Latest Hindi Banking jobs   »   सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण...

सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 30 मई, 2021 – पुस्तकों और लेखकों पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Books and Authors)

 सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 30 मई, 2021 – पुस्तकों और लेखकों पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Books and Authors) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Important Current Affairs jan 2021 

TOPIC:Important Questions on Books and Authors


Q1. ‘द कॉमन वेल्थ ऑफ क्रिकेट’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) आर कौशिक

(b) सुजाता केशवन

(c)बिपिन चंद्र

(d) रामचंद्र गुहा

(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एस वाई कुरैशी ने अपनी पुस्तक ‘द पॉपुलेशन मिथ: इस्लाम, फैमिली प्लानिंग एंड पॉलिटिक्स इन इंडिया’ शीर्षक से प्रकाशित की है, इसे __________ द्वारा प्रकाशित किया गया है?

(a) पेंगुइन रैंडम हाउस

(b) हार्पर कॉलिन्स इंडिया

(c) संजना प्रकाशन

(d) साइमन एंड शूस्टर

(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने एक कोंकणी पुस्तक ‘सूत्रनिवेदनाची सूत्र- एक अनुभव’ का विमोचन किया, इस पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(a) पुंडलिक नाइक

(b) हेमा नाइको

(c) रूपा चरी

(d) रवींद्र केलकर

(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. सौमित्र चटर्जी की 86 वीं जयंती पर, “सौमित्र चटर्जी: ए लाइफ इन सिनेमा, थिएटर, पोएट्री एंड पेंटिंग”, सौमित्र चटर्जी की अधिकृत जीवनी का विमोचन किया गया। पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) पार्थ मुखर्जी

(b) चित्रा बनर्जी

(c) अर्जुन सेनगुप्ता

(d) a और b  दोनों

(e) a और c दोनों


Q5. डॉ नजमा हेपतुल्ला ने वस्तुतः किस राज्य के राज्यपाल (सेवानिवृत्त) लेफ्टिनेंट जनरल कोन्सम हिमालय सिंह, डॉ नजमा हेपतुल्ला द्वारा लिखित ‘मेकिंग ऑफ ए जनरल-ए हिमालयन इको’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है?

(a) मणिपुर

(b) मिजोरम

(c) नागालैंड

(d) अरुणाचल प्रदेश

(e) इनमें से कोई नहीं


Q6. पुस्तक ‘मनोहर पर्रिकर- ऑफ द रिकॉर्ड’ वरिष्ठ पत्रकार वामन सुभा प्रभु द्वारा लिखी गई है, इस पुस्तक का विमोचन किसने किया?

(a) भगत सिंह कोसियारी

(b) प्रकाश जावड़ेकर

(c) प्रमोद सावंत

(d) राम नाथ कोविंद

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. ‘फ्लाइंग ब्लाइंड: इंडियाज क्वेस्ट फॉर ग्लोबल लीडरशिप’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?

(a) मोहम्मद जीशान

(b) फरीद जकारिया

(c) आदेश गुप्ता

(d) गौतम चिकरमाने

(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. ‘इन परस्यूट ऑफ जस्टिस: एन ऑटोबायोग्राफी’ पुस्तक को मरणोपरांत दिवंगत न्यायधीश ___________ के परिवार द्वारा प्रकाशित किया गया है?

(a) शांति भूषण

(b) रजिंदर सच्चरी

(c) मिलाप चंद जैन

(d) हंस राज खन्ना

(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. उस व्यक्ति का नाम बताइए जो इटली के लेखक हैं जिन्होंने बच्चों और युवा दर्शकों के लिए अपनी नई पुस्तक वाहना मास्टरक्लास लॉन्च की है?

(a) इगोर प्रिंसिक

(b) सिमोन मैनेट्टी

(c) वेलेंटीना पेडिसिनी

(d) अल्फ्रेडो कोवेली

(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. RBI के महाप्रबंधक, _________ ने अपनी पहली पुस्तक ‘राइट अंडर अवर नोज़’ लिखी है?

(a) एस जानकीरमन

(b) जी राधाकृष्णन

(c) टी. रबीशंकर

(d) आर. गिरिधरन

(e) इनमें से कोई नहीं


SOLUTIONS:


S1.Ans(d)

Sol. On 9th January 2021 India celebrates 16th Pravasi Bhartiya Divas with the theme ‘Contributing to Atmanirbhar Bharat’

S2.Ans(b)

Sol.  Former chief election commissioner (CEC) S Y Quraishi has come out with his book titled ―The Population Myth: Islam, Family Planning and Politics in India. The book will hit the stands on February 15, 2021. It has been published by HarperCollins India.

S3.Ans(c)

Sol. Union Minister of State (I/C) for AYUSH and Minister of State for Defence Shripad Naik released a Konkani book ―Sutranivednachi sutra- ek anbav, by Dr Roopa Chari on 26 December, 2020. It is published by Sanjana Publications.

S4.Ans(e)

Sol. ‘Soumitra Chatterjee: A Life in Cinema, Theatre, Poetry & Painting’, the authorized biography of Soumitra Chatterjee was released. The book authored by Arjun Sengupta and co-authored by Partha Mukherjee was published by Niyogi Books Private Limited.

S5.Ans(a)

Sol. Manipur Governor  Dr Najma Heptulla has virtually released a book titled ‘Making of a General-A Himalayan Echo’ authored by (Retd) Lt General Konsam Himalaya Singh.

S6.Ans(c)

Sol. Goa Chief Minister, Pramod Sawant has released a book ‘Manohar Parrikar- Off the Record‘ at a function organized at Institute Menezes Braganza hall in the city.

S7.Ans(a)

Sol. The book titled ‘Flying Blind: India’s Quest for Global Leadership’ is authored by Mohamed Zeeshan, a foreign affairs columnist, consultant and the editor-in-chief of Freedom Gazette. The book is published by Penguin Random House.

S8.Ans(b)

Sol. The family of Late Justice Rajindar Sachar in association with The Indian Society of International Law and The Indian Law Institute is organizing the book launch. 

S9.Ans(d)

Sol. Alfredo Covelli, an Italy based author has launched his new book Vahana Masterclass for children. The books will be illustrated and published by Scholastic India. Alfredo had a keen interest in our Indian culture and mythology which inspired him to write a story on Lord Ganesh for children.

S10.Ans(d)

Sol. A general manager at RBI, R Giridharan has authored his debut book ‘Right Under our Nose’ 


सभी बैंकिंग एग्जाम के लिए महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज 2021- 30 मई, 2021 – पुस्तकों और लेखकों पर महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions on Books and Authors) | Latest Hindi Banking jobs_4.1