Latest Hindi Banking jobs   »   Weekly Current Affairs Quiz with Detailed...

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions : 02 मार्च से 10 मार्च 2020 तक

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions : 02 मार्च से 10 मार्च 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Weekly Current Affairs One Liners Quiz 02 March 10 March in Hindi  


प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अपने स्टूडेंट्स और रीडर्स के लिए Hindi bankersadda, वीकली करेंट अफेयर्स क्विज 02 मार्च से 10 मार्च 2020 तक लेकर आया है, इस क्विज़ में ऐसे most important 10 Questions शामिल किये गये हैं,  जो पिछले week के important current affairs से सम्बंधित है, जिनसे आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने की पूरी सम्भावना है. इन प्रश्नों के बाद आपको हिंदी में विस्तृत उत्तर भी दिए गये हैं. इस वीकली करेंट अफेयर्स क्विज में  United Nations Security Council, Antar Rashtriya Yog Mahotsav, National Safety Day, Paytm Insurance
Broking, Kareena Kapoor, ‘Namaste Orchha’, EPFO, International Women’s Day 2020, Bimal
Julka 
आदि से सम्बन्धित प्रश्न शामिल किये गये हैं :

Q1. मार्च 2020 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता किसके द्वारा की गई?
(a) जापान
(b) चीन
(c) भारत
(d) जर्मनी
(e) फ्रांस
Q2. अंतराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
(a ) वडोदरा, गुजरात
(b) कोच्चि, केरल
(c) सोनीपत, हरियाणा
(d) भागलपुर, बिहार
(e) ऋषिकेश, उत्तराखंड
Q3. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 6 मार्च
(b) 5 मार्च
(c) 3 मार्च
(d) 7 मार्च
(e) 4 मार्च
Q4. भारतीय डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम की सहायक कंपनी, पेटीएम बीमा ब्रोकिंग ने
किस संगठन से ब्रोकरेज लाइसेंस प्राप्त किया है
?
(a) SEBI
(b) NABARD
(c) IRDAI
(d) RBI
(e) TRAI

Q5. भारत के नए मुख्य सूचना आयुक्त (CIC) के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया
है
?
(a) नीरज कुमार गुप्ता
(b) वनजा एन सरना
(c) बिमल जुल्का
(d) दिव्य प्रकाश सिन्हा
(e) यशवर्धन कुमार सिन्हा
Q6. गूगल क्लाउड ने हाल ही में 
दिल्ली में क्लाउड रीजन विकसित करने की घोषणा की है। इससे तीन साल पहले
गूगल ने साल
2017 में ________ में इसे लॉन्च किया था।
(a) गुरुग्राम
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) मुंबई
(e) हैदराबाद
Q7. निम्नलिखित में से किस राज्य में 3 दिवसीय नमस्ते ओरछा उत्सव शुरू हुआ है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश
(e) हिमाचल प्रदेश

Q8. उस बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम बताइए, जिसने हाल में प्रसिद्ध स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA
ने अपना ब्रांड
एंबेसडर चुना है
?
(a) आलिया भट्ट
(b) कैटरीना कैफ
(c) ऐश्वर्या राय
(d) प्रियंका चोपड़ा
(e) करीना कपूर खान
Q9. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, (EPFO) ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज
दर घटाकर
_____________ कर दी है।
(a) 8.1%
(b) 8.3%
(c) 8.7%
(d) 8.5%
(e) 8.6%
Q10. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2020 का विषय क्या है?
(a) Equality for Women is Progress for All
(b) I am Generation Equality: Realizing Women’s Rights
(c) The Time is Now: Rural and urban activists transforming
women’s lives
(d) Women in the Changing World of Work: Planet 50-50 by
2030
(e) Planet 50-50 by 2030: Step It Up for Gender Equality




Answers 


S1. Ans.(b)
Sol. मार्च 2020 के लिए
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता चीन द्वारा की गयी. 

S2. Ans.(e)
Sol. अंतराष्ट्रीय योग
महोत्सव का उद्घाटन ऋषिकेश
, उत्तराखंड में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया.


S3. Ans.(e)
Sol.दुर्घटनाओं और दुर्घटनाओं को
रोकने के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय
सुरक्षा परिषद (
National Safety
Council)
की
नींव रखे जाने के दिन के स्मरण में हर साल 
4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस या
National Safety Day मनाया जाता है।

S4. Ans.(c)
Sol. भारतीय डिजिटल भुगतान
प्लेटफॉर्म पेटीएम (
Paytm)की सहायक कंपनी पेटीएम
बीमा ब्रोकिंग (
Paytm Insurance
Broking)
ने
बीमा नियामक और प्राधिकरण प्राधिकरण (
IRDAI)
से
ब्रोकरेज लाइसेंस प्राप्त कर लिया है।

S5. Ans.(c)
Sol. बिमल जुल्का को भारत के
मुख्य सूचना आयुक्त (
CIC) के रूप में नियुक्त किया
गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के रूप में
बिमल जुल्का को पद की शपथ दिलाई।

S6.Ans.(d)
Sol. Google Cloud (गूगल क्लाउड) ने हाल ही
में  दिल्ली में क्लाउड रीजन विकसित करने की
घोषणा की है। इससे तीन साल पहले गूगल ने साल 2017 में मुंबई में इसे लॉन्च किया
था।

S7. Ans.(c)
Sol. मध्य प्रदेश में 3
दिवसीय
नमस्ते ओरछाउत्सव शुरू हुआ है. यह नमस्ते
ओरछा
उत्सव (‘Namaste Orchha’ festival) राज्य के एक प्रमुख पर्यटन स्थल
ओरछा से शुरू किया गया. 


S8. Ans.(e)
Sol.ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA  ने बॉलीवुड ऐक्ट्रेस
करना कपूर कहां को अपना नया ब्रांड अम्बेसेडर चुना है.  


S9. Ans.(d)
Sol. कर्मचारी भविष्य निधि
संगठन (
EPFO) या Retirement fund body, Employees’ Provident Fund
Organization
ने चालू वित्त वर्ष (2019-20) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.5%
कर दी है।


S10. Ans.(b)
Sol. अंतर्राष्ट्रीय महिला
दिवस 2020  की थीम (
theme of International Women’s Day 2020) –  I
am Generation Equality: Realizing Women’s Rights
है. और campaign theme for International Women’s Day 2020
is #EachforEqua. 

 Read Also, 

Weekly Current Affairs Quiz with Detailed Solutions : 02 मार्च से 10 मार्च 2020 तक | Latest Hindi Banking jobs_4.1