Latest Hindi Banking jobs   »   Numeric Series Quiz for SBI Clerk...

Numeric Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 8th June 2018

प्रिय उम्मीदवारों,
Numeric Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 8th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Reasoning Questions for SBI Clerk 2018
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है. आज SBI CLERK की 60 दिवसीय अध्ययन योजाना का 48वां दिन है. आगामी  बैंक clerk प्रीलिम और बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.

 Check Detailed VIDEO SOLUTION for this Quiz!! 



Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए पांच तीन अंकीय संख्याओं पर आधारित हैं:

       583   659   427    361   416

Q1. यदि प्रत्येक संख्या में, सभी तीन अंकीय संख्याओं को संख्या के भीतर ही आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए, तो निम्न में से चौथी सबसे छोटी संख्या कौन सी होगी?
(a) 583
(b) 659
(c) 427
(d) 361
(e) 416

Q2. यदि प्रत्येक संख्या में पहले अंक को तीसरे अंक के साथ प्रतिस्थापित कर दिया जाए, दूसरे को पहले अंक एक साथ और तीसरे अंक को दूसरे अंक के साथ प्रतिस्थापित कर दिया जाए, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या सबसे छोटी संख्या होगी?
(a) 583
(b) 659
(c) 427
(d) 361
(e) 416

Q3. यदि प्रत्येक संख्या के पहले और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए तो इस प्रकार निर्मित कितनी संख्याएं 2 से पूर्णत: विभाज्य होंगी?
(a) कोई नही
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) एक
(e) दो

Q4. यदि दूसरी सबसे बड़ी संख्या का पहला अंक दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से विभाजित किया गया है तो परिणाम क्या होगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 7
(d) 2
(e) 1

Q5. यदि प्रत्येक संख्या में, पहले और दूसरे दोनों अंक जोड़े गए हैं और फिर तीसरे अंक को उस योग से घटाया जाए तो निम्न में से कौन सी सबसे बड़ी परिणामी संख्या होगी?
(a) 4
(b) 2
(c) 1
(d) 8
(e) 10

Directions (6-10): निम्नलिखित श्रृंखला का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दें।


122333444455555666666777777788888888999999999

Q6. निम्न में से कौन सा अंक बाईं छोर से 12 वें के दायें 9 वें स्थान पर है?
(a) 4                       
(b) 7
(c) 5                       
(d) 6                         
(e) इनमे से कोई नही

Q7. निम्न में से कौन सा अंक बाएं छोर से 22वें और दायें छोर से 10वें के ठीक मध्य में है?
(a) 9         
(b) 4                         
(c) 5                         
(d) 6         
(e) इनमे से कोई नही

 Q8. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या है:
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक

Q9. बाएं छोर से और दाएं छोर से 3, 9वें, 15वें अंकों के योग के मध्य कितना क्या अंतर है?
(a) 16
(b) 14
(c) 15
(d) 13
(e) इनमे से कोई नही

Q10. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी सम संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक सम संख्या और ठीक बाद एक विषम संख्या है?
(a) एक
(b) चार
(c) दो
(d) तीन
(e) चार से अधिक


Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों के समूह दिए गए हैं और उनके बाद अक्षरों के कुछ संयोजनों दिए गए हैं. आपको यह ज्ञात करना होगा कि दिए गए संयोजन अक्षरों के कोड और नीचे दी गई शर्तों के आधार पर अंकों के समूह का कौन सही ढंग से प्रतिनिधित्व करता है. यदि दिए गए संयोजनों में से कोई भी सही ढंग से अंकों के समूह का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, तो (e) यानी ‘इनमें से कोई भी नही’ के रूप में उत्तर दें.

अंक 1 2 3 4 5 6 7 8 9
अक्षर A S D F G H J K L
समूह अंकों को कोड करने के लिए शर्त:
(i) यदि पहला अंक विषम है और अंतिम अंक सम है, तो पहले और अंतिम अंक के कोडों को आपस में बदला जाएगा
(ii) यदि पहला और अंतिम अंक दोनों सम संख्या है, तो दोनों को अंतिम अंक के निर्धारित कोड के रूप में कूटित किया जाएगा
(iii) यदि पहला और अंतिम अंक विषम हैं, तो दोनों को पहले अंक के निर्धारित कोड के रूप में कूटित किया जाएगा 
Q11. 2658478
(a) SHGKFJK
(b) KHGKFJK
(c) KHGKJFK
(d) KHGKFJG
(e) इनमे से कोई नही 
  
Q12. 3654878
(a) KHGFKJK
(b) DHGFKJD
(c) KHFGKJD
(d) KHGFKLD
(e) इनमे से कोई नही 
Q13. 6792479
(a) HJLSFJH
(b) HJSLFJL
(c) HJLSJFL
(d) HJLSFJL
(e)  इनमे से कोई नही 
Q14. 1234567
(a) ASDFGHJ
(b) ASDFGHA
(c) JSDFGHJ
(d) ASDGFHA
(e) इनमे से कोई नही 
Q15. 9876542
(a) SKJJHGL
(b) LKJHGFS
(c) SKJHGFL
(d) LJKHGFS
(e) इनमे से कोई नही



 





 Numeric Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 8th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_4.1       Numeric Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 8th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 

Numeric Series Quiz for SBI Clerk Prelims: 8th June 2018 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *