Latest Hindi Banking jobs   »   NRA CET preparation 2021: सितंबर 2021...

NRA CET preparation 2021: सितंबर 2021 में हो सकती है NRA CET परीक्षा, कैसे शुरू करें NRA CET की preparation?

NRA CET preparation 2021: सितंबर 2021 में हो सकती है NRA CET परीक्षा, कैसे शुरू करें NRA CET की preparation? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

How Should You Start Your Preparation For NRA CET Which Is Likely To Be Conducted From Sept 2021? 

NRA CET 2020-2021- जैसा कि National Recruitment Agency (NRA) स्थापित करने का निर्णय केंद्रीय कैबिनेट द्वारा लिया गया है और उसके बाद से ही NRA के गठन और इसके आगि की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह(DrJitendra Singh) ने एक सूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि सितम्बर 2021 में पहली Common Eligibility Test का आयोजन किया जा सकता है. ऐसे में यह ऐसा समय है जब उम्मीदवारों को इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. NRA CET से सम्बंधित press release  के अनुसार सिर्फ एक परीक्षा होगी, जो स्क्रीनिंग परीक्षा (screening test) की तरह होगी. CET विभिन्न exam testing agencies जैसे IBPS, SSC, रेलवे, द्वारा आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा की जगह लेगी. 

NRA Expected To Conduct Exams From September 2021 : सितम्बर 2021 से आयोजित होगी NRC CET – केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

हम आपको  यहाँ सितम्बर 2021 में आयोजित होने वाली NRA CET preparation में मदद के लिए स्ट्रेटेजी दे रहे हैं. कैसे आपको NRA CET 2021 की प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए? और NRA CET के लिए क्या expected exam pattern हो सकता है उसकी जानकारी देंगे. जिससे आप NRA CET exam pattern 2021 के बारे में कुछ बेसिक चीजें समझ सकें. NRA CET syllbus 2021 और परीक्षा पैटर्न ऑफिसियल रूप से जारी होने के बाद हम इस स्ट्रेटेजी को उसके अनुसार अपडेट करेंगे. इस लिए आप हमारे साथ बने रहें और अपनी प्रिपरेशन जारी रखें. अगले साल जो उम्मीदवार बैंकिंग, रेलवे या SSC के माध्यम से sarkari naukri प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अभी से ही  NRA CET के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. 
यह भी पढ़ें – 

सितंबर  2021 में हो सकती है NRA CET परीक्षा, कैसे शुरू करें  NRA CET preparation 2021?

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि NRA CET परीक्षा IBPS, Railways, और SSC exam testing agencies द्वारा आयोजित विभिन्न प्रीलिम्स परीक्षा की जगह लेगी. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि NRA CET exam patter इन तीनों के आधार पर ही सुनिश्चित होगा. ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि इसमें चार सेक्शन होंगे यानी रीज़निंग एबिलिटी, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस. हम यहाँ उम्मीदवारों की मदद के लिए NRA CET Section-wise preparation tips दे रहे हैं. 
English Language- अंग्रेजी भाषा 
विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं में यह सेक्शन देखने को मिलता है, पर इसके अंतर्गत basic knowledge से सम्न्बंधित प्रश्न ही पूछे जाते हैं. इस सेक्शन से कोई बहुत अधिक गहन ज्ञान की आवश्यकता नहीं है. इस सेक्शन के अंतर्गत Reading Comprehension, Error Detection, Synonym, and Antonym, Fill in the blanks, Sentence correction आदि टॉपिक्स से प्रश्न CET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं. अगर आप इस सेक्शन में कमजोर है तो आपको अभी से इसकी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. आपको बेसिक grammatical rules की अच्छे से समझ होनी चाहिए.
यह भी देखें – 

Quantitative Aptitude – संख्यात्मक अभियोग्यता या मात्रात्मक योग्यता
यह विभिन्न competitive exam के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सेक्शन है. जिससे उम्मीदवारों को सबसे अधिक डर लगता है. यह सेक्शन भी उम्मीदवारों को बेसिक नॉलेज का परिक्षण करता है.  अगर हम सिलेबस के बारे में बात करते हैं, तो यह 10 वीं स्तर का होगा और इसमें अंकगणित जैसे साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और कार्य, लाभ और हानि जैसे विषय होंगे. competitive exam में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सबसे जरुरी है कि आपकी कैलकुलेशन स्पीड अच्छी हो. बेसिक्स क्लियर होने के साथ कैलकुलेशन स्पीड क्वांट सेक्शन को क्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. Banking exams में बीजगणित और त्रिकोणमिति(Algebra and trigonometry ) नहीं पूछा जाता है, लेकिन SSC में इन टॉपिक्स से प्रश्न आते है और इसलिए बीजगणित और त्रिकोणमिति भी इस परीक्षा में शामिल किया जा सकता है. Number series questions और Data Interpretation जैसे विषय भी देखने को मिल सकते हैं और स्टूडेंट्स को अंकगणित अनुभाग(Arithmetic section) की अच्छे से तैयारी करनी चाहिए क्योंकि इससे लगभग सभी competitive exam के क्वांट सेक्शन में प्रश्न पूछे जाते हैं. 
Reasoning Section- तार्किक क्षमता 
एक अन्य महत्वपूर्ण खंड रीज़निंग एबिलिटी का है और यह खंड एक उम्मीदवार की समस्या को हल करने की क्षमता(problem-solving ability) यानी तर्क क्षमता की जाँच करता है. इस सेक्शन से  Blood relation, Direction, and sense, Rank and Order, Clock आदि टॉपिक्स से प्रश्न हो सकते हैं, जिनकी आपको तैयारी करनी चाहिए. 
General Awareness- सामान्य जागरूकता 
इसके अंतर्गत करेंट अफेयर के साथ ही  स्थैतिक जीके (static GK) भी होता है. जिसका ज्ञान बहुत आवश्यक है. मौजूदा competitive exam के पैटर्न के अनुसार इस सेक्शन में अधिक भार करेंट अफेयर होता है, जिसके अंतर्गत लगभग पिछले 6 महीनों के करेंट अफेयर को कवर किया जाता है. पर इसके साथ ही कुछ static GK के प्रश्न भी शामिल होते हैं. जिनकी तैयारी आपको अभी से शुरू कर देनी चाहिए.
यह हमारे अपने विश्लेषण के आधार पर तैयार किये गए सामान्य टिप्स और ट्रिक्स हैं. फाइनल रूप से परीक्षा पैटर्न और सिलेबस जारी होने के बाद इसमें बदलाव किया जायेगा.  CET Syllabus और CET exam pattern के सम्बन्ध में  अभी तक कोई अपडेट नहीं किया गया है. जैसे ही कोई भी अपडेट आएगा, हम hindi.bankersadda में आपके साथ साझा कर देंगे. इस लिए आप हमारे साथ बने रहें. 


Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

NRA CET preparation 2021: सितंबर 2021 में हो सकती है NRA CET परीक्षा, कैसे शुरू करें NRA CET की preparation? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *