Latest Hindi Banking jobs   »   10th October 2020 Daily GK Update:...

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 10 अक्टूबर 2020 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे Ministry of Consumer Affairs, Mukhya Mantri Saur Swarojgar Yojana, Rudram, Sagar Kavach, World Mental Health Day आदि से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !

राष्ट्रीय समाचार

1. पीयूष गोयल को सौंपा गया उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

  • केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को हाल ही में हुए केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद उनके मौजूदा मंत्रालय के अलावा उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 
  • गोयल वर्तमान में केंद्रीय रेल मंत्री और वाणिज्य और उद्योग मंत्री के रूप में सेवारत हैं।

राज्य समाचार

2. उत्तराखंड सरकार ने “मुख्‍यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” का किया शुभारंभ 

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में देहरादून के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में “मुख्‍यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” का शुभारंभ किया है। 
  • इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोसाहित करना और हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना है। 
  • इस योजना में युवा और प्रवासी श्रमिकों को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया हैं, जो महामारी के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से नौकरी छोड़कर राज्य में वापस लौट आए है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • उत्तराखंड राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य
  • नदियाँ: गंगा नदी, यमुना नदी, सरयू नदी, भागीरथी नदी, गौला नदी, काली नदी.

रक्षा समाचार

3. DRDO ने एंटी-रेडिएशन मिसाइल “Rudram” का किया सफल परीक्षण 

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

  • DRDO ने ओडिशा तट के समीप व्हीलर द्वीप पर एक नई पीढ़ी के एंटी-रेडिएशन मिसाइल (RUDRAM-1) का सफल उड़ान परीक्षण किया है। 
  • इस मिसाइल को SU-30 Mk1 लड़ाकू विमान से लॉन्च किया गया था। 
  • ध्वनि की गति से दो या तीन गुना अधिक वाली यह मिसाइल दुश्मन की रडार प्रणाली, संचार नेटवर्क और वायु रक्षा प्रणालियों की एक विस्तृत श्रृंखला को 250 किलोमीटर की दूरी तक मार गिराने में सक्षम है।

4. तटीय सुरक्षा अभ्यास “सागर कवच” का हुआ समापन

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1

  • भारतीय नौसेना द्वारा इंडियन कोस्टगार्ड और केरल की तटीय सुरक्षा में लगे सभी हितधारकों के साथ “सागर कवच” नामक दो दिवसीय तटीय सुरक्षा अभ्यास का किया गया। 
  • यह संयुक्त अभ्यास कोच्चि केंद्र की निगरानी में किया गया। 
  • सागर कवच तटीय सुरक्षा तंत्र की क्षमता परखने और मानक संचालन प्रक्रियाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से किया जाना वाला एक अर्ध-वार्षिक अभ्यास है।
  •  केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तटीय क्षेत्रों में आयोजित किया जाने वाला यह अभ्यास देश में मौजूदा सुरक्षा स्थिति की पृष्ठभूमि में अहम माना जाता है।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • नौसेना प्रमुख: एडमिरल करमबीर सिंह.

रैंक और रिपोर्ट

5. मुकेश अंबानी ने फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2020 में किया टॉप

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी  ने वर्ष 2020 की फोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट में  टॉप किया है। 
  • उन्होंने फोर्ब्स इंडिया की सूची में लगातार 13 वें साल सबसे अमीर भारतीय के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। 
  • इस बिजनेस टाइकून ने अपनी कुल संपत्ति में 37.3 बिलियन डॉलर का इजाफा किया, जिससे उसकी कुल संपति 88.7 बिलियन डॉलर हो गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 73% अधिक है।
  • इस सूची में दूसरे स्थान पर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी हैं, जिनकी कुल संपत्ति 25.2 बिलियन डॉलर आंकी गई है। 
  • इसमें टेक टाइकून शिव नाडार ने 20.4 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

महत्वपूर्ण दिन

6. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस: 10 अक्टूबर

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

  • हर साल 10 अक्टूबर को विश्व स्तर पर World Mental Health Day यानि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। 
  • यह दिन दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयासों को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 
  • वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है। 
  • वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ द्वारा इस वर्ष की निर्धारित थीम ‘mental health for all’ है।

उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य- 
  • वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ के अध्यक्ष: इंग्रिड डेनियल.
  • वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की स्थापना: 1948.

7. विश्व प्रवासी पक्षी दिवस: 10 अक्टूबर

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

  • विश्व प्रवासी पक्षी दिवस प्रत्येक वर्ष 9 मई एवं 10 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। 
  • इस बार के विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2020 का विषय “Birds Connect Our World” है। 
  • इस दिन द्विवर्षीय प्रवास का जश्न मनाएगा। 
  • इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों और उनके संरक्षण के लिए जरुरी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

8. राष्ट्रीय डाक सप्ताह: 9-15 अक्टूबर 

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

  • विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा 9-15 अक्टूबर 2020 के दौरान राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। 
  • हर साल, राष्ट्रीय स्तर पर लोगों और मीडिया के बीच डाक सेवाओं की भूमिका और गतिविधियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जाता है। 
  • डाकघरों में नागरिक-केंद्रित सेवाओं की नई पेशकश और उपलब्धता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया जाएगा।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-  
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन मुख्यालय: बर्न, स्विट्जरलैंड.
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन हेड: बिशार अब्दिरहमान हुसैन.
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन संस्थापक: हेनरिक वॉन स्टीफ़न.
  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना: 9 अक्टूबर 1874.

9. राष्ट्रीय डाक दिवस: 9 अक्टूबर

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

  • भारत में हर साल 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है, इसे विश्व डाक दिवस के विस्तार के रूप में मनाया जाता है, जिसे दुनिया भर में 9 अक्टूबर को मनाया जाता है। 
  • इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य पिछले 150 वर्षों से भारतीय डाक विभाग द्वारा निभाई गई भूमिका को याद करना है, जिसकी स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-  
  • भारतीय डाक सचिव: प्रदीप कुमार बिसोई.
  • भारतीय डाक मुख्यालय: नई दिल्ली

निधन

10. केरल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश केके उषा का निधन

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

  • केरल उच्च न्यायालय की पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति केके उषा का निधन। 
  • उन्होंने 1991 से 2000 के दौरान एक न्यायाधीश के रूप में सेवाए दी थी। 
  • इसके बाद जब उन्हें 2000 से 2001 तक केरल उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया, तो न्यायमूर्ति उषा बार से उच्च न्यायालय न्यायपालिका में शामिल होने वाली पहली महिला बनीं और मुख्य न्यायाधीश बनीं थी।
 

वीकली करेंट अफेयर्स वन-लाइनर्स 28 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2020 तक | Download PDF

करेंट अफेयर्स सितम्बर 2020 के वन-लाइनर्स प्रश्न और उत्तर (भाग-1): Download PDF in Hindi

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1

10th October Current Affairs 2020 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs 2020 

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material

Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

10th October 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1