Reasoning Questions for SBI PO Prelims 2019
रीज़निंग एबिलिटी एक जटिल सेक्शन है। सवालों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसान समझ लेना मुश्किल है। आज एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स स्टडी प्लान का 18वां दिन है। आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष खंड में अच्छे स्कोर बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप अपने पूरी लग्न के साथ लगातार अभ्यास करें। और, आपको नवीनतम पैटर्न के सर्वोत्तम प्रश्नों के साथ अभ्यास करने के लिए, यहाँ अध्ययन योजना के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज़ और परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक पैटर्न के बारे में बताया गया है.
Direction (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये -
आठ व्यक्ति A, B, C, D, P, Q, R और S एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, जिनमें से कुछ का मुख केंद्र की ओर है जबकि कुछ का मुख केंद्र से बाहर की ओर है. जिन व्यक्तियों का मुख अंदर की ओर है वे पेय पदार्थ पसंद करते हैं और जिन व्यक्तियों का मुख बाहर की ओर है, वे खाद्य पदार्थ पसंद करते हैं. Q, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है और सैंडविच पसंद करता है. A, B के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है. केवल दो व्यक्ति पिज़्ज़ा पसंद करने वाले और जूस पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य बैठते हैं. B, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठते हैं, जो Q का एक निकटतम पडोसी है. C को कॉफ़ी पसंद है. A, C का एक निकटतम पडोसी है और वह कोई खाद्य पदार्थ पसंद नहीं करता है. जो व्यक्ति चाय पसंद करता है, वह P के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है. जिस व्यक्ति को शेक पसंद है वह बर्गर पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठता है. R, P का निकटतम पडोसी नहीं है और खाद्य पदार्थ पसंद करता है. S को न तो शेक और न ही लस्सी पसंद है.
Q1. निम्न में से किसे जूस पसंद है ?
B
S
P
A
D
Solution:
(i)- Q sits third to the right of P and likes Sandwich. The one who likes tea sits third to the left of P. A sits second to the right of B. B sits third to the left of C who is an immediate neighbour of Q and A is an immediate neighbour of C who likes coffee. There are two possible cases-
(ii)- A does not like any food Items. The one who like shake sits second to the right of the one who likes burger. R is not an immediate neighbor of P and likes some food. Only two persons sit between the one who likes pizza and the one who likes juice. By using this condition case-2 will be eliminated. S neither likes Shake nor Lassi. Hence S likes juice and B likes lassi, the final arrangement is-
Q2. C के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
D
जिसे जूस पसंद है
S
जिसे पिज़्ज़ा पसंद है
Q
Solution:
(i)- Q sits third to the right of P and likes Sandwich. The one who likes tea sits third to the left of P. A sits second to the right of B. B sits third to the left of C who is an immediate neighbour of Q and A is an immediate neighbour of C who likes coffee. There are two possible cases-
(ii)- A does not like any food Items. The one who like shake sits second to the right of the one who likes burger. R is not an immediate neighbor of P and likes some food. Only two persons sit between the one who likes pizza and the one who likes juice. By using this condition case-2 will be eliminated. S neither likes Shake nor Lassi. Hence S likes juice and B likes lassi, the final arrangement is-
Q3. कितने व्यक्तियों का मुख अंदर की ओर है?
पांच से अधिक
तीन
दो
पांच
चार
Solution:
(i)- Q sits third to the right of P and likes Sandwich. The one who likes tea sits third to the left of P. A sits second to the right of B. B sits third to the left of C who is an immediate neighbour of Q and A is an immediate neighbour of C who likes coffee. There are two possible cases-
(ii)- A does not like any food Items. The one who like shake sits second to the right of the one who likes burger. R is not an immediate neighbor of P and likes some food. Only two persons sit between the one who likes pizza and the one who likes juice. By using this condition case-2 will be eliminated. S neither likes Shake nor Lassi. Hence S likes juice and B likes lassi, the final arrangement is-
Q4. निम्न में से कौन कॉफ़ी पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
Q
R
जिसे बर्गर पसंद है
S
जिसे शेक पसंद है
Solution:
(i)- Q sits third to the right of P and likes Sandwich. The one who likes tea sits third to the left of P. A sits second to the right of B. B sits third to the left of C who is an immediate neighbour of Q and A is an immediate neighbour of C who likes coffee. There are two possible cases-
(ii)- A does not like any food Items. The one who like shake sits second to the right of the one who likes burger. R is not an immediate neighbor of P and likes some food. Only two persons sit between the one who likes pizza and the one who likes juice. By using this condition case-2 will be eliminated. S neither likes Shake nor Lassi. Hence S likes juice and B likes lassi, the final arrangement is-
Q5. निम्न पांच में से चार एक समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन उस समूह से सम्बन्धित नहीं है?
