Latest Hindi Banking jobs   »   16th October 2020 Daily GK Update:...

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 16 अक्टूबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे STARS project, UNRWA, International Solar Alliance, Kyrgyzstan, NTPC आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !   


राष्ट्रीय समाचार

1. कैबिनेट ने विश्व बैंक द्वारा समर्थित 5718 करोड़ रु की STARS परियोजना को दी मंजूरी

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘स्ट्रेंगथनिंग टीचिंग-लर्निंग एंड रिजल्ट्स फॉर स्‍टेट्स (STARS)’ के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दे दी है। 
  • STARS भारतीय स्कूल शिक्षा प्रणाली में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय के तहत एक नई केन्‍द्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है। 
  • इस परियोजना की कुल लागत 5718 करोड़ रुपये है, जिसमे 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 3700 करोड़ रुपये) की राशि विश्‍व बैंक से सहायता प्राप्त है। 
  • यह परियोजना 6 राज्यों अर्थात् हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और ओडिशा को कवर करेगी।

2. भारत ने फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए UNRWA को दी 1 मिलियन डॉलर की साहयता राशि

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • भारत ने पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए काम करने वाली संस्था संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी (United Nations Relief and Works Agency-UNRWA) में एक मिलियन डॉलर की सहायता राशि का योगदान दिया है। 
  • यह सहायता शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, राहत और सामाजिक सेवाओं सहित एजेंसी के अन्य कार्यक्रमों और सेवाओं में योगदान देगी। 
  • रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए भारत का समर्थन देश की विदेश नीति का हिस्सा है। 
  • साथ ही भारत यह फिलीस्तीनी शरणार्थियों को महत्वपूर्ण सेवाएं और आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने में UNRWA की गतिविधियों का समर्थन करना जारी रखेगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • UNRWA मुख्यालय: अम्मान, जॉर्डन.
  • UNRWA कमिश्नर-जनरल: फिलिप लाजारिनी.

3. भारत फिर बना इंटरनेशनल सोलर अलायन्स का अध्यक्ष  

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • वर्चुली आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) की तीसरी बैठक में भारत और फ्रांस को अगले दो साल के कार्यकाल के लिए फिर से अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष चुना गया है। 
  • बैठक में कुल 53 सदस्य देशों और 5 हस्ताक्षरकर्ता और भावी सदस्य देशों ने हिस्सा लिया।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • आईएसए मुख्यालय: गुरुग्राम, हरियाणा.
  • आईएसए लीडर: उपेंद्र त्रिपाठी.

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

4. किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेबकोव ने अपने पद से दिया इस्तीफा 

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • किर्गिज़स्तान के राष्ट्रपति सोरोनबाई जेनेबकोव ने प्रदर्शनकारियों द्वारा उन्हें पद से हटाने की मांग के चलते 10 दिनों से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और सुरक्षा बलों से टकराव के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 
  • उन्हें 4 अक्टूबर 2020 को संसदीय चुनाव ने राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुना गया, जिससे पूरे देश में राजनीतिक उथल-पुथल मच गई थी।
  • 61 वर्षीय जेनेबकोव ने 2017 से 2020 तक किर्गिस्तान के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था। इसके अलावा वह अप्रैल 2016 से अगस्त 2017 तक किर्गिस्तान के प्रधान मंत्री भी रहे थे।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • किर्गिस्तान कैपिटल: बिश्केक
  • किर्गिज़स्तान मुद्रा: किर्गिज़स्तानी सोम

नियुक्तियां

5. एसीसी ने 2025 तक बढ़ाया NTPC के CMD गुरदीप सिंह का कार्यकाल 

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (ACC) ने राज्य द्वारा संचालित नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई 2025 तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। 
  • उन्होंने फरवरी 2016 में पहली बार अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला था।
  • गुरदीप सिंह ने एनटीपीसी सहित CLP, CESC, IDFC पावरजेन और AES जैसी फर्मों में बिजली क्षेत्र में काम किया है। 
  • उनका दूसरा कार्यकाल अगले साल 4 फरवरी से शुरू होगा और 31 जुलाई 2025 तक विस्तारित किया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की स्थापना: 1975.
  • नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन मुख्यालय: नई दिल्ली, भारत

खेल समाचार

6. कॉन्स्टेंटिना डिटा होंगी हाफ मैराथन चैंपियनशिप ग्डिनिया 2020 की एम्बेसडर 

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • रोमानिया की 2008 ओलंपिक चैंपियन कांस्टेंटिना डिटा (Constantina Dita) को विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप ग्डिनिया (World Athletics Half Marathon Championships Gdynia2020 का एम्बेसडर चुना गया है। 
  • विश्व एथलेटिक्स हाफ मैराथन चैंपियनशिप 2020 को पहले पोलैंड के ग्डिनिया में 29 मार्च 2020 के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन कोरोनोवायरस महामारी के कारण इसे 17 अक्टूबर 2020 तक स्थगित कर दिया गया था।


