Reasoning Questions for SBI CLERK Main 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक कुटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो SBI CLERK MAINS 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं(लेकिन जरुरी नहीं समान क्रम में हो)। उनमें से तीन दक्षिण की ओर उन्मुख हैं और शेष उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। उन सभी के अपने लकी नंबर हैं अर्थात् : 12, 13, 37, 47, 52, 17, 25 और 18(जरुरी नहीं समान क्रम में हो)
F, C के दायें स्थान पर बैठा है। E का लकी नंबर अभाज्य संख्या है। G और E विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। C का लकी नंबर, E के लकी नंबर और F के लकी नंबर का औसत है। B, पंक्ति के अंतिम सिरे से तीसरे स्थान पर बैठा है। H का लकी नंबर दी गयी सभी संख्याओं में से कम से कम दो संख्याओं से कम है। C, उत्तर दिशा की ओर उन्मुख नहीं है। G, C और E दोनों का निकटतम पड़ोसी है। B, दक्षिण दिशा की ओर उन्मुख है। B का लकी नंबर, G के लकी नंबर से कम है लेकिन H के लकी नंबर से बड़ा है। D, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। C, B के ठीक बायें बैठा है। H, C से दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। वह व्यक्ति जो कोने पर बैठा है, उसका लकी नंबर अभाज्य संख्या है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। सभी मित्र जो D के बायें स्थान पर बैठे हैं, उनका लकी नंबर, D के लकी नंबर से कम है जो उत्तर की ओर उन्मुख है। E का लकी नंबर, दी गयी सभी संख्याओं में से कम से कम तीन संख्याओं से बड़ा है। वह व्यक्ति जिसका लकी नंबर 17 है, वह D के ठीक दायें और F के ठीक बायें नहीं बैठा है. H, F के बायीं ओर बैठा है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जिसका लकी नंबर 52 है?
Q2. C का लकी नंबर क्या है?
Q3. निम्नलिखित में से कौन उस व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसका लकी नंबर 25 है?
Q4. वह व्यक्ति जिसका लकी नंबर 37 है उसके संदर्भ में F का स्थान क्या है?
Q5. C, किस दिशा की ओर उन्मुख है?
Directions (6-10): निम्न सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक निश्चित कूटभाषा में: -
“Great one Europe new” को ‘#xx $nx $of $vi’ के रूप में लिखा जाता है
“Those days hockey game” को ‘$ix #yj #ud #vx’ के रूप में लिखा जाता है
“United earth power kingdom” को ‘#hy $xu $mk $rp’ के रूप में लिखा जाता है
Q6. “CHEMISTRY” को किस प्रकार कूटबद्ध जाएगा?
Q7. “Powers” को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाएगा?
Q8. “Hello World” के लिए क्या कूट है?
Q9. ‘Mountain’ के लिए निम्न में से कौन सा कूट होगा?
Q10. ‘PRESENT’ का कूट क्या है?
Q11. बिंदु R, बिंदु A के उत्तर में 4 मी की दूरी पर स्थित है। बिंदु N, बिंदु A के पश्चिम में 5 मी की दूरी पर स्थित है। बिंदु M, N के दक्षिण में 8 मी की दूरी पर स्थित है। अमित बिंदु N से उत्तर दिशा में चलना आरम्भ करता है और एक निश्चित दूरी तय करके दाईं ओर मुड़ता है, वह पुन: एक निश्चित दूरी तय करके बिंदु X पर पहुँचता है। बिंदु R और M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है एवं बिंदु M के संदर्भ में बिंदु X की दिशा क्या है?
Q12. बिंदु X, बिंदु Q के 2 मी दक्षिण में है। बिंदु S, बिंदु Q के 5 मी. पूर्व में है। शिवानी, बिंदु S से उत्तर दिशा में चलना आरंभ करती है और 10मी चलने के बाद वह बिंदु Y पर पहुँचती है। बिंदु M, बिंदु Y से 4मी दूर है। बिंदु X और बिंदु Y के मध्य न्यूनतम दूरी ज्ञात कीजिये तथा बिंदु X के संदर्भ में बिंदु M की दिशा क्या है?
Q13. एक व्यक्ति बिंदु A से पूर्व दिशा की ओर चलना आरंभ करता है। 8मी चलने के बाद वह बिंदु B पर पहुँचता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और 3मी चलकर बिंदु C पर पहुँचता है। वहां से वह दायें मुड़ता है और 5मी चलकर बिंदु D पर पहुँचता है। अब, वह पुनः बाएं मुड़ता है 3मी चलकर बिंदु E पर पहुँचता है। उसके बाद वह बाएं मुड़ता है और 8मी चलकर बिंदु F पर पहुँचता है। अंततः वह बाएं मुड़ता है और बिंदु G पर पहुँचने के लिए 5मी चलता है। ज्ञात कीजिये, G के सन्दर्भ में A कितनी दूर और किस दिशा में है?
Q14. दो बसें 150 किमी की दूरी पर एक मेन रोड के विपरीत बिंदु से शुरू होती हैं। पहली बस 25 किमी तक चलती है और दायीं ओर मुड़ती है और फिर 15 किमी चलती है। फिर वह बायीं ओर मुड़ती है और अन्य 25 किमी चलती है और मेन रोड पर वापस पहुँचने के लिए मुड़ती है। उसी समय में, थोड़ा ख़राब होने के कारण अन्य बस मेन रोड के साथ केवल 35 किमी चलती है और रुक जाती है। उस बिंदु पर दोनों बसों के बीच की दूरी क्या होगी?
Q15. Q, 45डिग्री के संदर्भ में दक्षिण-पूर्व की ओर चलती है और 7 मी की दूरी तक यात्रा करती है और फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ती है और 14 मी की दूरी तक यात्रा करती है। यहाँ से वह 45डिग्री के संदर्भ में उत्तर-पश्चिम की ओर 7 मी की दूरी तक चलती है और अंततः वह पूर्व की ओर 4 मी की दूरी तक यात्रा करती है और उस बिंदु पर खड़ी हो जाती है। जहां वह खड़ी है वहाँ से आरंभिक बिंदु कितनी दूरी पर है?
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams