IBPS RRB Clerk Last Minute Tips: IBPS RRB Clerk admit card ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. इससे पहले IBPS RRB PO 2020 परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्वक हो चुका है, ऐसे में अब IBPS RRB Clerk 2020 पर सभी बैंकिंग उम्मीदवारों की निगाहें टिकी हुई हैं, जिसका आयोजन कल से शुरू होने वाला है आगामी 19, 20 और 26 सितम्बर 2020 को परीक्षा होगी. उम्मीद है कि आपकी प्रिपरेशन पूरी हो गई होगी. इस आखरी समय में हम आपकी मदद के लिए हम यहाँ आपको IBPS RRB Clerk prelims 2020 परीक्षा के लिए लास्ट मिनट टिप्स दे रहे हैं. जिससे आपको मर्गार्शन मिल सके.
IBPS RRB Clerk Admit Card 2020 Out : IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
यह भी देखें –
- IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020 के लिए RRB PO Exam Analysis पर आधारित Expected Topics
- Capsule For IBPS RRB Prelims 2020 in Hindi : परीक्षा से पहले पूर्ण मार्गदर्शन, डाउनलोड करें कैप्सूल pdf
- IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (12 और 13 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts
IBPS RRB Clerk 2020 भर्ती हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए बढ़ा अवसर है, हिंदी भाषी क्षेत्र के जो उम्मीदवार अंग्रेजी भाषा के साथ सहज नहीं हैं, यह उनके लिए एक अवसर है, क्योंकि प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी का कोई सेक्शन नहीं है. इसके साथ मेंस में भी आप english और Hindi section में से एक का चुनाव कर सकते हैं. इस लिए आप सभी को इस परीक्षा में अपना बेस्ट देने का प्रयास करना चाहिए.
IBPS RRB PO Prelims Exam pattern 2020 : प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
जैसे की आप जानते हैं कि इस परीक्षा में सिर्फ दो सेक्शन है, कुल समय सीमा 45 मिनट है, इस परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे जो 80 अंकों के होंगे. प्रत्येक सेक्शन 40 अंक का है. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को ही मेंस में बैठने का मौका मिलेगा.
Sno | Subject | Number of Questions | Maximum Marks |
1 | Reasoning | 40 | 40 |
2 | Quantitative Aptitude | 40 | 40 |
यह भी पढ़ें –
- New IBPS RRB Exam Interface क्या है? क्यों हो रही है नए इंटरफ़ेस में समस्या? (अंग्रेजी हिंदी संस्करण और स्क्रॉलिंग)
- IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers- Download Free Pdf for IBPS RRB Paper
- IBPS RRB Clerk Shift Timings 2020: IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की टाइमिंग यहाँ देखें!
Last Minute Tips And Tricks For IBPS RRB Clerk
नीचे कुछ टिप्स और ट्रिक्स दिए गए हैं जो आपके लिए IBPS RRB क्लर्क परीक्षा को क्रैक करने में मदद करेंगे
इस समय आपको एक time table बना कर उसके अनुसार एक-एक कदम रखना चाहिए. इस समय एक भी मिनट आप बर्बाद नहीं कर सकते हैं. यह आखरी समय आपके लिए बहुत important है. इस समय आपको अपनी प्रिपरेशन को फाइनल टच देना चाहिए. हम आपकी मदद के लिए एक time table यहाँ दे रहें हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार उसमे परिवर्तन कर सकते हैं.