महत्वपूर्ण दिन

7. विश्व खाद्य दिवस: 16 अक्टूबर

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • हर साल 16 अक्टूबर को विश्व स्तर पर World Food Day (WFD) यानि विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है। 
  • इस दिन को प्रतिवर्ष दुनिया भर में सभी के जीवन से भूख की समस्या को मिटाने के लिए मनाया जाता है। 
  • इस दिन को उन लोगों में विश्व स्तर पर जागरूकता पैदा की जाती है, जो भूख से पीड़ित हैं और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा और पौष्टिक आहार की आवश्यकता सुनिश्चित करते हैं। 
  • वर्ष 2020 की थीम: “Grow, Nourish, Sustain. Together”.

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • खाद्य और कृषि संगठन प्रमुख: Qu Dongyu.
  • खाद्य और कृषि संगठन मुख्यालय: रोम, इटली.
  • खाद्य और कृषि संगठन स्थापित: 16 अक्टूबर 1945.

निधन

8. ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय भानु अथैया का निधन

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय भानु अथैया का निधन। 
  • उन्होंने रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित 1982 की फिल्म गांधी में काम के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का ऑस्कर पुरस्कार जीता था। 
  • अथैया ने 2012 में, अपने ऑस्कर को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में सुरक्षित रखने के लिए वापस कर दिया था।

9. लीजेंडरी मलयालम कवि अक्कितम का निधन

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • लीजेंडरी मलयालम कवि और ज्ञानपीठ साहित्यकार महाकवि अक्कितम अच्युतन नंबूदरी का निधन। 
  • उन्होंने कविताओं, नाटकों, निबंधों और लघु कथाओं सहित 46 से अधिक साहित्यिक कृतियों की रचना की है। 
  • उन्हें 2017 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।

10. “गुजरात की कोकिला” कही जाने वाली प्रसिद्ध गायिका कौमुदी मुंशी का निधन

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • “गुजरात की कोकिला” कही जाने वाली जानी-मानी गायिका कौमुदी मुंशी का COVID-19 के कारण निधन। 
  • उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में ज्यादातर गुजराती गाने गाए, जैसे ‘सच्ची रे मारी सत्रे भवानी माँ’ जिनसे उन्हें लोकप्रियता मिली। 
  • इसके अलावा उन्होंने 1963 की फिल्म भोजपुरी फिल्म में बिदेसिया में प्रसिद्ध गायिका गीता दत्त के साथ ‘नीक सैयां बिन’ गाना भी गाया था।

11. वरिष्ट क्रिकेट पत्रकार और कमेंटेटर किशोर भिमानी का निधन

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

  • वरिष्ट खेल पत्रकार और क्रिकेट कमेंटेटर किशोर भिमानी का निधन। 
  • वह अस्सी और नब्बे के दशक के एक प्रमुख क्रिकेट कमेंटेटर थे और चेन्नई के चेपॉक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1986 में टाई छूटे मैच के दौरान की कमेंटेटरी के लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है। 
  • उन्हें 2013 में मीडिया और कमेंट्री के क्षेत्र में उनके दशकों लंबे योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

विविध समाचार

12. DG शिपिंग को ‘नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग’ के रूप में किया गया अधिसूचित

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

  • भारत सरकार द्वारा रिसाइक्लिंग ऑफ शिप्‍स एक्‍ट, 2019 की धारा 3 के तहत महानिदेशक शिपिंग को नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग के रूप में अधिसूचित किया गया है। 
  • नेशनल अथॉरिटी फॉर शिप्स रिसाइक्लिंग का कार्यालय गुजरात के गांधीनगर में स्थापित किया जाएगा। 
  • एक शीर्ष निकाय के रूप में जहाजों की रिसाइक्लिंग से संबंधित सभी गतिविधियों का प्रबंधन, पर्यवेक्षण और निगरानी करने के लिए अधिकृत होगा। 
  • यह शिप रिसाइक्लिंग यार्ड के मलिकों और राज्‍य सरकारों द्वारा आवश्‍यक विभिन्न अनुमोदनों के लिए अंतिम अधिकारी होगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • जहाजरानी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): मनसुख एल। मंडाविया.
 

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 05 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

The Hindu Review September 2020 : हिन्दू रिव्यू सितम्बर 2020, Download PDF


16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1

16th October Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

16th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1