Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC IAS 2020 : UPSC IAS...

UPSC IAS 2020 : UPSC IAS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बेस्ट प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी

UPSC IAS 2020 : UPSC IAS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बेस्ट प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


भारतीय सिविल सेवा में IAS / IPS / IFS / अन्य पदों की 796 रिक्तियों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नई प्रीलिम्स परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है, जिसे कोरोना संकट के चलते स्थगित किया  गया था. UPSC प्रीलिम्स परीक्षा की नई परीक्षा तिथि 4 अक्टूबर 2020 है  हर साल 10 लाख से भी अधिक उम्मीदवार इस  परीक्षा में बैठते हैं, जिसमें से 10 हजार स्टूडेंट्स ही मेनस्ट परीक्षा के लिए select होते हैं. इस लिए यदि आप सफल होना चाहते हैं तो आपको अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए खुद को तैयार करना  होगा. हम आपको यहाँ बताएँगे कि कैसे आप एक सही  approach के साथ अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ा सकते हैं. 


Check UPSC-Revised-Calendar-2020

UPSC प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 

Paper Nature of the Paper Duration of the Exam No of Questions Marks
Paper I: General Studies Merit Ranking Nature 2 Hours 100 200 Marks
Paper II: General Studies (CSAT) Qualifying Nature 2 Hours 80 200 Marks



Note:-

  • MCQ फॉर्मेट में प्रश्न पूछे जाएंगे
  • परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है; उम्मीदवारों को अपने उत्तर ओएमआर शीट में अंकित करना होगा
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 / 3rd अंक की नेगेटिव मार्किंग है.
  • GS Paper II (CSAT) प्रकृति में Qualifying है; इस पेपर को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को केवल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है
  • PwD-blind श्रेणी के उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर का प्रयास करने के लिए अतिरिक्त 20 मिनट दिए जाते हैं.

 

UPSC IAS 2020 Exam: Preparation Strategy for Prelims Exam

UPSC सिविल सेवा परीक्षा को देश का सबसे कठिन competitive exam माना जाता है, इसलिए अगर आप इसमें सफल होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक बेहतर स्ट्रेटेजी के साथ आगे बढ़ना होगा. आप अगर UPSC IAS प्रारंभिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उचित गाइडेंस के साथ अपनी क्षमता के अनुसार प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. जिसमें हम यहाँ मदद करेंगे.

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें :- UPSC IAS 2020 परीक्षा की तैयारी करते समय पहला चरण परीक्षा के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना हैं. UPSC के उम्मीदवारों को अपने साथ पाठ्यक्रम की एक प्रति रखनी चाहिए और इसे अपनी चेकलिस्ट के रूप में उपयोग करना चाहिए. जिससे आपको पता रहे कि आपने अभी तक किन टॉपिक्स को कवर किया है और कौन से  टॉपिक्स बचे हुए हैं. 

Check Detailed Syllabus for UPSC Civil Services Prelims Exam

Previous year Question Papers:- जो छात्र पहली बार परीक्षा दे रहे हैं, उन्हें पिछले 10 वर्षों के प्रश्न पत्रों से गुजरना  चाहिए, इससे आपको प्रश्नों के प्रकार को समझें में मदद मिलती है साथ ही आपको कहाँ फोकस करना चाहिए यह समझ आता है. UPSC प्रीलिम्स में प्रश्नों का क्या स्तर होता  है वो अप्कोक गत वर्षों के प्रश्न पत्रों से समझने में मदद मिलती है.  आपको कम महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी पता चल जाएगा.

Time Table:-UPSC एक ऐसी परीक्षा है जिसमें आप इस्तना  आसानी से सस्फलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं, इसके लिए आपको पूर्ण समर्पण के साथ नियमित रूप से प्रिपरेशन पर काम करना होगा. आपको एक टाइम टेबल बनाना चाहिए और उसका दृढ़ता के साथ पालन करना चाहिए. यूपीएससी 2020 परीक्षा में सफलता पाने के लिए Daily Routine से बंधे रहना बहुत जरुरी है. 

