Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains 2021 के लिए...

IBPS Clerk Mains 2021 के लिए तैयारी कैसे शुरू करें?

IBPS Clerk Mains 2021 के लिए तैयारी कैसे शुरू करें? | Latest Hindi Banking jobs_3.1


How to Start Preparation for IBPS Clerk Mains 2021?

The Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS क्लर्क 2020 की प्रीलिम्स परीक्षा 5 और 12 दिसंबर 2020 को आयोजित की थी। अब IBPS 28 फरवरी 2021 को IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा आयोजित करेगा। जैसा कि ज्ञात है कि मेन्स परीक्षा के लिए कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में उम्मीदवार सोच रहे होंगे कि  उन्हें अपनी तैयारी कैसे शुरू करनी चाहिए। इस आर्टिकल में, हम कुछ tips और strategies को discuss करेंगे जिन्हें आप IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2020-21 की तैयारी के लिए follow कर सकते हैं।

IBPS Clerk Mains 2021 के लिए तैयारी कैसे शुरू करें? (How to Start Preparation for IBPS Clerk Mains 2021?)

IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं किया है। हम उम्मीदवारों को सलाह देते हैं कि वे मेन्स परीक्षा की तैयारी में किसी भी प्रकार की देरी न करें क्योंकि अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। आइए जानें कि उम्मीद्वार IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 2021 की तैयारी कैसे शुरू कर सकते हैं:

  • Get familiar with the exam pattern and detailed syllabus. किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन का detailed syllabus जानना बहुत जरूरी है। अर्थात् उम्मीदवारों को अपनी तैयारी शुरू करने से पहले IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए detailed section-wise syllabus का ज्ञान होना चाहिए।
  • Cover the important topics first. प्रत्येक अनुभाग के महत्वपूर्ण विषयों को कवर करना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अधिकांश प्रश्न इन विषयों पर होते हैं और यदि इन्हें अच्छी तरह से तैयार किया जाते हैं, तो उम्मीदवार अधिकांश प्रश्नों का सही उत्तर दे सकते हैं।
  • Work on your speed and accuracy. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बैंकिंग परीक्षाएं accuracy से सम्बन्धित हैं। लेकिन दूसरी ओर speed और time management बनाए रखना भी महत्वपूर्ण है। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में उम्मीदवारों को 200 प्रश्न दिए जाएंगे, जिसके लिए उन्हें 160 मिनट की अवधि मिलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी speed पर work करें और प्रश्नों को हल करते समय accuracy maintain रखें। 
  • महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने के बाद और उम्मीदवारों के लिए दूसरा चरण है practice। जितना संभव हो उतने मॉक टेस्ट अटेम्प्ट करें इससे आपको आगामी परीक्षा का overview मिलेगा और जिससे आप अपनी weaknesses और strengths से परिचित हो पाएँगे जिसे आप वास्तविक परीक्षा से पहले improve कर सकते हैं। मॉक टेस्ट के साथ practice करने से आपको same time पर speed और accuracy बनाए रखने में भी help मिलेगी।

IBPS Clerk Mock Tests 2020-21 - Test Series for Clerk Mains Prime (With Solutions) by Adda247

  • Previous years question papers के साथ भी practice कर आप परीक्षा का overview प्राप्त कर सकते हैं।
  • Make notes. मेन्स परीक्षा की तैयारी करते समय अभ्यर्थियों को handwritten notes अवश्य बनाने चाहिए जो कि अंतिम चरण की तैयारी और revision में लाभदायक होंगे। 

Also Check,

Frequently Asked Questions

Q. When is IBPS Conducting the IBPS Clerk Mains Exam?

Ans: IBPS will be conducting the IBPS Clerk Mains Exam on 28th February 2021.

Q. Is the Result for IBPS Clerk Prelims Exam out?

Ans: No, IBPS has not released the result for IBPS Clerk Prelims Exam.

Q. How many Questions will be asked in the IBPS Clerk Mains Exam 2021?

Ans: There will be 200 Questions in the IBPS Clerk Mains Exam 2020-21.

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *