General Awareness Capsule for RBI Assistant Mains 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक ने RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिसमें Success होने वाले स्टूडेंट्स हो मेंस में बैठने का मौका मिलेगा. प्रीलिम्स के रिजल्ट के साथ ही RBI असिस्टेंट मेंस की Exam Date भी जारी कर दी गई है. RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा का आयोजन 29 मार्च 2020 को किया जायेगा. RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा में 5 सेक्शन है जिनमें से एक सामान्य जागरूकता का सेक्शन है. यह सेक्शन 200 अंकों में से 40 अंक की महत्वपूर्ण भूमिका रखता है. इस सेक्शन के लिए 25 मिनट की समय-सीमा निर्धारित की गई है. जनरल अवेयरनेस सेक्शन की प्रिपरेशन के लिए अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि adda247 आपकी Preparation में Help करने के लिए RBI असिस्टेंट 2020 जनरल अवेयरनेस कैप्सूल प्रदान कर रहा है.
You may also like to read:
हम लगभग सभी बैंक परीक्षाओं के जनरल अवेयरनेस सेक्शन की तैयारी के लिए GA पॉवर कैप्सूल लाँच करते हैं और बैंकिंग परीक्षाओं के अधिकतम प्रश्न हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली GA पॉवर कैप्सूल से होते हैं. adda247 द्वारा लाँच की जा रही कैप्सूल में 1 अक्टूबर 2019 से 29 फरवरी 2020 तक के करेंट अफेयर्स को कवर किया गया है.
अगर आप RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा के जनरल अवेयरनेस सेक्शन में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर सेक्शन की तैयारी अच्छे से करनी होगी जिसमें हमारे द्वारा प्रदान की गई यह कैप्सूल आपके लिए Help Full होगा. RBI में अच्छा स्कोर करने के लिए सभी सेक्शन में अच्छा स्कोर जरुरी है, क्योंकि फाइनल चयन के लिए मेरिट लिस्ट इसी परीक्षा के आधार पर बनाई जाएगी.
GA पॉवर कैप्सूल में क्या-क्या कवर होता है?
- आगामी महत्वपूर्ण खेल आयोजन( Upcoming Important Sport Events)
- वर्तमान ऑफिस होल्डर्स की सूची(Current Office Holders List)
- बैंकिंग करंट अफेयर्स (Banking Current Affairs)
- अर्थव्यवस्था / वित्तीय / व्यावसायिक करंट अफेयर्स (Economy/Financial/Business Current Affairs)
- समझौता / समझौता ज्ञापन(Agreements/Memorandam of Understanding)
- नई नियुक्ति: राष्ट्रीय(New Appointments: National)
- नई नियुक्ति: अंतर्राष्ट्रीय(New Appointments: International)
- पुरस्कार और मान्यता( Awards and Recognition)
-
शिखर सम्मेलन | आयोजन | त्यौहार (राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय)(Summits |Events |Festivals)
- समाचारों में समितियाँ(Committees in News)
- राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (National Current Affairs)
- भारत में राज्यों से संबंधित करंट अफेयर्स ( Current Affairs Related to States in India)
- अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स (International Current Affairs)
- निधन (राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय) (Obituaries – National/International)
- सूची / सूचकांक हाल ही में जारी किए गए (List/Indexes Released Recently)
- महत्वपूर्ण दिन (अक्टूबर से फरवरी) (Important Days -October to February)
- पुस्तकें और लेखक (Books & Authors)
- रक्षा करंट अफेयर्स (Defence Current Affairs)
- खेल करंट अफेयर्स (Sports Current Affairs)
- विज्ञान प्रौद्योगिकी (Science & Technology)
- केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई योजनाएँ (Schemes Launched By Union and State Governments)
- विविध करंट अफेयर्स (Miscellaneous Current Affairs)
RBI Assistant Mains 2020 GA Power Capsule डाउनलोड करने के Steps
- दिए गए लिंक “Download GA Power Capsule” में क्लिक करें.
- Relevant Information के साथ फॉर्म भरें
- Submit बटन में क्लिक करें.
- Download GA Power Capsule डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा.
- GA Power Capsule की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
RBI Assistant Mains के लिए GA Power Capsule PDF डाउनलोड करें
Get Study Material for RBI Assistant Mains starting Rs. 299
Practice With:
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- RBI ASSISTANT MAINS Complete Batch English Medium Live Classes