R
A
D
S
C
Solution:
(i)- Q sits third to the right of P and likes Sandwich. The one who likes tea sits third to the left of P. A sits second to the right of B. B sits third to the left of C who is an immediate neighbour of Q and A is an immediate neighbour of C who likes coffee. There are two possible cases-
(ii)- A does not like any food Items. The one who like shake sits second to the right of the one who likes burger. R is not an immediate neighbor of P and likes some food. Only two persons sit between the one who likes pizza and the one who likes juice. By using this condition case-2 will be eliminated. S neither likes Shake nor Lassi. Hence S likes juice and B likes lassi, the final arrangement is-
Directions (6-10):Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.
Q6. यदि सभी व्यक्तियों को दक्षिण की ओर मुख करके बैठाया जाए, तो निम्न में से कौन P के बाएं से तीसरे स्थान पर होगा?
I. सात व्यक्ति एक पंक्ति में बैठे हैं. N पंक्ति के ठीक मध्य में बैठा है. N और S के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं.
II. R, N के ठीक बाएं बैठा है. केवल एक व्यक्ति R और O के मध्य बैठा है. Q, O के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. M , O के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q7. किस कथन के प्रयोग से हम निष्कर्ष निकाल सकते हैं, ‘कुच सफ़ेद शेर नहीं हैं ’.
I. सभी सफ़ेद कुत्ते हैं. कुछ सफ़ेद खरगोश हैं. कुछ बिल्ली कुत्ता हैं. कोई बिल्ली शेर नहीं है.
II. कुछ कुत्ते सफ़ेद हैं. कुछ सफ़ेद खरगोश हैं. सभी खरगोश बिल्ली हैं. कोई बिल्ली शेर नहीं हैं.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
By using only second statement we can conclude that Some white is not tiger.
From I: From the above Venn diagram, Can’t say as there is no direct relation between white and tiger, thus it cannot be concluded.
From II: From the above Venn diagram, some white is cat and no cat is tiger, thus the part of white which is cat is also not a part of tiger, thus it can be concluded.
Q8. लम्बाई के अनुसार एक क्रम में बैठाया जाए, तो R, S, K, P और M में से कौन ठीक मध्य में बैठा है?
I. P, S से लम्बा है लेकिन M से छोटा है.
II. K, S और M से लम्बा है, लेकिन R से छोटा है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
From I, we have: M > P> S.
From II, we have: K > S, K > M, R > K.
Combining the above two, we have: R>K>M>P>S
Clearly, M is in the middle.
Q9. कूटभाषा में ‘Life’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?
I. उस कूटभाषा में, ‘Over your life’ को ‘mn lo kc’ लिखा जाता है और ‘your life gift’ को ‘mn lo bd’ के रूप में लिखा जाता है.
II. उस कूटभाषा में, ‘market claim lead’ को ‘st pk cd’ लिखा जाता है और ‘digital life key’ को ‘lo pq jk’ के रूप में लिखा जाता है.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
By combining both the statements together we can find that code of ‘Life’ is ‘lo’.
Q10. R, N से किस प्रकार सम्बन्धित है?
I. P,जिसकी केवल दो सन्तान R और N हैं, Q की सास है, जो N की सिस्टर-इन-लॉ है.
II. S, R की सिस्टर-इन-लॉ है और T की बहू है, जिसकी केवल दो सन्तान R और N हैं.
यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
यदि न तो कथन I और न ही II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solution:
From I we can find R is brother of N.
Direction (11-13): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये -
एक परिवार में सात सदस्य A, B, C, D, E, F और G हैं. उनमें से केवल दो विवाहित युगल हैं और उनमें केवल तीन पुरुष हैं. A जो अविवाहित है, और F सहोदर हैं. B के पति की दो संतान है. D, F का पिता है. G, A की भतीजी है, जो एक पुरुष सदस्य नहीं है. B, C, जो अविवाहित है, की माता है. E, F या G से विवाहित नहीं है.
Q11. C की आंटी कौन हैं?
d
e
g
a
इनमें से कोई नहीं
Q12. G की दादी कौन हैं?
E
F
B
C
इनमें से कोई नहीं
Q13. B,A से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
बहन
आंटी
माता
सिस्टर-इन-लॉ
भाई
Directions (14-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये -
A # B का अर्थ है कि ‘A, B का पुत्र है’
A $ B का अर्थ है कि ‘A, B की पत्नी है’
A * B का अर्थ है कि ‘A, B की बहन है ’
A @ B का अर्थ है कि ‘A, B का भाई है’
A & B का अर्थ है कि ‘A, B का पिता है’
Q14. यदि A # B $ C @ D & E है, तो कौन सा सत्य है?
E , C की बहन है
C , A की आंटी है
D , B का ब्रदर इन लॉ है
A,D का पुत्र है
कोई सत्य नहीं है
Q15. निम्न में से कौन दर्शाता है कि R, S बहू है?
Q & R * T @ P # U * S
Q $ R & T @ P * S & U
R & Q * T @ P $ U & S
Q & R $ T @ P # S & U
इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read:
- Check the Study related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exams