Latest Hindi Banking jobs   »   ये 10 शहर भारत में COVID-19...

ये 10 शहर भारत में COVID-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं

corona-virusCoronavirus live updates: India’s tally nears 53,000, deaths above 1,700, says health ministry
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां एक ओर Lockdown है, लोग घरों में बंद हैं वहीँ दूसरी ओर देशभर में लाखों ऐसे लोग भी हैं जो सरकार द्वारा दी गयी Guideline का पालन न करते हुए खुलेआम सड़कों पर नियमों की अनदेखी करते घूम रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं और COVID-19 से अब तक भारत में मरने वालों की संख्या 1783 तक जा चुकी है। कोरोना के कुल 52952 मामलों में 35902 एक्टिव केस हैं, वहीं 15266 लोगों की Recovery हो गयी है और वे अब  अस्पताल से घर जा चुके हैं।    

लेकिन, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, यहाँ अब तक कोरोना वायरस से 651 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब COVID-19 महामारी से पीड़ितों की संख्या 20503 तक पहुँच गई है।

इन्हें भी पढ़ें :

हम यहाँ देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 शहरों की जानकारी दे रहे हैं, जहां कोरोना ने अब तक सबसे ज्यादा कहर बरपाया है :

These 10 cities are worst hit by Covid-19
महाराष्ट्र (मुंबई, पुणे)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 20503 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना के इन कुल केसों में से 16758 केस एक्टिव हैं और 3094 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 651 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली
दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोना वायरस के अब तक 7139 मामलों में 5532 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 65 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1542 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश (इंदौर)
मध्य प्रदेश भी कोरोना वायरस का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 4422 हो गई है, जिनमें से 185 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा, 1099 लोग ठीक हो चुके हैं।
गुजरात (अहमदाबाद, सूरत)
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा गुजरात प्रभावित दिख रहा है। गुजरात में कोरोना वायरस के अब तक 8521 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में कोरोना से 396 लोगों की मौत हो चुकी है और 1500 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। 
तमिलनाडु (चेन्नई)
तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6380 हो गई है। इनमें से से 4058 केस एक्टिव हैं। यहां इस महामारी से 35 की मौत भी हो चुकी है और 1516 पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
आंध्र प्रदेश (हैदराबाद)
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 2542 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 729 लोगों का इलाज हो गया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां 36 की मौत भी हुई है।
बिहार
कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 734 मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, बिहार में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 188 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश (मेरठ, आगरा)
यूपी में कोरोना वायरस के 4188 केस आ चुके हैं। हालांकि, इनमें से 1130 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और 60 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान (जयपुर)
यहां कोरोना वायरस के अब तक 5005 मामले सामने आ चुके हैं। 92 लोगों की मौत का मामला सामने आया है, वहीं 1596 लोग ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल(कोलकाता )
प. बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 1964 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 144 की मौत हो चुकी है। इनमें से 364 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
यह बहुत दुखद बात है कि दुनिया भर में अब तक कोरोना संक्रमण से 36.59 लाख से भी ज्यादा प्रभावित हो चुके हैं, वहीं, COVI-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 2,57,207 पहुंच चुकी है।  


Important Links : 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *