Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC 2020 Civil Services Prelims exam...

UPSC 2020 Civil Services Prelims exam on Oct 4, यहाँ देखें revised exam dates

UPSC 2020 Civil Services Prelims exam on Oct 4,  यहाँ देखें revised exam dates

UPSC Prelims Exam 2020 Dates Declared: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए New exam date announced | यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को 
UPSC prelims exam date 2020: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए नई एग्जाम डेट्स जारी कर दी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की कब होगी, आपके इस सवाल के जवाब का इंतजार आज खत्म हो गया है, क्योंकि यूपीएससी ने आज इस परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी है. 
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) का सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम देने वाले लाखों उम्मीदवार लम्बे समय से इसका इंतज़ार कर रहे थे. UPSC की ओर से जारी किये गये Revised Calander के अनुसार, यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स की परीक्षा 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सिविल सर्विस की मुख्य परीक्षा 8 जनवरी 2021 (UPSC Main Exam 2020) को आयोजित की जायेगी. 
इस महीने की शुरुआत में यूपीएससी ने 31 मई को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया था. जिसके बाद,  इन Exam Dated की घोषणा फिर से 20 मई को की जाने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए Nation wide Lockdown में कमीशन ने इसे टाल दिया था. उस समय यानी 20 मई को आयोग ने सूचना दे दी थी कि पिछले 2 महीनों से स्थगित विभिन्न परीक्षाओं और साक्षात्कारों के उम्मीदवारों को कुछ स्पष्टता देने की दृष्टि से आयोग की ओर से 5 जून को अपनी अगली बैठक में परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.  
क्या है UPSC परीक्षा : 
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे चुनौतिपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में से एक माना जाता है. यूपीएससी सिविल सेवा के माध्यम से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS), भारतीय पुलिस सर्विसेज (IPS) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (IFS), रेलवे group A (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 के जरिए कुल 796 भर्तियां करेगा. इनमें 24 रिक्तियां दिव्यांगों के लिए Reserved होंगी.इस समय लॉकडाउन के बीच उम्मीदवार घर पर रहकर ही विभिन्न ऑनलाइन learning programs की मदद से तैयारी कर रहे हैं. 
इन्हें भी पढ़ें :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *