Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विस्तृत...

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा- शिफ्ट -4, 19 अक्टूबर

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा- शिफ्ट -4, 19 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2019, शिफ्ट -4 19 अक्टूबर अब समाप्त हो गई है। आप 12 अक्टूबर को आयोजित IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण  प्रारंभिक परीक्षा का विश्लेषण भी देख सकते हैं। आशा है कि आप परीक्षा हॉल पर पूरी तैयारी के साथ पहुँचे होंगे और आप ने इस परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास किया होगा। अब आगामी बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को समीक्षाओं और विश्लेषण का बेसब्री से इंतजार होगा। हम आशा करते हैं कि आपके पास एक अच्छा अनुभव था और आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है और यदि ऐसा नहीं हैं तो आने वाले अवसरों में सुधार कर सकते हैं।

shift.

IBPS PO प्रीलिम्स विश्लेषण :  Overall  

IBPS PO के लिए प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी और इसमें 60 मिनट में 100 प्रश्न हल करने थे।  इसमें तीन वर्ग- रीजनिंग (35 Ques), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (35 Ques), और अंग्रेजी (30 Ques) थे (प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट) ।

Subject Good Attempt Time (in min.)
English Language 22-26 20 minutes
Reasoning Ability 27-32 20 minutes
Quantitative Aptitude 25-29 20 minutes
Total 69-73 60 minutes

प्रत्येक खंड का विश्लेषण 

  • English language
  • संख्यात्मक अभियोग्यता 
  • तार्किक क्षमता 

English Language (Easy-Moderate
)
The level of English Language was Easy-Moderate. The topic of RC was related to Astronaut. Synonym of “Shaping” was asked.
Topics No. of Questions Level
Reading Comprehension 07 Easy-Moderate
Cloze Test 06 Easy
Match the Column 04 Easy-Moderate
Error Detection 05 Easy
Phrase Replacement 05 Easy-Moderate
Single Word Fillers 03 Easy
Total 30 Easy-Moderate

संख्यात्मक अभियोग्यता (आसान से माध्यम)
संख्यात्मक अभियोग्यता का स्तर आसान से माध्यम से बीच था .  तीन तरह के DI प्रश्न पूछे गए थे :
टेबुलर  DI (3 Shopkeepers selling articles, male & female)
बार ग्राफ 
Miscellaneous DI
Topic No. Of questions Level
DI 15 Easy-Moderate
Missing Number Series 05 Moderate
Quadratic Equation 05 Easy
Arithmetic Word Problem 10 Easy-Moderate
Total 35 Easy-Moderate
तार्किक क्षमता (आसान से माध्यम))
रीज़निंग एबिलिटी का स्तर आसान से माध्यम था। 2 पजल और बैठने की व्यवस्था थी जो नीचे दी गई हैं:-

  • सर्कुलर बेस्ड पजल  (6 लोग, आयु पर आधारित)
  • दिशा निर्देश पर आधारित पजल
Topics No. of Questions Level
Puzzles and Seating Arrangement 10 Easy-Moderate
Inequality 05 Easy
Syllogism (Only a few) 05 Easy-Moderate
Substitutional Coding 05 Moderate
Blood Relation 03 Easy
Miscellaneous 07              Easy
Total 35     Easy-Moderate
आप अपनी समीक्षाओं को blogger@adda247.com पर साझा कर सकते हैं या कमेन्ट के माध्यम से आप संपर्क कर सकते हैं। 

Done With IBPS PO Prelims Exam? Fill this form to get Free study material for IBPS PO Main.

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा- शिफ्ट -4, 19 अक्टूबर | Latest Hindi Banking jobs_3.1