Latest Hindi Banking jobs   »   10th January Daily Current Affairs 2023:...

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट

यहाँ पर 10 जनवरी, 2023 की सुर्ख़ियों में आने वाली घटनाओं जैसे: Cherchera’ Festival, Sania Mirza, Novak Djokovic, The Voice of Global South, World Hindi Day, Startup India Innovation Week आदि से परिचित होने के लिए Daily GK updates दी गयी है इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफ़ेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं

जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता प्रश्न मुख्य रूप से करेंट अफ़ेयर्स पर आधारित होते हैं इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवसामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ़ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

Top 20 Daily GK Updates: National & International News

नीचे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के साथ शीर्ष 20 महत्वपूर्ण दैनिक सामान्य ज्ञान 2022 अपडेट दिए जा रहे हैं।

 

महत्वपूर्ण दिवस

 

जानें क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_50.1

दुनियाभर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वातावरण निर्मित करने और हिंदी को अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से पिछले कई सालों से 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। भारत में हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है।

इस दिन को मनाने की शुरुआत आजादी के तुरंत बाद हुई। 14 सितंबर 1946 को संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा स्वीकार किया। विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई।

 

10-16 जनवरी के बीच मनाया जाएगा इनोवेशन वीक 2023

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_60.1

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) 10 जनवरी से 16 जनवरी तक स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन वीक का आयोजन कर रहा है।

इसी महीने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस भी मनाया जाता है। सरकार की तरफ से की गई कोशिस का ही नतीजा है कि देश में फिलहाल 87000 से ज्यादा स्टार्टअप हैं।

 

नियुक्ति

 

अमूल के एमडी पद से आरएस सोढ़ी का इस्तीफा

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_70.1

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) के एमडी आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जीसीएमएमएफ के सीओओ जयेन मेहता (Jayen Mehta), आरएस सोढ़ी की जगह लेंगे।

बता दें कि जीसीएमएमएफ को आमतौर पर लोग इसके ब्रांड अमूल (Amul) के नाम से जानते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जयेन मेहता को अभी यह जिम्मेदारी अस्थायी तौर पर दी गई है।

 

रक्षा-सुरक्षा

 

DRDO ने हिमालयी क्षेत्रों में अभियान के लिए विकसित किया मानवरहित यान

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_80.1

हिमालयी सीमा पर साजो-सामान संबंधी परिचालन को लक्षित करते हुए अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने एक ऐसा मानवरहित यान विकसित किया है जो पांच किलोग्राम तक सामान ले जाने तथा दुश्मन क्षेत्र में बम गिराने में भी सक्षम है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के नागपुर में 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में डीआरडीओ ने इसे प्रदर्शित किया। सिक्किम में 14000 फुट की ऊंचाई पर इसके सफल परीक्षण किये जा चुके हैं। डीआरडीओ के अधिकारी महेश साहू ने बताया कि शेष बचे दो परीक्षण पूरे करने के बाद यह उत्पाद सशस्त्र बलों को सौंपे जाने के लिए तैयार होगा।

 

स्प्रिंट योजना के तहत भारतीय नौसेना स्वायत्त हथियारयुक्त नाव स्वार्म प्राप्त करेगी

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_90.1

iDEX ने भारतीय नौसेना के लिए ऑटोनॉमस वेपनाइज्ड बोट स्वार्म्स के लिए सागर डिफेंस के साथ अपने 50वें स्प्रिंट अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 2022 में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत भारतीय नौसेना द्वारा पेश की गई 75 चुनौतियों में से ऑटोनॉमस वेपनाइज़्ड बोट एक तकनीक है।

सागर डिफेंस ने झुंड बनाने की क्षमता वाली देश की पहली स्वायत्त हथियार रहित मानवरहित नाव विकसित की है। रक्षा भारत स्टार्ट-अप चैलेंज (DISC 7) SPRINT पहल की एक भारतीय नौसेना परियोजना के तहत अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे।

 

पुरस्कार

 

केरल विश्वविद्यालय ने यूथ फेस्टिवल में ‘ओवरऑल चैंपियनशिप’ जीती

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_100.1

केरल विश्वविद्यालय ने तिरुपति में श्री पद्मावती महिला विश्व विद्यालय (SPMVV) में 36वें इंटर यूनिवर्सिटी साउथ ज़ोन यूथ फेस्टिवल पद्म तरंग में ‘ओवरऑल चैंपियनशिप’ हासिल की। महात्मा गांधी विश्वविद्यालय, कोट्टायम उपविजेता रहा।

SPMVV एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) के सहयोग से तीसरी बार इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है। कुल मिलाकर, पांच दिवसीय उत्सव के दौरान 27 प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम होंगे।

 

राष्ट्रीय

 

प्रधान मंत्री ने विकास मानकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_110.1

प्रधानमंत्री ने सरकार के एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम (ABP) की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य विभिन्न विकास मानकों पर पिछड़े ब्लॉकों के प्रदर्शन में सुधार करना है। एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम की तर्ज पर है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था और इसमें देश भर के 112 जिले शामिल हैं।

ABP की घोषणा वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण ने अपने 2022-23 के बजट भाषण में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के विस्तार के रूप में की थी। ABP का शुभारंभ मुख्य सचिवों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान होगा, जिसमें कार्यक्रम का परिचय नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर द्वारा दिए जाने की उम्मीद है।

 

अमित शाह ने मणिपुर में 120 फीट ऊंची पोलो प्रतिमा का किया उद्घाटन

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_120.1

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने णिपुर के इंफाल पूर्वी जिले के मर्जिंग पोलो कॉम्प्लेक्स में एक पोलो खिलाड़ी की 120 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। मणिपुर को खेल का जन्मस्थान माना जाता है। इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने अमित शाह को एक पोलो मैलेट और खेल की एक पेंटिंग दी।

केंद्रीय गृह मंत्री चुराचांदपुर जाएंगे, जहां वह पहाड़ी जिले के पहले मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वह बिष्णुपुर जिले के मोइरांग जाएंगे, जहां वह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और जनता को संबोधित करेंगे। वह 1,300 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे।

 

पुस्तक-लेखक

 

पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगई ने सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की डायरी का किया विमोचन

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_130.1

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा के सदस्य रंजन गोगोई ने असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा की एक डायरी का विमोचन किया है। इस डायरी का नाम ‘चीफ मिनिस्टर्स डायरी नंबर 1’ है, इसे खुद असम के सीएम हेमन्त बिस्वा सरमा ने लिखा है। इस डायरी में सीएम बिस्वा के कार्यकाल के पहले साल का पूरा विवरण किया गया है।

अपने डायरी के विमोचन के मौके पर सीएम बिस्वा ने कहा कि उनके व्यक्तिगत जीवन को सुर्खियों में लाए बिना उन्होंने इस डायरी में एक मुख्यमंत्री के रूप में किए गए अपने दैनिक गतिविधियों के बारे में बताया है।

 

धोनी ने प्रो केके अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा का विमोचन किया

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_140.1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि शिक्षण एक पेशा ही नहीं बल्कि कला है, जिसमें आप छात्रों को अनुशासित करके तराशते हैं। उन्होंने मशहूर तकनीक और शिक्षाविद प्रोफेसर के के अब्दुल गफ्फार की आत्मकथा के विमोचन के मौके पर यह बात कही।

धोनी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में प्रोफेसर गफ्फार की आत्मकथा ‘अनजान साक्षी’ का विमोचन किया। दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ मारवान अल मुल्ला को किताब की पहली प्रति धोनी ने भेंट की। इस मौके पर धोनी ने कहा, ‘एक शिक्षक को अपने छात्रों को समझाने के लिए हर चीज सरल करनी होती है।

 

अंतर्राष्ट्रीय

 

भारत करेगा वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट की मेजबानी

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_150.1

भारत एक ग्‍लोबल समिट की मेजबानी करने जा रहा है। देश में अगले सप्‍ताह ‘द वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ समिट का आयोजन होगा। विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि भारत 12 और 13 जनवरी को एक विशेष वर्चुअल शिखर सम्मेलन का आयोजित करेगा।

इस शिखर सम्मेलन को ‘द वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट’ कहा जाएगा, जिसका विषय ‘एकता की आवाज, एकता का उद्देश्य’ है।

 

खेल

 

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा की

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_160.1

भारत की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने संन्यास की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया ने कहा है कि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद वह टेनिस को अलविदा कह देंगी। यानी अगले कुछ महीनों में वह आखिरी बार कोर्ट पर दिखेंगी।

सानिया मिर्जा ने कहा है कि वह अगले महीने दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद 36 साल की उम्र में अपने करियर को अलविदा कह देंगी। चोट के कारण उनकी 2022 की रिटायरमेंट योजनाओं में देरी हुई थी।

 

विराट कोहली ने लगाया अपना 45वां वनडे शतक, सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_170.1

विराट कोहली (Virat Kohli Century) ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 73 शतक हो गए हैं।

इससे पहले कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक लगाए थे और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा शानदार शतक उनके करियर का 73वां शतक है।

 

अनाहत सिंह ने बर्मिंघम में अंडर-15 ब्रिटिश जूनियर ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट का खिताब जीता

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_180.1

भारत की स्‍क्‍वेश खिलाडी अनाहत सिंह ने बर्मिंघम में प्रतिष्ठित ब्रिटिश जूनियर ओपन टूर्नामेंट में लडकियों का अंडर-15 का खिताब जीत लिया है। 14 वर्षीय अनाहत सिंह ने फाइनल में मिस्र की सोहेला हजेम को 3-1 से पराजित किया। इस मैच में पहला सेट कांटे का रहा पर अनाहत ने जीत हासिल की।

ब्रिटिश जूनियर ओपन टूर्नामेंट हर साल जनवरी में ब्रिटेन में आयोजित होता है जिसमें दुनियाभर के श्रेष्‍ठ खिलाडी हिस्‍सा लेते हैं। इस बार का टूर्नामेंट कोविड के कारण दो वर्ष के बाद इस महीने की चार से आठ तारीख तक आयोजित हुआ।

 

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_190.1

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरिसय (Dwaine Pretorius) ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से तत्‍काल प्रभाव से संन्‍यास ले लिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इसकी पुष्टि की। 33 साल के प्रीटोरियस ने तीनों प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्‍व किया।

उन्‍होंने 30 टी20 इंटरनेशनल, 27 वनडे और तीन टेस्‍ट मैच खेले। इसमें दो विश्‍व कप शामिल है। उन्होंने कहा है कि वो अब बाकि के करियर में टी20 क्रिकेट और अन्य लीग पर फोकस करेंगे। आपको बता दें कि ड्वेन प्रीटोरियस अक्टूबर 2022 में भारत के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

 

दिग्गज फुटबॉलर गैरेथ बेल ने लिया संन्यास

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_200.1

वेल्स के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी गैरेथ बेल ने हाल ही में संन्यास का एलान किया। महज 33 साल की उम्र में उन्होंने क्लब और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास का एलान किया है। बेल वेल्स के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपने देश के लिए रिकॉर्ड मैच खेले और गोल करने के मामले में भी कई रिकॉर्ड बनाए।

उन्होंने वेल्स को दो यूरोपीय चैंपियनशिप जिताई। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को यूरो 2016 के सेमीफाइनल में पहुंचाया, और 1958 के बाद से पहली बार विश्व कप में भी पहुंचाया। लॉस एंजिल्स के फॉरवर्ड खिलाड़ी पहले साउथेम्प्टन, टोटेनहैम और रियल मैड्रिड के लिए खेल चुके थे।

 

नोवाक जोकोविच ने 92वां टूर खिताब जीता

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_210.1

ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले नोवाक जोकोविच ने अपने करियर का 92वां टूर खिताब खिताब जीतकर सभी को चेतावनी दे दी है। उन्होंने एडिलेड इंटरनेशनल टाइटल के फाइनल में अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को 6-7 (8), 7-6 (3), 6-4 के अंतर से हराया।

इस सप्ताह जोकोविच शानदार फॉर्म में थे और कोई मैच नहीं हारे थे, लेकिन फाइनल में वह शुरुआत में संघर्ष करते दिखे। खिताबी मुकाबले में जोकोविच ने पहला सेट 6-7 के अंतर से गंवा दिया। हालांकि, बाकी दोनों सेट उन्होंने 7-6 और 6-4 के अंतर से अपने नाम किए और 92वां टूर खिताब जीता।

 

राज्य

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने रायपुर में पारंपरिक ‘छेरछेरा’ महोत्सव मनाया

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_220.1

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर में दूधाधारी मठ में ‘छेरछेरा’ उत्सव मनाया। छत्तीसगढ़ का चेरचेरा त्यौहार ‘पौष’ हिंदू कैलेंडर माह की पूर्णिमा की रात को मनाया जाता है। यह खेती के बाद फसल को अपने घर ले जाने की खुशी और खुशी का जश्न मनाने के लिए है। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी नागरिकों को इस शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

छेरछेरा पर्व का महत्व बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह दान लेने और देने का त्यौहार है। दान देने से मन में उदारता आती है और दान लेने से व्यक्ति के अंदर अहंकार खत्म हो जाता है। पौष माह में पूर्णिमा की रात को चेरचेरा पर्व मनाया जाता है।

 

निधन

 

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक डॉ. टेहेम्टन ई उदवाडिया का निधन

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_230.1

भारत में लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक कहे जाने वाले डॉक्टर टेहेम्टन ई उदवाडिया का निधन हो गया। डॉक्टर उदवाडिया ने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

भायखला में दशकों से सरकारी जेजे अस्पताल से जुड़े 88 वर्षीय डॉक्टर उदगाडिया का रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। डॉक्टरों ने कहा कि उदवाडिया ने कुछ महीने पहले तक आउट पेशेंट विभाग में काम किया था।

 

कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता रचनाकार रहमान राही का निधन

 

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_240.1

प्रसिद्ध कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित कश्मीर के पहले रचनाकार प्रोफेसर रहमान राही का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने राही के निधन पर शोक व्यक्त किया।

उन्होंने ट्वीट किया, “महान साहित्यकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता रहमान राही साहब के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके निधन से कश्मीरी साहित्य और समाज में एक शून्य पैदा हो गया जिसे कभी भरा नहीं जा सकता। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

 

10 जनवरी 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स

 

Current Affairs प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। Adda247 headlines के साथ सभी अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, खेल, अर्थव्यवस्था, नवीनतम योजनाओं और नियुक्तियों के करेंट अफेयर्स अपडेट प्राप्त करें। Adda247 headlines of the day आपके लिए दैनिक अपडेट का सबसे अच्छा संग्रह लाता है। हमारे साथ जुड़े रहें!

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_250.1

Check More GK Updates Here

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_260.1

10th January | Current Affairs 2023 | Current Affairs Today | Current Affairs by Ashish Gautam

 10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_270.1

All the Best BA’ians for the Bank exam!

10th January Daily Current Affairs 2023: सभी परीक्षाओं के लिए डेली जीके अपडेट | Latest Hindi Banking jobs_280.1

FAQs

हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है?

सुखविंदर सिंह सुक्खू

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *