Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO Prelims Memory Based...

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers (मेमोरी-बेस्ड पेपर) – Download Free Pdf for IBPS RRB Paper in Hindi

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers (मेमोरी-बेस्ड पेपर) – Download Free Pdf for IBPS RRB Paper in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers- Download Free Pdf for IBPS RRB Paper

कोरोना महामारी के चलते लम्बे समय से रुकी हुईं परीक्षाओं का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। महीनों से घर बैठे आप और हम इसी इंतज़ार में थे कि परीक्षाएं कब शुरू हों..देर से ही सही, लेकिन अब वह समय आ गया है, जब आपको अपना बेस्ट दकर, खुद को Prove कर दिखाना है। चलिए, अब बात करते हैं  IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2020 के पहले दिन की!  

      IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2020 का आज पहला दिन था और उम्मीदवारों की ओर से दिए गये  review के अनुसार, परीक्षा का लेवल ईज़ी टू मॉडरेट यानी सरल से मध्यम था। हम कहना चाहेंगे कि जो स्टूडेंट्स कल 13 सितंबर को परीक्षा में बैठने जा रहे हैं, उन्हें आज की परीक्षाओं में आये प्रश्नों को एक बार सॉल्व करके ज़रूर देखना चाहिए, क्योंकि ये भी हो सकता है कि इसी तरह के प्रश्न आपके exam में भी आ जाएँ, और इसीलिए ADDA247 आपके लिए लेकर आया है  – मेमोरी-बेस्ड पेपर (memory-based papers)। जो candidates 13 सितंबर को IBPS RRB PO Prelims 2020 में बैठने जा रहे हैं, उन्हें ये PDF ज़रूर देखनी चाहिए. 


 आज की IBPS RRB PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा की Last Year’s Exam Analysis से तुलना



12 सितंबर को  IBPS RRB PO prelims 2020 की पहली और दूसरी शिफ्ट का एनालिसिस 

हम यहाँ आपको दोनों विषयों के मेमोरी-बेस्ड पीडीएफ ( memory-based PDF ) यानी रीज़निंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड(Reasoning Ability and Quantitative Aptitude) दे रहे हैं। आज हुई परीक्षा का रिवीजन ज़रूर करें ताकि आप परीक्षा के लेवल को समझ सकें। 

Download the Memory-based practice set PDF : मेमोरी-बेस्ड प्रैक्टिस सेट पीडीएफ डाउनलोड करें और कल होने वाले IBPS RRB PO prelims exam 2020 (आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2020) के लिए अच्छे से तैयारी करें। आपको बता दें कि ये प्रश्न पूरी तरह से 12 सितंबर 2020 को परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की ओर से दिए गये रिव्यू और  type of questions पर आधारित हैं। 


Download Memory Based Questions PDF

Download Solution to Memory Based Questions PDF





Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

Register Yourself for IBPS RRB Mains Preparation 2020

IBPS RRB PO Prelims Memory Based Question Papers (मेमोरी-बेस्ड पेपर) – Download Free Pdf for IBPS RRB Paper in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *