Latest Hindi Banking jobs   »   World No Tobacco Day 2020: विश्व...

World No Tobacco Day 2020: विश्व तंबाकू निषेध दिवस, 31 मई | Theme, Importance and Diseases caused by Tobbaco

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020


World No Tobacco Day: क्यों मनाया जाता है विश्व तंबाकू निषेध दिवस ? जानें तंबाकू से होती हैं कौन-कौन सी बीमारियां
World No Tobacco Day: विश्व भर में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) मनाया जाता है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस इसलिए मनाया जाता है कि तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाना या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरुक बनाया जा सके.  
वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाने का मुख्य उद्देश्य (Purpose Of Celebrating World No Tobacco Day) 

लोगों को तंबाकू से होने वाले स्वस्थ्य नुकसान के विषय में सचेत करना है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन लोगों की मौतें होती हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन यानि WHO के द्वारा नो टोबैको डे की शुरुआत की गई थी. इसका उद्देश्य लोगों को तंबाकू के स्वास्थ्य पर होने वाले खतरे और साइड इफेक्ट को लेकर जागरुक करना था और उन्हें इस चीज के इस्तेमाल से दूर करना था. वर्ल्ड नो टोबैको डे का महत्व (World No Tobacco Day Significance) इसी बात से लगाया जा सकता है तंबाकू की वजह से कितने लोगों की सालभर में मौत हो जाती है. तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी, दांतों की बीमारी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो जाती हैं. 

World No Tobacco Day Theme 2020 (वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम)
हर साल यह दिन किसी न किसी थीम के साथ मनाया जाता है और इस वर्ल्ड नो टोबैको डे की थीम युवाओं पर ध्यान देते हुए रखी गई है.  इस बार साल 2020 की थीम है- “युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के सेवन से रोकना है” यानी This year’s theme is protection of younger generations, focusing on “Protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use”. 
Check List of Important Days in 2020:


पहली बार कब मनाया गया-
साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मृत्युदर में वृद्धि को देखते हुए इसे एक महामारी माना। इसके बाद पहली बार 7 अप्रैल 1988 को WHO की वर्षगांठ पर मनाया गया और जिसके बाद हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

तंबाकू से होने वाली बीमारियां-
-कैंसर-फेफड़ों और मुंह का कैंसर होना।
-फेफड़ो का खराब होना।
-दिल की बीमारी।
-आंखों से कम दिखना।
-मुंह से दुर्गंध आना।