Time | Activity |
7:00 A.M | Wake up & Freshen up |
7:30 A.M. | Read Newspaper to cover General Awareness Mains |
8:30 A.M. | Breakfast |
9:00 A.M to 12:00 P.M | Dedicate this time to Quantitative Aptitude |
12:00 P.M. to 1:00 P.M. | English- Reading Comprehension Practice |
1:00 to 2:00 P.M. | Lunch time |
2:00 to 3:00 P.M. | Leisure time |
3:00 to 5:00 P.M. | Sectional test of Quantitative Aptitude |
5:00 to 8:00 P.M. | Reasoning |
8:00 to 9:00 P.M. | Dinner Time |
9:00 to 11:00 P.M. | Reasoning Ability Sectional Practice |
11:00 to 12:00 P.M. | Leisure time/take rest |
आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इस टाइम टेबल को सुधार सकते हैं
3 hour slot | इस अवधि को बड़े टॉपिक्स के लिए निर्धारित करें, जिन्हें सामान्य से अधिक अभ्यास की आवश्यकता है या आप मॉक टेस्ट भी ले सकते हैं. |
2 hour slot | यह टाइम ऐसे टॉपिक्स को दें जहाँ आपकी प्रिपरेशन ठीकठाक है. और आपको प्रैक्टिस की जरुरत है. |
1 hour Slot | यह स्लॉट उन टॉपिक्स के लिए रखें, जिसमें आपकी मजबूत पकड़ है. |
सामान्य टिप्स:
- परीक्षा से पहले पूरी रात अध्यन न करें यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नही है. केवल वह रिवाइस करें जो भी आपने अभी तक पढ़ा है.
- उचित आराम करें और आपके दिमाग और शरीर को अधिक से अधिक आराम देने के लिए 8 घंटे की नींद लें.
- पौष्टिक भोजन खाएं. एक पौष्टिक आहार दिमाग को सक्रिय रखता है और आप निश्चित रूप से परीक्षा में अच्छा करेंगे.
- रोजाना कम से कम 15 मिनट तक रोजाना व्यायाम करने की आदत बनाएं क्योंकि यह रक्त प्रवाह में मदद करता है. यह आपके मस्तिष्क को रीसेट करता है, मस्तिष्क में रक्त के प्रवाह को बढ़ाता है और आपको महत्वपूर्ण सोच और अवधारण के लिए तैयार करता है.
- उस भोजन से बचें जो आपके मस्तिष्क को अवरुद्ध कर सकते हैं. चॉकलेट और आटे से बनी चीज़ों का सेवन न करें.
Practice With,
- रिवीजन इतना होना चाहिए कि आपके दिमाग में सब कुछ ताजा रहे और आप परीक्षा के दौरान चीजों को आसानी से याद कर पाएं.
- कुछ भी नया न करें क्योंकि यह आपको उन चीजों के साथ भ्रमित करेगा जो आपने अब तक रिवाइस की हैं.
- जो भी आपने अभ्यास किया है, उसे रिवाइस करें. सभी सूत्रों को रिवाइस करें.
- आपकी मूल बातें स्पष्ट होनी चाहिए. यदि आप शोर्ट ट्रिक का प्रयोग करना नहीं जानते तो उनका अभ्यास न करें, आप जिस प्रकार प्रश्न का बेहतर प्रयास कर सकते हैं उसी प्रकार उसे हल करें.
परीक्षा में शामिल होने के लिए सुझाव:
- परीक्षा का प्रयास करने के लिए उचित योजना और रणनीति बनाएं. ताकि आप भ्रमित न हों कि पहले किसका प्रयास करना है.
- एक प्रश्न पर अधिक समय नष्ट न करें. यदि आपको एक प्रश्न हल करने में अधिक समय लग रहा है तो उस प्रश्न को छोड़ कर आगे बढ़ें.
- सही से प्रश्नों का अभ्यास करें ताकि आप परीक्षा के दौरान परेशानी में न पड़ें.
Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:
SBI PO 2020
IBPS PO 2020
SBI Clerk 2020
IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020
RBI Assistant 2020
IBPS RRB 2020
SEBI Grade A 2020
SBI PO 2020 | IBPS PO 2020 | SBI Clerk 2020 | IBPS Clerk 2020 |
RBI Grade B 2020 | RBI Assistant 2020 | IBPS RRB 2020 | SEBI Grade A 2020 |