UPSC IAS Exam 2020 DETAILED SYLLABUS
UPSC IAS Exam 2020 : UPSC अखिल भारतीय सेवाओं (IAS, IPS) और IFS, IRS, IAAS, IRTS आदि केंद्रीय सेवाओं में अधिकारियों की भर्ती के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज 2020 के लिए नोटिफिकेशन 12 फरवरी को जारी करेगा. यह तीन चरणों में आयोजित की जाती है – प्रीलिम्स, मेंस और साक्षात्कार. यह नोटिफिकेशन प्रीलिम्स परीक्षा के लिए है. नोटिफिकेशन PDF के रूप में जारी की जाएगी. जिसे आप UPSC की ऑफिसियल साईट upsc.gov.in में जा कर देख सकते हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं या upsc परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उन्हें विस्तृत सिलेबस की तलाश होगी. इस लिए हम यहाँ विस्तृत सिलेबस उपलब्ध करा रहे हैं. सिलेबस से पहले हम यहाँ प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न दे रहें हैं जिससे परीक्षा के बारे में आप जान सकें.
UPSC IAS Prelims 2020 का विस्तृत सिलेबस
UPSC IAS Prelims परीक्षा में 2 पेपर होंगे. जिनका विस्तृत सिलेबस हम यहाँ देंगे. जिससे उम्मीदवारों को Syllabus समझने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. विस्तृत पाठ्यक्रम इस प्रकार है:
IAS प्रीलिम्स पेपर 1 का पाठ्यक्रम – (200 अंक)
1. भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
i) भारत का इतिहास – भारत का इतिहास 3 खण्डों में है – प्राचीन इतिहास(Ancient History), मध्यकालीन इतिहास( Medieval History) तथा आधुनिक इतिहास (Modern History)
प्राचीन इतिहास(Ancient History)
इसके अंतर्गत प्राचीन सभ्यताएं, वैदिक काल, बौद्ध तथा जैन की धार्मिक विशेषताएं, मंदिर निर्माण की कला, प्राचीन काल में दक्षिण भारत के काल, गुप्त काल, मौर्य वंश, चोल, चेरा प्रतिहार, पंड्या साम्राज्य, संगम साहित्य आदि महत्वपूर्ण टॉपिक हैं. जिनसे 4-5 प्रश्न पूछे जाते हैं.
मध्यकालीन इतिहास( Medieval History)
दिल्ली सल्तनत काल, मुग़ल काल, अकबर, तुगलक वंश, सूफी आन्दोलन, राजस्थान के राजपूत और शासन, प्रमुख युद्ध, प्रमुख शासन, यूरोपीय लोगों का भारत में आगमन आदि important टॉपिक्स हैं, जिनको तैयार करना बहुत जरुरी है.
आधुनिक इतिहास (Modern History)
आधुनिक काल के important टॉपिक्स निम्न है – भारत में कंपनी शासन का उदय, 1857 की क्रांति, 1857 की क्रांति में भाग लेने वाले लीडर्स, कांग्रेस पार्टी का गठन, सामाजिक आन्दोलन तथा उनसे जुड़े लीडर्स आदि हैं. जिन्हें उम्मीदवारों को जरुर तैयार करना चाहिए.
इस समय की प्रमुख घटनाओं और समय को याद रखना बहुत जरुरी है. इस समय की प्रमुख राष्ट्रीय स्तर की घटनाओं में असहयोग आन्दोलन, भारत छोड़ों आन्दोलन, दांडीमाचॅ जैसे विषयों को अच्छे से पढ़ें साथ में महात्मा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू से जुड़े सभी तथ्यों का विस्तृत अध्ययन करें. कांग्रेस के अधिवेशन तथा उनकी अध्यक्षता किसने की क्या फैसले लिए गए ये सब IAS परीक्षा के लिए बहुत important है.
2. भारत एवं विश्व भूगोल : भारत एवं विश्व का प्राकृतिक, सामाजिक, आर्थिक भूगोल
3. भारतीय राजतंत्र और शासन – संविधान, राजनीतिक प्रणाली, सार्वजनिक नीति, पंचायती राज, अधिकारों के मुद्दे आदि
इस सेक्शन से भी लगभग 10 से 15 प्रश्न तक पूछे जा सकते हैं, Constitution, Political System, Panchayati Raj, Public Policy, Rights Issues आदि महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं, इसके माध्यम से यह पूछा जाता है कि देश कैसे चलता है, संविधान कैसे कार्य करता है, कानून कैसे बनते हैं, राज्य और केंद्र सरकार, न्यायपालिका, कानून, , संविधान के अनुसूची के बारे में, कुछ अनुच्छेद के बारे में पूछा जा सकता है.
4. आर्थिक और सामाजिक विकास: सतत विकास, गरीबी, समावेशन, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र में की गई पहल आदि :
इस खंड से 16 से 20 प्रश्न तक पूछे जा सकते हैं. Economic and Social Development का आशय है कि भारत में आर्थिक विकास कैसे हुआ और उससे समाज विकास में क्या असर पड़ा, सतत विकास( Sustainable Development), गरीबी, सरकारी योजनायें, सतत विकास से सम्बंधित विश्व भर में होने वाले important इवेंट्स आदि महत्वपूर्ण टॉपिक्स है. वित्तीय और सामाजिक समावेश से सम्बंधित जो सरकार योजनायें चला रही है, रिजर्व बैंक के कार्य और योजनायें, जनसँख्या से सम्बंधित प्रश्न जैसे Employment Rate, Migration Data, Child Sex Ratios, Participation of Women in Work Force आदि से प्रश्न पूछे जा सकते हैं.
5. पर्यावरणीय परिस्थितिकीय जैव-विविधता और मौसम परिवर्तन संबंधी सामान्य मुद्दे
इस खंड से लगभग 8-10 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें Environmental Science, Ecology, Climate Change तथा Bio-diversity से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. पर्यावरण और पारिस्थितिकी के सिद्धांत, जैव-विविधता की अवधारणा, जलवायु परिवर्तन आदि के बारे में विस्तार से पढ़ना चाहिए. ग्लोबल वार्मिंग एक महत्वपूर्ण मूद्द है जिसके बारे में विस्तार से पढ़ें. इसके अलावा विश्व स्तर पर आयोजित होने वाले UNFCC के सम्मलेन, IPCC की रिपोर्ट, India State of Forest Report, नीति आयोग की पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन(Climate Change) से सम्बंधित रिपोर्ट आदि को पढ़ना आवश्यक है.
6. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर
इसके अंतर्गत देश-विदेश की हाल ही की घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. सरकारी योजनाएं और नीतियां, विज्ञान और तकनीक, भारत के अंतरिक्ष मिशन और रक्षा प्रणाली, अंतर्राष्ट्रीय संस्थान जैसे विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन, आईएमएफ, संयुक्त राष्ट्र, अंतर्राष्ट्रीय NGO, अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक और पर्यावरण संबंधी पहल तथा वर्तमान राष्ट्रीय समाचार आदि को ध्यान में रख कर तैयारी करें.
7. सामान्य विज्ञान
technology और General Science से सम्बंधित प्रश्न इसके अंतर्गत पूछे जाते हैं. इससे 8 से 10 प्रश्न तक पूछे जा सकते हैं. कक्षा 10 तक की Physics, Chemistry तथा Biology पूछी जाती है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट पर भी नजर रखनी चाहिए.
IAS प्रीलिम्स पेपर 2 CSAT का पाठ्यक्रम
- बोधगम्यता (Comprehension)
- संचार कौशल सहित अंतर व्यक्तिक कौशल (Interpersonal skills including communication skills) सहित
- तार्किक कौशल एंव विश्लेषणात्मक क्षमता (Logical reasoning and analytical ability)
- निर्णय लेना और समस्या समाधान (Decision making and analytical ability)
- सामान्य मानसिक योग्यता (General mental ability)
- आधारभूत संख्यात्मक योग्यता, संख्याएँ और उनमें आपसी-संबंध (numbers and their relations, orders of magnitude, आदि) (दसवीं कक्षा के स्तर का), डेटा इंटरप्रिटेशन (Data interpretation) चार्ट, ग्राफ, टेबल, डेटा पर्याप्तता (data sufficiency) आदि – (दसवीं कक्षा के स्तर का)।