NCERT बुक :- कक्षा छह से बारह तक की NCERT textbooks IAS परीक्षा की तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.  basic concepts और theories को समझने में NCERT बुक्स बहुत हेल्पफुल हैं. पिछले वर्ष की परीक्षाओं में UPSC ने NCERT Books से सीधे कुछ प्रश्न पूछे हैं. यदि आप एक शुरुआती हैं, तो अपनी तैयारी की शुरुआत NCERT Books से करें.


रोजाना समाचार पत्र पढ़ें :- आपको रोजाना अखबार पढ़ने की आदत डालनी है, अगर आप IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो समाचार पत्र आपकी तैयारी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. IAS परीक्षा में पूछे गए प्रश्न करंट अफेयर्स से हैं इसलिए आपको lastet happening और Important data से अपडेट रहना होगा. दैनिक रूप से कम से कम एक समाचार पत्र का अध्ययन करना चाहिए विशेष रूप से opinion columns जो आपको वर्तमान घटनाओं पर एक दृष्टिकोण देते हैं. यदि आप दैनिक समाचार पत्र नहीं पढ़ते हैं या दैनिक समाचार का अनुसरण नहीं करते हैं, तो आप UPSC परीक्षा को पास नहीं कर सकते हैं. 

Mock Test हल करें :- नियमित आधार पर कम से कम 2-3 मॉक टेस्ट को हल करें, मॉक टेस्ट को हल करने से अनेक लाभ मिलते हैं जैसे कि negative marks को सिमिल्ट कर पाएंगे. इसके साथ ही यह समझें में मदद मिलेगी कि आपका कौन सा पक्ष मजबूत है और कौन सा पक्ष  कमजोर है. टाइम मैनेज करने में मदद मिलती है साथ ही यह आपका self-confidence बढ़ता है. 


नोट्स बनायें :- विभिन्न विषयों के संक्षिप्त नोट्स तैयार करने की आदत बनाएं, जैसा कि पाठ्यक्रम विशाल है, आपको निश्चित समय अवधि में चीजों को revise करना होगा. विषयों को revise करने में Short notes बहुत सहायक होते हैं. समाचार पत्र पढ़ते समय नोट्स तैयार करें यह आपको लंबे समय तक मदद करेगा

सकारात्मक रहें :- देश में COVID-19 महामारी के प्रकोप के दौरान, यह स्पष्ट है कि उम्मीदवार सुरक्षा को ले कर चिंतित होंगे. ऐसे समय में सकारात्मक और केंद्रित रहना आवश्यक है. उम्मीदवारों को सोशल मीडिया के अनावश्यक उपयोग से बचना चाहिए और अपनी तैयारी पर अधिक ध्यान देना चाहिए. मन शांत बनाए रखना महत्वपूर्ण है. 5-10 मिनट के meditation का अभ्यास करने से तनाव का सामना करने में भी मदद मिलती है. 

Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.

      नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:

      Frequently asked Questions

      Q1. What is UPSC Prelim’s new exam date?

      Ans:-The new exam date for the UPSC Prelims exam is 4th October 2020.

      Q2. Is there negative marking in the UPSC Prelims exam?

      Ans:- Yes, There is negative marking in the UPSC Prelims exam. There is a Negative Marking of 1/3rd marks for each incorrect answer.

      Q3. Can I crack the UPSC Exam through self- study?

      Ans:- Yes, you can crack the exam with self-study, You can get help from an online source and just have to practice mocks.

      Q4.How many vacancies are released by UPSC in the year 2020?

      Ans:- Total 796 vaccancies released by the UPSC in the year 2020.

      UPSC IAS 2020 : UPSC IAS प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बेस्ट प्रिपरेशन स्ट्रेटेजी | Latest Hindi Banking jobs_3.1

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *