रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल अनुभाग है। प्रत्येक उत्तीर्ण वर्ष के साथ, सभी संगठन उन प्रश्नों की जटिलता के स्तर को बढ़ा रहे हैं, जो किसी भी प्रारंभिक या मुख्य प्रश्न में पूछे जाते हैं। यह अंततः प्रश्न की संख्या को प्रभावित करता है जो आमतौर पर प्रयास कर सकता है। लेकिन यह सेक्शन तर्क पर आधारित है और नियमों को काफी अच्छी तरह से प्रैक्टिस किए जाने पर एकेड किया जा सकता है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका समर्पण के साथ निरंतर अभ्यास करना है। इसलिए आपको फाइनल के लिए सर्वश्रेष्ठ टूल के साथ तैयारी करने के लिए, आज की रीज़निंग क्विज़ स्टडी प्लान पर आधारित है और ठीक उसी तरह के प्रश्नों के पैटर्न हैं जो IBPS RRB 2019 में पूछी जा सकती हैं। प्रैक्टिस करते रहिये। शुभकामनाएं !!
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये .
आठ कारें यानी फोर्ड, होंडा, बीएमडब्ल्यू , एमजी, ऑडी, किआ, मारुति और बेंटले एक पार्किंग में एक निश्चित प्रकार से पार्क हैं. होंडा, फोर्ड के पश्चिम में 5 मी है. बेंटले, फोर्ड के 10 मी उत्तर है. किआ, एमजी के 15 मीटर पश्चिम में है. ऑडी, बीएमडब्ल्यू के 5मी पश्चिम में है, जो मारुती के 5 मी दक्षिण में है. हौंडा, किआ के उत्तर में 10 मी है. बेंटले, मारुती के पश्चिम में 15 मी है.
Q1. ऑडी और एमजी के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
15m
16m
13m
12m
20m
Solution:
Q2. बीएमडब्ल्यू के सन्दर्भ में हौंडा किस दिशा में है?
दक्षिण-पूर्व
पूर्व
उत्तर-पूर्व
दक्षिण-पश्चिम
उत्तर-पश्चिम
Solution:
Q3. फोर्ड और किया के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
5m
25m
30m
√125 m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q4. एमजी के सन्दर्भ में बेंटले किस दिशा में है?
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण-पश्चिम
उत्तर
पूर्व
उत्तर-पूर्व
Solution:
Q5. फोर्ड के सन्दर्भ में किआ किस दिशा में है?
उत्तर
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण-पश्चिम
दक्षिण-पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये .
अमन बिंदु K से अपनी यात्रा आरम्भ करता है , वह दक्षिण की ओर 8 मी चलता है और बिंदु Z पर पहुँच जाता है, इसके बाद वह दायें मुड़ता है और 6 मी चलकर बिंदु M पर पहुँच जाता है. बिंदु M से वह बाएं मुड़ता है और 9 मी चलकर बिंदु G पर पहुँच जाता है, बिंदु G से वह बाएं मुड़ता है और 14 मी चलकर बिंदु L पर पहुँच जाता है, फिर वह दोबारा बाएं मुड़ता है और 17 मी चलकर बिंदु I पर पहुँच जाता है. बिंदु I से वह, पश्चिम दिशा में 4 मी चलकर बिंदु P पर पहुँच जाता है.
Q6. बिंदु P और K के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
6m
8m
4m
10m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q7. अमन द्वारा बिंदु K से बिंदु P तक कुल कितनी दूरी तय की गयी ?
59m
58m
56m
54m
57m
Solution:
Q8. बिंदु L के सन्दर्भ में बिंदु M किस दिशा में है?
उत्तर-पूर्व
दक्षिण
दक्षिण-पश्चिम
पूर्व
उत्तर-पश्चिम
Solution:
Q9. बिंदु K और M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
10m
20m
11m
12m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q10. बिंदु I के सन्दर्भ में बिंदु Z किस दिशा में है?
उत्तर
दक्षिण
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण-पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Directions (11-15): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न दी गयी जानकारी पर आधारित है : (i) P % Q का अर्थ है P, Q से पश्चिम में 6 मीटर है (ii) P @ Q का अर्थ है P, Q से पूर्व में 4 मीटर है (iii) P $ Q का अर्थ है P, Q से उत्तर में 3 मीटर है (iv) P * Q का अर्थ है P, Q से दक्षिण में 5 मीटर है
Q11. यदि व्यंजक ‘J % K $ L @ M * N % O’ सत्य है, तो L के सन्दर्भ में O की दिशा क्या है?
उत्तर
दक्षिण
उत्तर-पश्चिम
उत्तर-पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q12. यदि व्यंजक ‘J % K $ L @ M * N % O’ सत्य है, तो बिंदु K और बिंदु M के मध्य में न्यूनतम दूरी कितनी है ?
5m
4m
6m
3m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q13. यदि व्यंजक ‘V*U, T@U, Y*T, X%Y, Z$X, V$K’ सत्य है, तो बिंदु K के सन्दर्भ में U किस दिशा में है?
उत्तर- पूर्व
उत्तर-पश्चिम
दक्षिण- पूर्व
दक्षिण- पश्चिम
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q14. यदि व्यंजक ‘V*U, T@U, Y*T, X%Y, Z$X, V$K’ सत्य है, तो बिंदु Z और बिंदु Y के मध्य में न्यूनतम दूरी कितनी है ?
5m
3√5m
3m
√41m
इनमें से कोई नहीं
Solution:
Q15. यदि व्यंजक ‘V*U, T@U, Y*T, X%Y, Z$X, V$K’ सत्य है, तो बिंदु Z, बिंदु K के सन्दर्भ में किस दिशा में है?