Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Mains 2021: IBPS...

IBPS RRB Clerk Mains 2021: IBPS RRB क्लर्क मेंस 2021 के लिए ऐसे करें Computer Knowledge की तैयारी

IBPS RRB Clerk Mains 2021: IBPS RRB क्लर्क मेंस 2021 के लिए ऐसे करें Computer Knowledge की तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

How to Revise Computer Knowledge For IBPS RRB Clerk Mains 2021?
 Institute
of Banking Personnel (IBPS)
ने RRB ऑफिस असिस्टेंट पहले स्टेज का रिजल्ट ज़ारी कर दिया है और जिन उम्मीदवारों ने पहले 
स्टेज यानी prelims examination क्लियर कर लिया है, अब उनकी मेंस परीक्षा (mains examination20 फरवरी को होनी है। एग्जाम में केवल आख़िरी 12 दिन रह गए हैं। इसलिए, हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो आपको इन 12 दिनों में कंप्यूटर अनुभाग (Computer Section) पर अपनी पकड़ मज़बूत करने की स्ट्रेटेजी तैयार करने में हेल्प करेंगी, जिससे आप 100% सटीकता (accuracy) के साथ अपना एग्जाम दे सकें।


Computer Capsule for IBPS RRB Clerk Mains 2021: डाउनलोड करें कम्प्यूटर कैप्सूल PDF


कंप्यूटर (Computer) एक ऐसा विषय है, जिसमें अगर आपको बुनियादी ज्ञान(good command and basic knowledge) है, तो आप 100% सटीकता (accuracy) के साथ स्कोर कर सकते हैं। IBPS RRB Office
Assistant
में कंप्यूटर के 40 प्रश्न आते हैं जिनके कुल 20 अंक निर्धारित हैं। इन अंतिम कुछ दिनों में हम आपको सभी विषयों को रिवाइज करने की राय देंगे क्योंकि इससे आप अपने मज़बूत विषयों (Strong subjects) को और मज़बूत कर पाएँ। अंतिम दिनों में कुछ भी नया पढ़ना सही नहीं है। आपने जो पढ़ा है बस उसी को दोहराएँ, हल करें। 

adda247


आप पहले नीचे IBPS RRB क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न 2020 (IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2020) देख सकते हैं 

 

IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2020

IBPS RRB Office Assistant Mains Exam Pattern:

S. No. Section Question Marks
1 Reasoning Paper 40 50
2 General Awareness Paper 40 40
3 Numerical Ability Paper 40 50
4 English Language / Hindi Language 40 40
5 Computer Knowledge Paper 40 20
Total 200 200


बैंकिंग
परीक्षाओं में सभी विषय एक सामान महत्वपूर्ण हैं लेकिन आज हम कंप्यूटर विषय के बारे में आपसे जानकारी साझा करेंगे।

Also Read,


ये है लास्ट 12 दिनों की रणनीति (Strategy)


 1.
किसी भी टॉपिक को आप जितनी बार दोहराएँगे, वो उतना ही मज़बूत होता जाएगा। इसके लिए हम आपको देते हैं हर विषय पर क्विज़ जिससे आप अपनी प्रगति का ख़ुद मूल्यांकन कर सकें। प्रतिदिन क्विज़ हल करें और अपना मूल्यांकन ज़रूर करें।

 

2.
कंप्यूटर सेक्शन में कुछ टॉपिक important हैं, जैसे

  •  Keyboard shortcuts
  • MS-office
  • Basics of Computers
  • Basics of Networking
  • LAN and WAN
  • Generations of Computer
  • Basic knowledge of the Internet

कोशिश करिए कि इन 12 दिनों में आप इन टॉपिक्स को अच्छे से दोहरा लें जिससे आपको सारे टॉपिक्स क्लियर हो जाएँ

 

3.
सिर्फ ज़्यादा प्रश्नों को हल करना ही काफी नहीं है, परीक्षा तब सफल होगी जब आप अधिक से अधिक सटीकता के साथ प्रश्नों को हल करें जिससे Negative Marking से आप बच सकें। प्रश्न करिए लेकिन 
accuracy and speed के साथ 

 

4.
पिछले वर्षों के पेपर्स को हल करिए और हल करने के बाद ये भी देखिए कि आप ग़लती कहाँ कर रहे हैं। सिर्फ मॉक देना पर्याप्त नहीं है, अपनी ग़लतियाँ पता होंगी तो आप आगे से वो ग़लती नहीं करेंगे और आपका स्केकोर भी अच्छा होगा

 

5.
Adda247 app
पर हम आपको देते हैं हर रोज नई क्विज़ जिससे आप अपने टारगेट को जल्दी पूरा कर सकें।

 

IBPS RRB Clerk Mains Exam 2021: Syllabus

अब देखते हैं कि IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट में कंप्यूटर का सिलेबस क्या है

  •  Windows Operating System
  • The basic idea of database management
  • Hardware and Software Basics
  • The primary idea of Hacking, security tools, and viruses
  • History of Computers
  • Basics of MS-office
  • Primary Knowledge of the Internet and its use
  • Fundamentals ideas of Networking and Communication

 

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफलता का मार्ग दिखाता है। तो इंतज़ार किस बात का है, अपनी तैयारी को एक रणनीति के साथ आगे बढ़ें और अपने सपनों को पूरा करिए। आप बस एक क़दम दूर हैं अपने सपने से इसलिए इस वक़्त किसी भी तरह के तनाव से ख़ुद को दूर रखिए। ये याद रखिए कि इस वक़्त आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी क्या है और ख़ुद को बस उसी ओर आगे बढ़ाते रहिए।

 

परीक्षा के लिए शुभकामनायें!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *