now

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *