Directions (1-5): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दे:
A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T दस व्यक्ति हैं। वे सभी दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, प्रत्येक पंक्ति में छह कुर्सी है, प्रत्येक पंक्ति में एक खाली सीट है या हम कह सकते हैं कि कोई भी खाली सीट पर नहीं बैठा है। A, B, C, D, और E पंक्ति 1 में बैठे हैं, सभी दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख हैं। P, Q, R, S और T पंक्ति 2 में बैठे हैं और सभी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। वे सभी भिन्न फल अर्थात अवोकेडो,सेब, केला, साइट्रस, अंगूर, नाशपति, अंजीर, आडू, अमरूद और चेरी पसंद करते हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो।
अंगूर पसंद करने वाला व्यक्ति P के विपरीत बैठा है। अवोकेडो पसंद करने वाला व्यक्ति T के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। C किसी भी अंतरिम छोर पर नहीं बैठा है। P और Q के मध्य एक सीट खाली है। सेब पसंद करने वाला व्यक्ति पंक्ति 2 के दायें छोर से बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। A खाली सीट की ओर उन्मुख है और D, Q की ओर उन्मुख है। S और Q के मध्य 3 सीट हैं जो केला पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख नहीं है। T नाशपति पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो अंतरिम छोर पर बैठा है। E खाली सीट के ठीक दायें बैठा है। R खाली सीट की ओर उन्मुख है जो A के दायें से दूसरी है। केला पसंद करने वाला व्यक्ति सेब पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है। अंगूर और केला पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य एक सीट है। अमरूद पसंद करने वाला व्यक्ति आडू पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है। आडू पसंद करने वाला व्यक्ति B के सन्निकट बैठा है। अंजीर पसंद करने वाला व्यक्ति खाली सीट के सन्निकट बैठा है। साइट्रस पसंद करने वाला व्यक्ति अंगूर पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख व्यक्ति के सन्निकट बैठा है।
Q1. निम्न में से किसे नाशपति पसंद है?
(a) C
(b) E
(c) R
(d) S
(e) B
Q2. निम्न में से कौन उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जिसे अंगूर पसंद है?
(a) A
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. यदि D अवोकेडो से सम्बन्धित है, B खाली सीट से सम्बन्धित है तो R किस फल से सम्बन्धित है?
(a) केला
(b) नाशपति
(c) अमरूद
(d) चेरी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. अमरूद पसंद करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) R
(d) S
(e) B
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य सही है?
(a) A अंजीर पसंद करने वाले व्यक्ति की ओर उन्मुख है
(b) E खाली सीट के समीप बैठता है
(c) T सेब पसंद करता है
(d) R, P का पड़ोसी नहीं है
(e) सभी सही हैं
Directions (6-7): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन उसके बाद दो कार्यवाही I और II दी गयी हैं। कथन में दी गई जानकारी के आधार पर, आपको कथन में दी गयी जानकारी को सत्य मानना है और फिर निर्णय लेना है कि कौन सी कार्यवाही तार्किक रूप से अनुसरण करती है।
उत्तर दे:
Q6. कथन: महंगे कपड़े और सामान कॉलेज जाने वाले किशोर बच्चों के बीच बढ़ती ज़रूरत बन रहे हैं।
कार्यवाही:
I. कॉलेजों को एक ड्रेस कोड लागू करना चाहिए।
II. कई अन्य चीजों के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों की काउंसलिंग की जानी चाहिए।
(a) यदि केवल I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों I और II अनुसरण करते हैं
Q7. कथन: मानसून की शुरुआत के साथ सभी अस्पतालों में विभिन्न महामारियों के कारण रोगियों की संख्या बढ़ रही है।
कार्यवाही:
I. जनता की न्यूनतम आवश्यक स्वच्छता का पालन करने की आवश्यकता के लिए नागरिक अधिकारियों को शिक्षित करना चाहिए।
II। नागरिक अधिकारियों को अस्पतालों को आवश्यक दवाओं और अन्य सुविधाओं से लैस करने की व्यवस्था करनी चाहिए।
(a) यदि केवल Iअनुसरण करता हूं।
(b) यदि केवल II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Directions (8-10): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दे:
A, B, C, D, E और F परिवार के छह सदस्य भिन्न आयु के हैं। C केवल दो व्यक्तियों से बड़ा है। D, B और E से छोटा है। D सबसे छोटा नहीं है। E केवल एक व्यक्ति से छोटा है। B सबसे बड़ा नहीं है। F कम से कम एक व्यक्ति से बड़ा है। तीसरे सबसे बड़े व्यक्ति और दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति की आयु क्रमशः 50 वर्ष और 30 वर्ष है।
Q8. निम्न में से कौन सबसे छोटा है?
(a) D
(b) C
(c) F
(d) E
(e) A
Q9. C की आयु वर्षों में कितनी हो सकती है?
(a) 30
(b) 40
(c) 55
(d) 50
(e) 25
Q10. यदि F और D की आयु मिलाकर 100 वर्ष है तो E की आयु कितनी हो सकती है?
(a) 30
(b) 40
(c) 55
(d) 50
(e) 70
Direction (11-13): निम्न प्रत्येक प्रश्न निम्न जानकारी पर आधारित है:
(i) A % B का अर्थ A, B के पश्चिम में 2 मी पर है
(ii) A @ B का अर्थ A, B के पूर्व में 4 मी पर है
(iii) A $ B का अर्थ A, B के उत्तर में 1 मी पर है
(iv) A * B का अर्थ A, B के दक्षिण में 3 मी पर है
Q11. यदि अभिव्यंजक ‘P@Q*R%T$U’ सत्य है, तो U के सन्दर्भ में Q की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि अभिव्यंजक ‘E*G$K@M, L$M’ सत्य है, तो L और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 6मी
(b) 5 मी
(c) 4 मी
(d) 12 मी
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि अभिव्यंजक ‘O%T$R@P*W’ सत्य है तो P के सन्दर्भ में T की दिशा क्या है?
(a) पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्न जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दे:
Q14.
कथन:
Q ≥ R, P >R, P = O ≥ T, S ≥ U>Q
निष्कर्ष:
I.S≥R
II.P>T
III.Q<T
IV.U>R
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
Q15.
कथन:
E<D, F>C, D<F, C≥A=B
निष्कर्ष:
I.A<E
II.F>B
III.E>C
IV.B>C
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) केवल III सत्य है
(d) केवल IV सत्य है
(e) सभी सत्य हैं
SOLUTIONS:
S6. Ans.(e)
Sol. Course of action I and II both follows.
S7. Ans.(e)
Sol. While the course of action I helps in prevention of disease, the II helps in cure.
S8.Ans.( e)
Sol. F > E > B(50) > C > D(30) > A
S9.Ans.(b)
Sol. F > E > B(50) > C > D(30) > A
S10.Ans.(c )
Sol. F > E > B(50) > C > D(30) > A
Practice with Online Test Series for Bank Mains 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material