IBPS RRB Clerk Shift Timings 2020: Check IBPS RRB Clerk Prelims Exam Shift
IBPS RRB Shift Timings 2020: IBPS RRB Clerk 2020 प्रीलिम्स परीक्षा का कल आखरी दिन है, कल जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठने वाले हैं उम्मीद है IBPS RRB Clerk admit cards डाउनलोड करके एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट ले लिया होगा. 19 और 20 सितम्बर 2020 को परीक्षा का आयोजन पहले ही हो गया है, जिसमें परीक्षा को पांच शिफ्ट में आयोजित किया गया है. अब 26 सितंबर 2020 यानी कल परीक्षा का अंतिम दिन है. हम आपको IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट समय 2020 से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं. यहाँ IBPS RRB Clerk Shift Timing 2020 की पूरी लिस्ट दी गई है. आपके एडमिट कार्ड में, आपको एक निश्चित रिपोर्टिंग समय दिया जाएगा और सुनिश्चित करें कि आप परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें. अब यह समय IBPS RRB Office assistant 2020 की प्रिपरेशन को फाइनल रूप देने का है.
IBPS RRB Clerk Admit Card 2020 Out : IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
यह भी देखें –
- IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2020 के लिए RRB PO Exam Analysis पर आधारित Expected Topics
- Capsule For IBPS RRB Prelims 2020 in Hindi : परीक्षा से पहले पूर्ण मार्गदर्शन, डाउनलोड करें कैप्सूल pdf
- IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (12 और 13 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts
- New IBPS RRB Exam Interface क्या है? क्यों हो रही है नए इंटरफ़ेस में समस्या? (अंग्रेजी हिंदी संस्करण और स्क्रॉलिंग)
- IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers- Download Free Pdf for IBPS RRB Paper
IBPS RRB Clerk Prelims Exam Shift :
यहाँ हम BPS RRB Clerk Prelims Exam Shift list दे रहे हैं. एक दिन में पांच शिफ्ट होंगे और पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे शुरू होगी और छात्रों को 7:30 A.M पर पहुंचना होगा. दिन की आखरी शिफ्ट के लिए reporting time 4:30 P.M. से 5:15 P.M. होगा.
Shift Name | Timings |
Shift -1 | 07:30 A.M- 08:15 AM |
Shift -2 | 09:45 AM- 10:30 AM |
Shift -3 | 12:00 PM- 12:45 PM |
Shift -4 | 02:15 PM- 3:00 PM |
Shift -5 | 04:30 PM- 05:15 PM |
छात्रों को एडमिट कार्ड में दिए गए समय के अनुसार परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी जाती है. केंद्र पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए, IBPS रिपोर्टिंग की सटीक तारीख बताते हुए परीक्षा के दिन से पहले मेल भेजेगा. सुनिश्चित करें कि आप उस समय तक पहुँचते हैं और सभी social-distancing नियमों का पालन करते हैं. परीक्षा 45 मिनट की होगी और उम्मीदवारों के प्रवेश के लिए पर्याप्त समय दिया गया है. यात्रा के समय की जाँच करने के लिए उम्मीदवारों को वास्तविक परीक्षा से एक दिन पहले exam center की जाँच कर लेनी चाहिए. मास्क लगाना न भूले साथ ही हैंड्सनटाइज़र भी ले जाना अनिवार्य है. केंद्र वाटर कूलर के उपयोग से बचने के लिए अपनी पानी की बोतल ले जाएं. परीक्षा केंद्र पर दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करें.
IBPS Guidelines : गाइडलाइन
नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश IBPS द्वारा जारी किए गए हैं जो महत्वपूर्ण हैं और IBPS RRB परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए हैं:
- Mask (WEARING A MASK is COMPULSORY)
- Gloves
- Personal transparent water bottle
- Personal hand sanitizer (50 ml)
- A simple pen
- Exam related documents (Call Letter/Admit Card, ID card in Original, Photocopy of ID Card, etc)
- Call Letter/Admit Card should be brought with the Photocopy of the Photo ID stapled with it. Original ID (same as Photocopy) is also to be brought for verification. The name on the ID and on the Call Letter/ Admit Card should be exactly the same.
- In case of Scribe Candidates – Scribe form duly filled and signed with Photograph affixed.
परीक्षा केंद्र में किसी भी असुविधा से बचने के लिए इस स्थान में उल्लिखित सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करें, आहार आप इन दिशा निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो आपको परीक्षा हाल में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
IBPS RRB Exam Guidelines 2020 : परीक्षा सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स करने होंगे फॉलो
Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam
Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com