Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ :...

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता  प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 1 जनवरी 2020 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-


IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. यदि आईटी विभाग में लड़कों की संख्या और लड़कियों की संख्या के मध्य का अंतर हैंतो कॉलेज में सीएससी में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 625
(b) 725
(c) 615
(d) 680
(e) 700
Q2. ईसीई और सिविल में मिलाकर लड़कों की कुल संख्या सीएससी और इलेक्ट्रिकल में लड़कियों की संख्या के मध्य अंतर का कितना गुना है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 8
(e) 4.5
Q3. यदि मैकेनिकल में लड़कों की कुल संख्यामैकेनिकल में लड़कियों की कुल संख्या से 108% अधिक हैतो मैकेनिकल में लड़कों और मैकेनिकल में लड़कियों के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।  
(a) 50
(b) 255
(c) 155
(d) आंकड़ा अपर्याप्त है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. यदि मैकेनिकल की 25% लड़कियां अपने विभाग को मैकेनिकल से सीएससी में बदलती हैंतो सीएससी में लड़कियों की नई संख्या सीएससी में लड़कों से कितनी अधिक है। (यह दिया गया है कि इलेक्ट्रिकल विभाग में 192 लडकें हैं)
(a) 160
(b) 150
(c) 175
(d) 195
(e) 208
Q5. कॉलेज में विद्यार्थियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिएयदि वार्षिक परीक्षा में कुल लड़कों में से 45%, कुल लड़कियों में से 32% उत्तीर्ण हुएजबकि कुल उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की संख्या 2150 है।
(a) 5100
(b) 5500
(c) 5000
(d) 6000
(e) 5250
Directions (Q6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में तीन कथन या तो A, B और या I, II और III दिए गए हैं। आप गणित की जानकारी का प्रयोग कर यह निर्धारित कीजिएकि कौन सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं/हैं।
Q6. रवि की आयु कितनी है? 
A: चार वर्ष पहलेराजू की आयुरवि की वर्तमान आयु जितनी थी।
B: रीता की वर्तमान आयुराजू की वर्तमान आयु की दोगुनी है।
C: रवि और रीता की औसत आयु 19 वर्ष है।
(a) A उत्तर देने के पर्याप्त है
(b) कोई भी दो कथन उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनों कथन उत्तर देने के लिए आवश्यक हैं
(d) सभी तीनों कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) केवल पर्याप्त है
Q7. कलाई-घड़ी का क्रयमूल्य कितना है?
A: दुकानदार एक स्पीकर पर 20% की छूट देता है।
B: कलाई घड़ी का अंकित मूल्यस्पीकर के अंकित मूल्य से 25% अधिक है।
C: दुकानदार स्पीकर को बेचने के बाद 10% लाभ अर्जित करता है। 
(a) कोई भी दो कथन पर्याप्त हैं
(b) सभी तीनों कथन आवश्यक हैं
(c) केवल पर्याप्त है
(d) सभी कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) केवल पर्याप्त है
Q8. दूध की कुछ मात्रा मिलाने के बाददूध और पानी के अंतिम मिश्रण में दूध की कुल मात्रा कितनी है? 
A: 68 लीटर आरंभिक मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 11:6 है।
B: इस मिश्रण में दूध की एक निश्चित मात्रा मिलाई जाती हैताकि मिश्रण में पानी का दूध से अनुपात 6:13 हो जाये।
C: मिश्रण को एक निश्चित दर से बेचने पर, 35% लाभ अर्जित होता है।
(a) उनमें से कोई भी दो पर्याप्त हैं
(b) केवल और पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनों कथन आवश्यक हैं
(d) सभी तीनों कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(e) केवल और आवश्यक हैं
Q9. ट्रेन की गति और इसके द्वारा एक सुरंग को पार करने में लिया गया समय ज्ञात है। सुरंग की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
Aअन्य ट्रेन B, A से विपरीत दिशा में चल रही है जिसकी गति से 40% अधिक है।
B: ट्रेन B, ट्रेन और सुरंग को पार करने से पहलेएक प्लेटफार्म और एक खम्बे को क्रमशः 24 सेकण्ड और 8 सेकण्ड में पार करती है।
C: ट्रेन और प्लेटफार्म की लम्बाई का अनुपात 3 : 5 है।
(a) केवल और पर्याप्त हैं
(b) केवल और पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनों कथनों का प्रयोग करके भी उत्तर ज्ञात नहीं किया जा सकता
(d) सभी तीनों कथन आवश्यक हैं
(e) केवल पर्याप्त है
Q10. बॉक्स में लालहरी और काली गेंदे हैंइसमें से 2 हरी गेंदों का चयन कितने प्रकार से किया जा सकता है? 
A: बॉक्स और में गेंदों की कुल संख्या का अनुपात 2 : 3 है और बॉक्स में 5 हरी गेंदे हैं।
B: बॉक्स में गेंदों की कुल संख्या 18 हैजबकि बॉक्स में लाल और काली गेंदों का अनुपात 3:4 है।
C: बॉक्स ‘B’ में केवल 5 लाल, 7 काली और 6 हरी गेंदे हैं जबकि बॉक्स ‘A’ में लाल और हरी गेंदों का अनुपात 3:5 है।
(a) कथन और या तो या पर्याप्त हैं
(b) कोई भी दो कथन पर्याप्त हैं
(c) सभी तीनो कथन पर्याप्त हैं
(d) कथन और या तो या पर्याप्त हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1    

Solution:

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS क्लर्क मेंस क्वांट क्विज़ : 1 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

इन्हें भी पढ़ें-

RBI असिस्टेंट मेंस से सम्बंधित नई अपडेट्स के लिए क्लिक करें

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *