Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC Civil Services Admit Card 2020...

UPSC Civil Services Admit Card 2020 : UPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के लिए Direct Link

 

UPSC Civil Services Admit Card 2020 : UPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_2.1

UPSC Civil Services Admit Card 2020 Released: Direct Link To Download UPSC CS Call Letter


UPSC Civil Services Admit Card 2020 at upsconline.nic.in

Union Public Service Commission (UPSC) ने 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाली UPSC Civil Services 2020 के लिए डमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. UPSC Civil Services admit card 2020 ऑफिसियल वेबसाइट  upsc.gov.in पर कर दिए हैं. आपको बता दें इससे पहले UPSC CSE exam मई में आयोजित होने वाली थी जिसे कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था. जून में  UPSC ने नई परीक्षा तिथि जारी की थी, जिसके अनुसार UPSC civil services prelims 2020 परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा. सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से UPSC civil services admit card 2020 डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPSC Civil Services Admit Card 2020: Download here

नीचे दिए गए direct link क पर क्लिक करके UPSC Civil Services preliminary admit card डाउनलोड करें. आगे के उपयोग के लिए आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

Click here to download UPSC Civil Services Admit card 2020

Highlights of UPSC CS 2020

Name of the organization Union Public Service Commission
Name of the exam Civil Services
Posts All India Civil Services, Group ‘A’ & ‘B’ Civil Services,
Category Admit Card
Selection Procedure Prelims-Mains-Interview
Prelims Exam date 4th October 2020
Mains Exam date 8th January 2020
Official website www.upsc.gov.in 

UPSC Admit card 2020 कैसे करें डाउनलोड?

UPSC CSE admit card  2020 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
  • “E-admit card for UPSC examinations” पर क्लिक करें.
  • दिए गए download e admit card link पर क्लिक करें.
  • दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़ें और “yes” पर क्लिक करें.
  • आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लें.
यह भी पढ़ें – 

UPSC IAS Prelims Exam Pattern 2020 :परीक्षा पैटर्न 

UPSC IAS के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों के लिए 2 पेपर होते हैं. प्रीलिम्स केवल स्क्रीनिंग के लिए है. नीचे दिए गए परीक्षा पैटर्न की जाँच करें:

Paper Subject Marks Duration
Paper 1 General Studies (GS) 200 marks 2 Hours
Paper 2 Aptitude Test 200 marks 2 Hours


UPSC Prelims Admit card 2020 : डाउनलोड करने के निर्देश

  • अभ्यर्थियों को प्रत्येक सत्र में  e-Admit Card  में उल्लिखित (मूल) फोटो, पहचान पत्र के साथ ई-एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लाना होगा.
  • Civil Services Examination 2020 के फाइनल रिजल्ट की घोषणा तक उम्मीदवारों को अपने पास ई-एडमिट कार्ड को संरक्षित रखना चाहिए.
  • एग्जामिनेशन वेन्यू में प्रवेश परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा यानी सुबह 09:20 बजे सुबह के सेशन के लिए और दोपहर 2:20 बजे दोपहर के सेशन के लिए.
  • उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल / कमरे के साथ-साथ वेन्यू के परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग ’के साथ-साथ personal hygiene’ के सभी COVID 19 मापदंडों का पालन करना चाहिए
  • सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क / फेस कवर पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क / फेस कवर के उम्मीदवारों को वेन्यू में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
  • ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करें. अन्य कोई पेन का प्रयोग करने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएग. 

Join our; UPSC PRELIMS 2020 Batch Bilingual | Live Classes

Register here to get study materials and regular updates!!

UPSC Civil Services Admit Card 2020 : UPSC प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के लिए Direct Link | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Frequently Asked Question 

Q. मैं यूपीएससी सीएस प्रीलिम्स 2020 के लिए एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड कर सकता हूं?
Ans. आप सीधे directly visit  पर जा सकते हैं या ऊपर उल्लिखित direct link की जांच कर सकते हैं.

Q. क्या एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना अनिवार्य है?
Ans.
हां, आपको परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा

Q. क्या प्रीलिम्स एंड मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड समान है?
Ans.
नहीं, प्रीलिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों की सूची के बाद मेन्स परीक्षा जारी की जाएगी.
Q. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवश्यक विवरण क्या हैं?
Ans.
आवेदन पत्र में भरा हुआ रजिस्ट्रेशन और जन्म तिथि.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *