Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Expected Good Attempts 2020...

IBPS PO Expected Good Attempts 2020 : जानिए कितने हो सकते हैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास?

IBPS PO Expected Good Attempts 2020 : जानिए कितने हो सकते हैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास? | Latest Hindi Banking jobs_2.1

What Should Be Expected Good Attempts For IBPS PO Prelims Exam 2020 | IBPS PO Prelims Expected Good Attempts |

IBPS आगामी  10, 11 अक्टूबर 2020 को IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा को कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इससे पहले 3 अक्टूबर को परीक्षा का पहला दिन था, जिसमें चार शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई थी. IBPS ने IBPS PO Prelims admit card 2020 पहले ही जारी कर दिए हैं. उम्मीद है की स्टूडेंट्स ने अपनी प्रिपरेशन पूरी कर ली होगी. उम्मीदवारों को अपना मन भी शांत रखना चाहिए. हम यहाँ उम्मीदवारों की मदद के लिए बताएँगे कि PO Prelims exam 2020 Expected Good Attempts क्या हो सकते हैं. अपेक्षित अच्छे प्रयास कई कारकों पर निर्भर करते हैं जैसे – रिक्ति की कुल संख्या(total number of vacancy), परीक्षा का कठिनाई स्तर(Difficulty level of exam), आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या (Number of candidates to apply)आदि. ये सभी फैक्टर  cut off को प्रभावित करते  हैं. हम यहाँ expected Cut-Off दे रहे हैं, इसमें और वास्तविक कट-ऑफ में कुछ अंतर हो सकता है.

IBPS PO प्रीलिम्स 2019: परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 19 October
Shift 2 Shift 3 Shift 4


IBPS PO प्रीलिम्स 2019: परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा 12 October
Shift 2 Shift 3 Shift 4 GA Questions

What Should Be Expected Good Attempts For IBPS PO Prelims Exam 2020 ( IBPS PO प्रीलिम्स 2020 परीक्षा में अच्छे प्रयास क्या  हो सकते हैं)

आइए उन सभी factors  पर विचार करें जो IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए अपेक्षित कट ऑफ निर्धारित करेंगे:

Number of Vacancy : रिक्ति की संख्या

इस वर्ष रिक्ति की संख्या में कमी आई है. इस प्रकार यह कट-ऑफ को भी प्रभावित करेगा. पिछले साल कट ऑफ 59.75 थी और रिक्तियों की संख्या 4337 थी और इस वर्ष रिक्तियों की संख्या 1417 है, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि कट ऑफ ज्यादा होगी. 

IBPS PO Expected Good Attempts 2020 : जानिए कितने हो सकते हैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास? | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Increasing Competition : बढ़ती हुई प्रतियोगिता

हर साल कम्पटीशन बढ़ रहा है. सरकारी परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवारों की सख्या बढ़ती जा रही है और इस कोरोना संकट में करोड़ों लोगों की जॉब चली गई है. ऐसे में जॉब सिक्यूरिटी की वजह से लोग सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा फोकस कर रहे हैं. पिछले वर्ष रिक्तियों की संख्या बढ़ी थी फिर भी कट-ऑफ high गई. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हर साल कम्पटीशन बढ़ रहा है. 

Cut off comparison 2017-2018 IBPS PO -prelims 2017 IBPS PO – Main 2017 Final cut off 2017 IBPS PO -Prelims 2018 IBPS PO -Main 2018 Final cut off 2018
General 42.75 82 47.04 56.75 74.50 43.87
OBC 42.25 75.63 43.02 55.50 68.38 40.29
SC 36 62.50 38.56 49.25 56.38 35.78
ST 28.50 42.25 33.73 41.75 35.75 31.60

IBPS PO 2019

IBPS PO 2019-20 की मेन्स कट-ऑफ है : 

Sno Category Marks (Out of 225)
1 General 71.25
2 SC 55.63
3 ST 38.13
4 OBC 70.25
5 EWS 65.88

IBPS PO Expected Good Attempts 2020 : जानिए कितने हो सकते हैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास? | Latest Hindi Banking jobs_4.1


IBPS PO Prelims Cut-off Comparison

IBPS PO Expected Good Attempts 2020 : जानिए कितने हो सकते हैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास? | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO Prelims cut-off 2020: Expected Good Attempts

अब, हमने लगभग सभी कारकों पर विचार कर लिया है जो IBPS PO के अच्छे प्रयासों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. हम कह सकते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अपेक्षित कट ऑफ ( expected Cut off )  अधिक रहेगी. 

हम आपको IBPS PO प्रारंभिक 2020 अपेक्षित कट ऑफ दे रहे हैं. हम इसे IBPS PO exam analysis के बाद अपडेट करेंगे:

Subject IBPS PO Prelims
Reasoning Ability 32-35
Quantitative Aptitude 25-30
English Language 23-27
Overall 65-67

हमें उम्मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी. बैंक या अन्य सरकारी नौकरी सम्बन्धी जानकरी के लिए hindi.bankersadda के साथ बने रहें. 

IBPS PO Expected Good Attempts 2020 : जानिए कितने हो सकते हैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास? | Latest Hindi Banking jobs_6.1