Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Ability Questions for IBPS RRB...

Reasoning Ability Questions for IBPS RRB Prelims: 2nd July 2018 (in Hindi)

प्रिय उम्मीदवारों,
Reasoning Ability Questions for IBPS RRB Prelims: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Questions for IBPS RRB 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आगामी  बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.







Direction (1-3): जानकारी को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
इमारत P इमारत Q के दक्षिण-पश्चिम में है. इमारत R इमारत S के दक्षिण में है जो इमारत P के उत्तर में है. T और S के मध्य दूरी 13 मीटर है. इमारत S और P के मध्य की दूरी इमारत P और R के मध्य की दूरी से कम है. इमारत D इमारत R के पूर्व में है. इमारत P इमारत T के 12 मीटर पूर्व में है.
   
Q1. इमारत Q के संबंध में इमारत D किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. S और P इमारत के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 4 मीटर
(b) 6 मीटर
(c) 5 मीटर
(d) 10 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. इमारत D के संबंध में इमारत S किस दिशा में है?
(a) दक्षिण
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (4-8): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:




इनपुट – word 28 synthesis 27 light 34 political 66
चरण -I: mjhiu word 28 synthesis 27 34 political 12
चरण -II: mjhiu qpmjujdbm word 28 synthesis 27 12 7
चरण -III: mjhiu qpmjujdbm tzouiftjt word 27 12 7 10
चरण -IV: mjhiu qpmjujdbm tzouiftjt xpse 12 7 10 9
चरण IV is the last step of given input


इनपुट – unique 46 new 39 like 43 hell 25


Q4. यदि चरण II के दाएं छोर से तीसरा और चौथा तत्व को जोड़ा जाता है तो परिणामस्वरूप क्या होगा?
(a) 35
(b) 45
(c) 54
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. दिए गए इनपुट का तीसरा चरण क्या होगा?
(a) ifmm ofx mjlf unique 25 10 7 12
(b) ofx mjlf ifmm 7 unique 25 10  11
(c) ifmm mjlf ofx unique 10 25  7 11
(d) ifmm mjlf ofx unique 25 10 7 12
(e)इनमें से कोई नहीं


Q6. अंतिम चरण में बाएं छोर से निम्न में से कौन सा शब्द / संख्या दूसरे स्थान पर होगा?
(a) 10
(b) ofx
(c) mjlf
(d) vojrvf
(e) इनमें से कोई नहीं


Q7. दिए गए इनपुट को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) छ:
(b) पांच
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं


Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व चरण IV में ‘Ofx’ के दाईं ओर पांचवां तत्व है?
(a) unique
(b) mjlf
(c) 7
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं




Directions (9-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद तीन कथन I, II और III दिए गए हैं. आपको निर्णय लेना है कि कथन में कौन सा डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.


Q9. अगले वर्ष के 15 अगस्त को कौन सा दिन होगा?
अगले वर्ष 7 मार्च को मंगलवार होगा.
               (II) अगला वर्ष एक लीप वर्ष होगा.
               (III) वर्तमान वर्ष एक लीप वर्ष नहीं है. 
  (a) केवल I
  (b) केवल I और II
  (c) केवल I और III
  (d) I, II और III सभी
  (e) आंकड़ा अपर्याप्त है


Q10. S के कितने पुत्र हैं? 
(I) A का पिता R, S का पति है 
(II) R की तीन संतानों में से केवल  एक पुत्री है 
(III) R और B, A के भाई हैं  
(a) केवल I और III
(b) I, II और III सभी
(c)केवल  II और III              
(d) आंकड़ा अपर्याप्त हैं
(e)केवल I और II
Q11. एक कूट भाषा में ‘BOLD’ को कैसे लिखा जाता है?  
उस कूट भाषा में, ‘Copper hear nominal well ‘को  ‘Xz  Ix Nq Zi’  के रूप में लिखा जाता है. 
उस कूट भाषा में, ‘you come  well copper’  को ‘Ji  Ix Xz Zi’ के रूप में लिखा जाता है.
(III) उस कूट भाषा में, ‘well bold copper hear nominal’ को ‘Nq Mu Ix Zi  Xz ‘के रूप में लिखा जाता है. 
(a) केवल I और II
(b) केवल II और III
(c) केवल I और III
(d) आंकड़ा अपर्याप्त है
(e) सभी आवश्यक हैं


Q12. A, B, C, D, E और F में से कौन सबसे लम्बा है?  
(I) उनमें से केवल दो C से लम्बे हैं. 
(II) D F से छोटा है 
(III) C, A से लम्बा है लेकिन F और B से छोटा है 
(a) केवल I और II              
(b) केवल II और III
(c)  केवल I और III
(d) आंकड़ा अपर्याप्त है
(e) सभी आवश्यक हैं


Q13.  गाँव W के सन्दर्भ में गाँव P किस दिशा में है? 
(I) गांव P गांव A के पूर्व में और गांव B के दक्षिण में है
(II) गांव X गांव P के दक्षिण में है और गांव W गांव X से 2 मीटर दूर है.
(III) गांव M गांव P के उत्तर-पूर्व में है और W गांव X के पूर्व में है.
(a) केवल III
(b) केवल I और II
(c) केवल II और III
(d) सभी I, II और III के साथ भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं




Directions (14-15): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य एक संबंध को दर्शाया गया है. इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं: उत्तर दीजिये 
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और निष्कर्ष II दोनों सत्य हैं


Q14. Statements: A>B,D≤E,C≥F=G,B≤C=D
Conclusions: I.B≥G II.E≥G


Q15. Statements: T>S≤Q,T≥U=V,H≥T
Conclusions: I.U≤H II.S<H




You may also like to read:

Reasoning Ability Questions for IBPS RRB Prelims: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_4.1     Reasoning Ability Questions for IBPS RRB Prelims: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_5.1      
Reasoning Ability Questions for IBPS RRB Prelims: 2nd July 2018 (in Hindi) | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *