Latest Hindi Banking jobs   »   World Heritage Day – विश्व विरासत...

World Heritage Day – विश्व विरासत दिवस 2020, इतिहास, थीम

World Heritage Day – विश्व विरासत दिवस 2020, इतिहास, थीम | Latest Hindi Banking jobs_2.1

World Heritage Day 2020: हर साल विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल को मनाया जाता है. जिसके माध्यम से ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरुक किया जाता है. हम सभी जानते है कि ये ऐतिहासिक धरोहर ही इतिहास का प्रमाण हैं. विश्व धरोहर दिवस एक सामूहिक प्रयास है जो जरुरी विरासत को संरक्षित करने के लिए किया गया है. यह दिन सांस्कृतिक विरासत के प्रति संवेदनशीलता और इसके महत्व को समझाता है. 
पहले प्रत्येक वर्ष इस दिन को ’18 अप्रैल’ को ‘विश्व स्मारक और पुरातत्व स्थल दिवस’ के रूप में मनाया जाता था, पर यूनेस्को ने हमारे पूर्वजों की दी हुई विरासत के महत्त्व को समझते हुए इसे “विश्व विरासत दिवस” में बदल दिया,

Also Check,

विश्व धरोहर दिवस का इतिहास

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ मोनुमेंट्स एंड साइट्स (ICOMOS) ने पहली बार विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल 1982 को मनाया था. इससे पहले वर्ष 1968 में एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने विश्व प्रसिद्ध इमारतों और प्राकृतिक स्थलों की रक्षा के लिए एक प्रस्ताव रखा था. यह प्रस्ताव 1972 ई. में संयुक्त राष्ट्र के सामने स्टॉकहोम में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान रखा गया, यही यह प्रस्तवा पारित हुआ और ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों को बचाने की शपथ  विश्व के लगभग सभी देशों ने मिलकर ली. इसी के साथ यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज सेंटर अस्तित्व में आया. इसके बाद विश्व धरोहर स्थलों की सूचि बनाई गई. 
यह भी देखें –

विश्व धरोहर दिवस थीम (World Heritage Day Theme)

हर साल विश्व धरोहर दिवस को मानाने के लिए एक थीम जारी की जाती है. इस वर्ष की थीम है – ‘साझा संस्कृति,साझा विरासत’ और’ साझा जिम्मेदारी’ (‘Shared Culture, Shared heritage and Shared responsibility’). यह थीम लोगों की वैश्विक एकता को परिभाषित करती है. इस  समय covid 19 के खतरे को देखते  हुए इन्टरनेट के माध्यम से इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने का निर्णय लिया गया है.

इस समय विश्व विरासत स्थल कितने हैं?

18 अप्रैल, 1978 ई. से दुनिया भर में 12 स्थलों को विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल किया गया. तब तक इसे “विश्व स्मारक और पुरातत्व स्थल दिवस” के रूप में मनाया जाता था. लेकिन यूनेस्को ने वर्ष 1983 ई. से इसे  “विश्व विरासत दिवस” के रूप में मनाया जाने लगा. मौजूदा समय में UNESCO की विश्व विरासत स्थलों की ऑफिसियल साईट के अनुसार सम्पूर्ण विश्व में कुल 1121 विश्व विरासत स्थल हैं, जिन्हें तीन वर्गों में बांटा गया है. जिनमे 869 ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक, 213 प्राकृतिक और 39 मिश्रित स्थल हैं.

Practice With,

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *