Latest Hindi Banking jobs   »   SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज-...

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 29 मार्च

SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 29 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, W, X, Y और Z एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि ये सभी समान क्रम में हो। उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और अन्य चार केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग कंपनी के लैपटॉप अर्थात- एप्पल, एसर, डेल, एचपी, लेनोवो, सैमसंग, सोनी और तोशिबा का प्रयोग करते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सभी समान क्रम में हो।
X केंद्र की ओर उन्मुख है और R के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। S और सैमसंग लैपटॉप का प्रयोग करने वाला व्यक्ति एक-दूसरे की ओर उन्मुख है। Y, Q के दाएं ओर से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो एप्पल लैपटॉप का प्रयोग करता है। एचपी और लेनोवो लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का मुख समान दिशा में है। डेल लैपटॉप और तोशिबा लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के बीच केवल W बैठा है। W, S के ठीक बायीं ओर बैठा है। P लेनोवो लैपटॉप का प्रयोग करता है। Rएसर लैपटॉप का प्रयोग करता है। X के दोनों पड़ोसियों का मुख केंद्र से बाहर की ओर हैं। X, तोशिबा लैपटॉप का प्रयोग करता है। Z, लेनोवो और सोनी लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों का निकटतम पड़ोसी है। 
Q1. निम्नलिखित में से कौन सैमसंग लैपटॉप का प्रयोग करता है?
(a) Y
(b) W
(c) Z
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q2. निम्न में से किस लैपटॉप का प्रयोग W करता है?
(a) सोनी
(b) एचपी
(c) सैमसंग
(d) डैल
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति एचपी लैपटॉप का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(a) Z
(b) W
(c) Y
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q4.  X के संबंध में, Z का स्थान क्या है?
(a) बाएं से दूसरा  
(b) बाएं से तीसरा
(c) दायें से दूसरा
(d) दायें से पांचवां
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समूह से संबंधित हैं, ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है? 
(a) Y
(b) P
(c) Z
(d) R
(e) W
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूट में:
“Kannada Marathi Punjabi” को “12 22 25” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Hindi Malyalam Dogri” को “17 26 13” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है
“Gujrati Sindhi Telugu” को “16 28 41” के रूप में कूटबद्ध किया जाता है 
Q6. “Kashmiri” के लिए क्या कूट होगा?
(a) 21
(b) 20
(c) 19
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
(e) 22
Q7. “English Tamil” के लिए क्या कूट हो सकता है? 
(a) 13 31
(b) 14 32
(c) 13 32
(d) 14 31
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. “11” किसका कूट हो सकता है?
(a) Konkani
(b) Bengali
(c) Nepali
(d) Odia
(e) Marathi
Q9. “39 6” किसका कूट हो सकता है? 
(a) Odia Konkani
(b) Maithili Assamese
(c) Assamese Punjabi
(d) Sanskrit Assamese
(e) Apple Punjab
Q10. “Bhojpuri” के लिए क्या कूट होगा?
(a) 11
(b) 12
(c) 10
(d) 13
(e) इनमें से कोई नहीं  
Q11. बिनी ने एक व्यक्ति की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘वह व्यक्ति मेरे पिता के इकलौते पुत्र की पत्नी के सन-इन-लॉ की पत्नी है’। बिनी का उस व्यक्ति से क्या सम्बन्ध है? 
(a) आंट 
(b) माता
(c) ग्रैंडमदर
(d) पत्नी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
Q12. एक लड़की की ओर इशारा करते हुए एक महिला कहती है “वह मेरे ग्रैंडफादर के इकलौते सन-इन-लॉ की इकलौती पुत्री है”। वह लड़की उस महिला से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) कजिन सिस्टर
(d) अपर्याप्त आंकड़े  
(e) इनमें से कोई नहीं 
Direction (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 
A, B, C, D, Q, R, S, T और W नौ व्यक्ति एक ही घर में रहते हैं। घर में तीन विवाहित युगल हैं। A, D की इकलौती पुत्री है, जो T का पटेर्नल ग्रैंडफादर है। R, Q का पुत्र है। T, S की पुत्री है। B, S की माँ है। B, D से विवाहित नहीं है। C, T का मैटरनल ग्रैंडमदर है। R, T का पिता है। T, W की बहन है। 
Q13. A, S से किस प्रकार सम्बन्धित है?
(a) मदर इन लॉ
(b) सिस्टर इन लॉ
(c) फादर इन लॉ
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता 
Q14. W, किस प्रकार R से सम्बन्धित है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) पुत्री
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म “पति-पत्नी” का है? 
(a) D, B
(b) C, D
(c) A, S
(d) Q, B 
(e) R, S
SOLUTIONS:


SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 29 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_4.1
SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 29 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_5.1SBI, IBPS प्रीलिम्स 2021 रीजनिंग क्विज- 29 मार्च | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *